रसोई व यार्ड के कचरे से ऑर्गनिक खाद बनाने की कार्यशाला आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 18 अगस्त :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चण्डीगढ़ की पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण जागरूकता सोसायटी धारिणी ने एनजीओ ऑर्गेनिक शेयरिंग फॉउंडेशन के सहयोग से एक गो-ग्रीन कार्यशाला का आयोजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन और ऑर्गेनिक शेयरिंग फॉउंडेशन एनजीओ के संस्थापक राहुल महाजन ने फैकल्टी और छात्रों के साथ कॉलेज परिसर में फलदार पेड़ों के पौधे लगाए।

प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं बहुत उपयोगी होती हैं क्योंकि वे कार्रवाई घटक पर जोर देती हैं और छात्रों में पर्यावरण के अनुकूल अभ्यास को विकसित करने में मदद करती हैं। वृक्षारोपण अभियान के बाद राहुल महाजन द्वारा ऑर्गनिक खाद बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने रसोई के कचरे के साथ-साथ यार्ड कचरे को खाद बनाने के आसान और बहुत व्यावहारिक तरीकों का प्रदर्शन किया। पेड़ों का दीमक उपचार भी जैविक साझाकरण और इसके प्रतिनिधियों द्वारा किया गया था। एनजीओ ने यह सेवा मुफ्त में प्रदान की जो पेड़ों के विकास में सहायता करेगी। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर ने किया।

इससे पहले कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने “अर्थशास्त्र और प्रबंधन में उच्च शिक्षा और कैरियर के अवसर” विषय पर एक जागरूकता वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन मुख्य अतिथि थीं। अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. सुजाता ने भाषण दिया। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने विभाग के मेधावी विद्यार्थियों को  बधाई दी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. सुदर्शन ने छात्रों  को उनकी क्षमता का एहसास करने और सभी अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन सुश्री वंदना, विभागाध्यक्ष और डॉ मनीषा गौड़, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया था।

रिलायंस-एमईटी ने किया 61 सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18अगस्त :

: मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप (एमईटी) तथा रिलायंस फांउण्डेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सेक्टर 5, दादरी तोए में 15 अगस्त को झज्जर जिले में 105 फीट का सबसे ऊंचा तिरंगा शान से फहराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नल रोमेल राज्याण, सुरक्षा प्रमुख, एमईटी ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी को इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े गर्व के साथ मनाना चाहिए।

कर्नल रोमेल राज्याण ने 18 गाँवों के 61 सेवानिवृत सैनिकों को तिरंगे की पगड़ी पहनाकर एवं शाल भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित खेड़ीगांव के सेवानिवृत सूबेदार राजकरण यादव ने 1971 के लड़ाई के अनुभवों को सभी के साथ सा़झा किया तथा कहा कि रिलायंस द्वारा किये जा रहे सम्मान के प्रति हम उनका आभार व्यक्त करते है। इस अवसर पर सूबेदार सुरेन्द्रर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष इंडियन वेटरन  ऑर्गेनाइज़ेशन एचआर ने सेवानिवृत सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम देश के सच्चे सपूत है जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। बाढ़सा गांव से उपस्थित सेवानिवृत सैनिक राजेन्द्रर सिंह जिला पार्षद ने रिलायंस के कार्यो की सराहना की और सैनिकों के सम्मान को बड़े गर्व का विषय बताया और रिलायंस का आभार व्यक्त किया। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजकीय स्कूल पेलपा, मुड़ाखेड़ा, खेड्डीजट्ट, बादली, दादरी तोए तथा याकूबपुर के विद्यार्थियों, एमईटी सुरक्षाकर्मियों तथा रिलायंस परिवार के सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर रिलायंस की ओर से सोमबीर सुखाला, अरविन्द कुमार, लोकेश कापसे नीलम सिंह, मनीष राघव, शिवकुमार सिंह, बिरेन्द्रर सिंह, सत्यवान, दीपक, राजीव, संजय गुलाटी, राजकुमार, अक्षय, शिव कुमार सिंह, बिरेन्द्रर सिंह, कर्मबीर खटाना तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक :  डॉक्टर मुकेश अग्रवाल          

