Monday, January 20

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 सितम्बर :

   हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के पुत्र भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह युवाओं को लगातार भाजपा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं और इसको लेकर हुआ है प्रत्येक गांव व कॉलोनी में जाकर स्वयं युवाओं से संपर्क कर रहे हैं वह उन्हें भाजपा संगठन व भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं

इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कन्यावाला के नंबरदार जगदीश नम्बरदार अपने दर्जनों युवा साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए ,भाजपा में शामिल होने वालों में रमेश ,अनपाल,अमरपाल ,सोनू, विक्रम, विक्की ,बलिंदर, रजत बेलगढ़, सन्नी ,सुमित, राजेश, अनिल, श्यामलाल, संजय ,निशांत आदि बहुत से युवा शामिल हुए,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने सभी को भाजपा का पटका पहनाकर व उनके गले में फूलों की माला पहनकर भाजपा में स्वागत किया,

पार्टी में शामिल हुए सभी युवा वर्ग के लोगों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री कंवरपाल की सादगी ईमानदारी व मिलनसार व्यक्तित्व व हरियाणा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर आज वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को स्टार्टअप के माध्यम से बढ़ावा दे रही है, हरियाणा में मनोहर सरकार युवाओं को योग्यता व मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही हैं ,

योग्य पात्र युवा वर्ग को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भी सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान चौधरी कृष्ण लाल,प्रवीण,गगन, रमेशचंद्र राजेश, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शक्ति केन्द्र प्रमुख सचिन पोसवाल, शक्ति केन्द्र प्रमुख सतीश चौधरी, सिद्धार्थ आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।