नूंह पलवल में धारा 144 लागू , प्रदेश में अलर्ट इंटरनेट बंद, शाम तक एंट्री बंद , ब्रजमंडल यात्रा में 11 सन्तों को शामिल होने का फरमान
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 अगस्त :
क्या हम भारत में ही रहते हैं अगर हिंदुओं का भारत में यह हाल है तो यह वाकई गहरी चिंता का विषय है इसीलिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की पुरजोर मांग समय-समय पर लगभग सभी संत समाज ,साधु धर्माधिशों द्वारा की जाती है चाहे वह विश्व हिंदू परिषद हो हरिद्वार के अखाड़े हो या फिर श्री हिंदू तख़्त या सभी सनातनी संगठन।
प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में श्री हिंदू तख़्त पूरे राष्ट्र में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन का आगाज बहुत जल्द करेगी और हिंदुओं को अपने राष्ट्र में अल्पसंख्यकों की तरह नहीं बल्कि बहुसंख्यकों की तरह सिर उठाकर चलने की आजादी दिलवाएगा ।
प्रवीण कुमार का कहना है कि गत कुछ महीनो में हरियाणा पंजाब दिल्ली तेलंगाना हिमाचल सभी जगह से संत समाज श्री हिंदू तख़्त के बैनर तले सनातन धर्म की संवर्धन व संरक्षण के लिए एक जुट हो रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सबके सामने होंगे