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 अगस्त :

समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता  व्यक्ति के प्राणों को बचाने में सहायक होती है । भारतीय रेड क्रॉस  समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस भारत हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने  सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत), हरियाणा राज्य केंद्र द्वारा 16 से 18  अगस्त 2023 तक श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लक्ष्मी भवन धरमशाला पंचकूला में में आयोजित किए गए तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या  रिफ्रेशर  प्रशिक्षण शिविर के  समापन समारोह के अवसर पर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रकट किए lइससे पूर्व डॉ मुकेश अग्रवाल काकार्यक्रम में पहुंचने पर प्रतिभगियों द्धारा  स्वागत किया गया l

        डॉ अग्रवाल ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनांट, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एवं पुष्प अर्पित किए  lप्रतिभागियों की ओर से सम्मान स्वरूप मुख्य अतिथि को पगडी पहनाई गईं l 

उन्होंने  बताया कि सैंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन का गठन 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के परिणाम स्वरूप हुआ तथा  18 जुलाई 1870 में इंग्लैंड में सेंट जॉन के आर्डर तथा 1864 में जिनेवा कन्वेंशन को मध्य नजर रखते हुए  हुआ l जिससे उद्योगों मे  काम कर रहे मजदूरों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिए जाने लगा l  सेंट  जॉन एंबुलेंस एक मानवतावादी स्वैच्छिक संस्था है जो बीमार तथा घायलों की युद्ध, शांति या दोनों समय में सेवा करती है l यह लोगों  के बीच राष्ट्रीयता, संप्रदाय, जाति,रंग अथवा स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करती l

    भारत में सेंट जॉन एंबुलेंस की स्थापना 1912 में हुई l 1920 में भारतीय रेड क्रॉस एक्ट बनने के बाद  1934 में यह संस्था रेड क्रॉस के साथ सम्बद  हो गई और रैड क्रॉस  के सहयोगी संस्था के रूप में काम करने लगी l वर्ष 1971 से हरियाणा में यह संस्था काम कर रही है l डॉ मुकेश अग्रवाल ने प्रतिभागियों को अवगत कराया कि हरियाणा रेड क्रॉस द्वारा 25 जुलाई 2023 से सीपीआर मोबाइल बैंक हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण कर रही है इस मोबाइल वैन में एलईडी के माध्यम से लोगों को लघु फिल्म दिखाई जा रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति यदि दिल का दौरा पड़ने पर मूर्छित हो जाता है तो उसे व्यक्ति को सीपीआर देकर किस प्रकार बचाया जा सकता है 9 सितंबर 2023 को विश्व प्राथमिक सहायता दिवस मनाया जाता है जो कि इस बार करनाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा और इसी दिन सीपीआर मोबाइल वन हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण करके करनाल में समापन होगा डॉ मुकेश अग्रवाल ने प्राथमिक सहायता वह ग्रह प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने वाले स्वयंसेवी प्रवक्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा भी की जिसका सभी प्रवक्ताओं ने धन्यवाद प्रकट किया

       उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि शिविर के दौरान प्राथमिक सहायता एवम गृह परिचर्या  का ज्ञान प्राप्त करके  अपने-अपने जिलों में जाकर अन्य लोगों को भी इन विषयों में प्रशिक्षित करेंताकि बहुमूल्य जीवनों को बचाया जा सके l उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दें l  शिविर निदेशक संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि को कैंप की गतिविधियों के बारे में बताया कि प्रतिदिन प्रातः काल सत्र ध्वजारोहण एवं योगा से शुरू होता है l प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिल्ली से आए मास्टर ट्रेनर अनूप अवस्थी  द्वारा तथा गृह परिचर्या का प्रशिक्षण जम्मू से आई सुषमा कुमारी द्वारा  प्रदान किया गया एवं प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया  गया l

उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा प्रदेश के  जिलों  से आए हुए कुल  प्रतिभागियों द्वारा इस शिविर में  ज्ञान वर्जित किया गया lशिविर निदेशक ने यह भी बताया कि इस कैंप को सफल बनाने में उनकी टीम का पूर्ण सहयोग है  जिनके प्रयासों के बिना शिविर की सफलता की कल्पना नहीं  की जा सकती l कार्यक्रम के अंत में शिविर निदेशक द्वारा प्रतिभागियों की ओर से मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह प्रदान किया गया l मंच का सफल संचालन श्री राकेश कुमार प्राथमिक सहायता प्रवक्ता करनाल द्वारा किया गया l 

इस अवसर पर सविता अग्रवाल सचिव , ज़िला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला ,सेंट जॉन हरियाणा  राज्य मुख्यालय से राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक श्री रमेश चौधरी, सहायक श्री चंद्र मोहन, श्रीमती लवली, रंजीत कुमार उपस्थित रहेl

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पहल के तहत फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने टीबी रोगियों को वितरित की न्यूट्रिशन किट

अस्पताल ने इस पहल के तहत पंजाब के चार जिलों को गोद लिया है, जिनमें मोहाली, नवांशहर, रूपनगर और होशियारपुर शामिल हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 18 अगस्त :

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने आज यहां सिविल हॉस्पिटल, फेज 6, मोहाली में तपेदिक (टीबी) से पीड़ित रोगियों को न्यूट्रिशन किट वितरित किए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पहल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ आगे के विचार-विमर्श के अनुसार, फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध किया है और मोहाली, नवांशहर, रूपनगर और होशियारपुर से टीबी रोगियों को गोद लेगा। इस कार्यक्रम का संचालन दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन, ममता-हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा किया गया था।

मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, आशीष भाटिया, बिजनेस हेड-पंजाब, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली; और डॉ. विक्रमजीत सिंह धालीवाल, मेडिकल डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने लाभार्थियों को किट वितरित कीं।

फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए, मोहाली की डीसी आशिका जैन ने कहा, “मैं इस परियोजना में भाग लेने के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली की आभारी हूं और पंजाब सरकार टीबी रोगियों को हर संभव तरीके से मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीमारी को खत्म करने और इसके आसपास मौजूद सामाजिक कलंक को कम करने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे। इसे मरीज़ों को गोद लेने और समुदाय से समर्थन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर बोलते हुए, आशीष भाटिया ने कहा, “इस कदम से टीबी से पीड़ित रोगियों को लाभ होगा और उन्हें बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक न्यूट्रिशन प्रदान किया जाएगा। हेल्थ इम्यून सिस्टम के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार आवश्यक है और यह किसी व्यक्ति की रिकवरी को गति दे सकता है। फोर्टिस हेल्थकेयर टीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड राज्यों में साझेदारी कर रहा है।”

मोहाली के सिविल सर्जन डॉ. महेश आहूजा ने कहा, “यह फोर्टिस अस्पताल, मोहाली द्वारा की गई एक महान पहल है। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, टीबी रोगियों को छह महीने की अवधि के लिए न्यूट्रिशन संबंधी सहायता प्रदान की जाएगी। संतुलित आहार बीमारी से लड़ने में काफी मदद करता है।”

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने टीबी रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र (सरकारी पोर्टल) पर खुद को पंजीकृत किया है और आठ राज्यों के रोगियों को गोद लिया है।

योजना के तहत, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली और एगिलस डायग्नोस्टिक ने पंजाब के चार जिलों को गोद लिया है, जिनमें मोहाली, नवांशहर, रूपनगर और होशियारपुर शामिल हैं, जहां फोर्टिस टीबी से पीड़ित रोगियों को न्यूट्रिशन किट वितरित करेगा।

सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी-जेजेपी, विधानसभा में देना होगा घोटालों पर जवाब- हुड्डा

