Sunday, December 22

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूर्व एम एल ए  26/11 के वार हीरो कमांडो सुरेंद्र सिंह ने  लीला  ज्वेलर्स का शुभारंभ किया। 

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शहरवासियों को आभूषणों की सौगात देने 26/11वार हीरो  कमांडो सुरिंदर सिंह विशेष रूप से पहुंचें. 26/11  जिन्होंने सर्वप्रथम हेलीकॉप्टर से पैराशूट से सर्वप्रथम उतर कर आतंकी 3 आतंकियों को मार गिराया था कसाब को दबोचा था।  जिसे बाद में फांसी हुई थी। गौरतलब है कि फ़ौज से मेडिकल  ग्राउंड पर बाहर हुए कमांडो सुरेंद्र सिंह दो बार आप से दिल्ली के  एमएलए भी रह चुके हैं। 

इंडिया नाम को भारत में परिवर्तित करने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया का तो वैसे भी कोई मतलब नहीं है फौज में हमेशा भारत माता की जय ही कहा जाता है ।