डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04सितम्बर :
जिसमें AICC कोऑर्डिनेटर शब्बीर खान ,जिला ऑब्जर्वर, रघुवीर तेवतिया एवमं जयपाल लाली जिला पंचकूला के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा की व मंथन किया सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व महिला कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से अलग अलग सब के विचार सुने
वरुण मौलाना विधायक व ज़िला प्रभारी, ने आज की बेठक को सुचारू व व्यक्तिगत रुप से चर्चाओं का आपसी सम्पर्क व तालमेल से सुचारू रुप से आयोजन किया गया
पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी ने कहा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ज़िला अध्यक्ष को लेकर मंथन किया
विधायक प्रदीप चौधरी भी अपने हल्के के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर रहाै थे
हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले संगठन बनाने की कवायद तेज हो गई है. साल 2014 के बाद कांग्रेस ने प्रदेश में संगठन नहीं था
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि संगठन की नियुक्ति में किसी भी तरह की कोई सिफारिश या कोटा नहीं चलेगा. कोशिश की जाएगी कि सर्वेसम्मति से जिला अध्यक्ष बनाए जाएं. फिर भी अगर नेताओं की वजह से कही टकराव हुआ तो मामला हाईकमान के पास पहुंचाया जाएगा और वहां से आया आदेश सभी को मानना हो
‘मेहनती लोगों को मिलेगा मौका’
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बाबरिया का कहना है कि पर्येवेक्षकों के फीडबैक के आधार पर सीनियर नेताओं के साथ बैठकर मंथन किया जाएगा, जिसके बाद सभी की सहमति से नियुक्ति की जाएगी. मेहनती कार्यकर्त्ताओं को संगठन में जगह दी जाएगी.
‘संगठन ना होने से मिली हार’
संगठन ना होने की वजह से कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा और विधानसभा में शिकस्त खाई. इसके अलावा 2019 के भी लोकसभा और विधानसभा में उसे हार का सामना करना पड़ा. नेताओं की तरफ से हर बार कहा गया कि संगठन ना होने की वजह से
इस मौक़े पर विजय बंसल ,सुधा भरद्वाज,मनवीर गिल, प्रताप चौधरी,आर के कक्कड़,शशि शर्मा,हेमंत किगरं उपेंद्र आहलूवालिया,रवींद्र रावल,दिव्यांशु बुधीराजा,दलबीर बालमिकी,सलीम दबकोरी,संदीप सोही, गौतम परशाद,पंकज ,उषा रानी,अकशदीप चौधरी ,गुरमैल कौर, संजीव भारद्वाज, योगेन्द्र कवातरा,अजय सिगलां एस पी अरोड़ा , धनिंदर आहुलूवालिया, सोहन लाल देवी नगर,विजय धीर, अनुप सिंह,देवेंद्र शर्मा काला बि डी एस मेंबर,पूर्व पार्षद कमलेश लोहाट, डाक्टर राम प्रसाद, एस के नयर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश मान,सुषमा खन्ना,पवन कुमारी जगदीश राय ,सुनीता शर्मा,पूनम चौहान, कमलेश शर्मा,एडवोकेट अमन दत्त शर्मा ,आदर्श यादव,ओम शुक्ला,नवीन बंसल ,सुषमा खन्ना,पूनम चौहान,कमलेश लोहान,पवन जैन,रवींद्र शर्मा रिहोड,रितु कासना ,सरपंच राज कुमार सैनी,हर्ष चड्डा,संदीप जलोली,दीपांशु बंसल, विजय शर्मा,करतार सिंह अहलावादी,राज कुमार सैनी,कुलवंत गिल,रितेश कक्कड़,राहुल खडग मगोली