  • सीईटी, बाढ़, मुआवजा, कानून व्यवस्था, नूंह हिंसा व कलर्कों के वेतन का मुद्दा विधानसभा से उठाएगी कांग्रेस- हुड्डा
  • गरीबों की आवास योजनाओं पर अंकुश लगा रही है बीजेपी-जेजेपी : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। शराब, रजिस्ट्री, भर्ती, सीईटी, अमृत योजना, सफाई ठेकों समेत अनगिनत घोटालों के बाद अब आयुष्मान योजना का घोटाला सामने आया है। इस घोटाले का खुलासा खुद कैग की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हरियाणा में इस योजना के तहत मृत लोगों का इलाज किया गया। अब सरकार का कहना है कि 3 लाख प्रतिवर्ष से कम आय वाले 38 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। हरियाणा में कुल 55 लाख परिवार हैं। यानी उनमें से 70% परिवार की आय 3 लाख सालाना से कम है। इसका मतलब हुआ कि प्रदेश की 70% आबादी की प्रति व्यक्ति आय ₹60000 से भी कम है। यानी 2014 से पहले पूरे देश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में नंबर रहे हरियाणा को बीजेपी-जेजेपी ने बीमारू राज्यों की कगार पर पहुंचा दिया है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी लगातार गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं पर अंकुश लगा रही है। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 405 करोड़ रुपए प्रदेश की गठबंधन सरकार खर्च ही नहीं कर पाई। 1,30,879 मकान की ग्रांट को सरकार ने सरेंडर कर दिया। वहीं बीएलसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा 47,116 मकान के लिए जो फंड जारी किया गया था, उसमें से सिर्फ 4459 मकान ही बनकर तैयार हो पाए हैं। केंद्र की योजनाओं को सिरे चढ़ाना तो दूर मौजूदा सरकार ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान शुरू हुई आवास योजनाओं को भी बंद कर दिया। कांग्रेस ने गरीब परिवारों के लिए सौ-सौ गज के प्लॉट आवंटन और मकान बनाने की योजना शुरू की थी, जिसे बीजेपी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया था। इतना ही गरीब परिवारों को मिलने वाले मकानों के रेट में भी मौजूदा सरकार ने 20% तक की बढ़ोतरी कर दी।

हुड्डा ने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिए हैं। साथ ही बेरोजगारी व सीईटी पर्चे में धांधलियां, सरस्वती नदी की खुदाई करने बारे, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति, प्रोपर्टी आईडी की धांधली, दलितों पर बढ़ते अत्याचार, बाजरे की फसल में नुकसान, बाढ़ का मुआवजा, सहकारी श्रण व खाद्य बिक्री, आयुष्मान योजना की धांधलियों, किसान बीमा की धांधलियों और शामलात व जूमला मालकान आदि जमीन को पंचायतों के नाम करने के मुद्दों पर चर्चा के लिए भी कांग्रेस विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं।

संतपुरा गुरुद्वारा साहिब में 21,22 व 23 अगस्त को सालाना समागम आयोजित किया जाएगा : संत जगमोहन सिंह


डेरा संतपुरा गुरुद्वारा साहिब यमुनानगर में सालाना समागम और कीर्तन दरबार होगा आयोजित : संत जगमोहन सिंह             

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अगस्त :

सेवा पंथी डेरा संतपुरा गुरुद्वारा साहिब यमुनानगर मॉडल टाउन में महापुरुषों का सालाना बरसी समागम का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी इस बरसी समागम में देश विदेशों से संगत सम्मिलित होने जा रही हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए सेवा पंथी डेरा संतपुरा गुरुद्वारा साहिब के संत जगमोहन सिंह जी ने बताया कि सचखंड निवासी ब्रह्मज्ञानी पंडित निश्चल सिंह जी महाराज की 45 वीं तथा सचखंड निवासी ब्रह्मज्ञानी संत त्रिलोचन सिंह जी की 33 वीं बरसी के अवसर पर सालाना समागम आयोजित होने जा रहा है। गौरतलब है कि इस सालाना समागम में देश के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।

