Tuesday, March 11

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–18 अगस्त :

चंडीगढ़-चंडीगढ़ सीनियर स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियन  का आयोजन अजीत करम सिंह इंटरनेशन पब्लिक स्कूल मे हुआ। जिसमे लड़को में प्रभाकर,राम राज,अभिषेक,मास्टर सरबजीत जी ने अपने क्लब के लिए गोल्ड मैडल हासिल किया तथा लडकियो मे मिताली ने गोल्ड मैडल हासिल किया। और यह सभी टोकी ताइक्वांडो क्लब के स्टूडेंट है व उनके कोच मास्टर सरबजीत सिंह (इंटरनैशनल रेफरी) ने उन्हें ताइक्वांडो ट्रेनिंग दी तथा रूपिंदर कौर(NIS कोच) और अजय चौहान (एक्शन डायरेक्टर) ने भी इन्हें हर मुसीबत में गाइड व सपोर्ट किया। अब सभी सिलेक्टेड खिलाड़ी नेशनल खेलने असम जायेगे।