सालाना बरसी समागम कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संतपुरा गुरुद्वारा साहिब के संत जगमोहन सिंह जी ने बताया कि 21,22 एवं 23 अगस्त को यह समागम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समागम से पूर्व 18 अगस्त दिन शुक्रवार रात्रि 9 बजे से मौन व्रत पाठ प्रारंभ किया जाएगा जिसका समापन्न 21 अगस्त सुबह 9 बजे किया जाएगा।

सालाना बरसी समागम में देश के सुप्रसिद्ध 20 से अधिक रागी जत्थों द्वारा गुरबाणी व कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त से ही 51 अखंड पाठ भी रखे जाएंगे। 23 अगस्त को समागम के समापन अवसर पर गुरु का अटूट विशाल लंगर बरताया जाएगा। संत जगमोहन सिंह जी ने कहा कि बरसी समागम में लाखों की सँख्या श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे। संतपुरा गुरुद्वारा साहिब के संत जगमोहन सिंह जी ने बताया कि 23 अगस्त की सुबह 10 बजे से अमृत भी छकाया जाएगा जिसमें इच्छुक श्रद्धालु अमृत छक कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर सकते हैं।

संत जगमोहन सिंह जी ने संपूर्ण श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सालाना बरसी समागम में बढ़-चढ़कर भाग ले और महापुरुषों का आशीर्वाद एवं गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।

क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित। 

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 18 अगस्त : 

नैशनल कराटे फेडरेशन की तरफ से नॉर्थ जोन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली मे 12 अगस्त को किया गया। जिसमें समुराई मार्शल आर्ट एकेडमी कालका और विवेकानन्द मिलेनियम स्कूल एचएमटी के छात्र संभव पवार कालका परेड स्ट्रीट ने कुमेटी मे गोल्ड और जूडो मे सिल्वर मेडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देने जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा, पार्षद व यूएलबी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मयंक लांबा, कार्यालय सचिव, गुरबचन पुंज कोटिया, हेमराज चौधरी, सुनील काका जट्टवाला कालका पहुंचे। साथ ही आदित्य गोयल को भी कराटे में उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। दमदमा ने कहा कि क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी नई पीढ़ी में ऊर्जा का संचार करते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर पुष्कर पंवार अशोक गोयल जॉनी, गायक रमेश कुमार थेवा, खुशहाल ठाकुर कोच सहित अन्य साथी उपस्थित थे।

राशिफल, 18 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

18 अगस्त 2023 :

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 : अगस्त 2023

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

18 : अगस्त 2023

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 : अगस्त 2023

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 : अगस्त 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 : अगस्त 2023

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 : अगस्त 2023

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 : अगस्त 2023

ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 : अगस्त 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 : अगस्त 2023

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 : अगस्त 2023

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 : अगस्त 2023

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 18 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 18 अगस्त 2023 :

Shukra Vakri : 4 दिवसांनंतर 7 राशींचे 'अच्छे दिन' ! शुक्र वक्रीमुळे बँक  बॅलन्समध्ये भरभराट | shukra vakri 2023 in kark Venus go retrograde 7 zodiac  signs there will be rain of torn notes
वक्री शुक्र पूर्व मे उदय है

नोटः वक्री शुक्र पूर्व मे उदय है। शुक्र 18 अगस्त 2023 को 7:12 कर्क रांची में उदयपुर वैदिक ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुख, कला, सौंदर्य, आदि पर शासन करने वाले के रूप में जाना जाता है। शुक्र ग्रह को वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व प्राप्त है। शुक्र उदय की अवधि लगभग 23 दिन है। शुक्र ग्रह के मजबूत प्रभाव या स्थिति के कारण व्यक्ति को भौतिक सुख विलासिता प्रसिद्ध आदि मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (शुद्ध द्वितीय), 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रिकालः 08.02 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि काल 10.57 तक है, 

योगः शिव रात्रि काल 08.27 तक, 

करणः बालव,

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः िंसंह, 

 राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.56, सूर्यास्तः 06.54 बजे।