Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17अगस्त :

विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने सर्व हिंदू समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिंदुओं में एकता का होना बहुत जरूरी है। अगर हिंदू अपना विकास और सुरक्षा चाहते हैं तो एक होना बहुत  जरूरी है। इसके साथ देश का भविष्य उज्ज्वल होगा l उन्होंने सर्व हिंदू समाज से संगठन से जुड़ने का आह्वान भी किया और कहा कि एकजुटता ही सबसे बड़ी शक्ति है।

विहिप विभाग मंत्री ने संगठन की जानकारी देते हुए बताया कि विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी संगठन के रूप में लगातार बढ़ रहा है। यहां तक कि दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन बड़ा आकार ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद की उपस्थिति भारत के बाहर 29 देशों तक फैल गई है,देश समाज की हर तरह की आपदा व संकटों में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता अपना समय,श्रम,धन  और जरूरत पड़ने पर जीवन भी बलिदान करने से पीछे नहीं हटते l चाहे करोना काल हो या इस मानसून में आई बाढ़, कई जिलों में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता बाढ़  प्रभावितों की सेवा कार्यों में लगे रहे l

हम हिंदू हमेशा विश्व के कल्याण की बात करते है पर समाज में विधर्मियों द्वारा व्यवस्था एवं माहौल खराब करने के लिए घृणित घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है, चाहे नुह(मेवात) में हिंदू तीर्थ यात्रियों पर हिंसक हमले की आतंकी घटना, चंडी मंदिर में शिव भगत की कावड़ खंडित  करना,  बरवाला में सिर कलम करने की धमकी देना,लव जिहाद,जबरन मतांतरण,हिंदू बालिकाओं से छेड़छाड़, मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंदुओं को परेशान करने के मामले, जिहादियों के डर से हिंदू परिवारों  द्वारा पलायन करना, इस प्रकार के और भी कई उदाहरण हैं और ऐसी घटनाओं को देखते हुए समाज-जागरण भी हुआ है और लोग विश्व हिंदू परिषद से जुड़ रहे हैं l

संगठन के विस्तार पर बात रखते हुए विभाग मंत्री ने कहा कि प्रत्येक इकाई में संगठन की समिति, प्रत्येक समिति का सत्संग एवं सेवा केंद्र से समाज में एक नया जागरण होगा। समाज के जागरण से ही सामाजिक कुरीतियां दूर हो सकती हैं। उन्होंने कहा, संगठन के विस्तार से ही समाज में परिवर्तन संभव है। हिंदू के विरोध में कोई बोलने का साहस नहीं करें, इसके लिए सशक्त संगठन खड़ा करना भी विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य है।भारतवर्ष को परमवैभवशाली एवं विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठापित करने के लिए हिंदुत्व जागरण एवं हिंदुत्व चिंतन आवश्यक है।

विभाग मंत्री ने कहा कि हिंदू हितों और धर्म की बात आएगी तो विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता रक्षा और संघर्ष के लिए हमेशा तत्पर है, इसके साथ सर्व  हिंदू समाज का आवाहन किया कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं और ज्यादा संख्या में विहिप  से जुड़कर बल दो,साथ  दो,समर्थन दो, इसके अतिरिक्त जल्द ही विश्व हिंदू परिषद पंचकुला जिला के कार्यकर्ता जिनमे प्रमुख रूप से श्रीनिवास दिक्षित जिला अध्यक्ष, स्वामी विश्वामित्र आनंद संरक्षक, केपी सिंह जिला संपर्क प्रमुख,प्रदीप राणा जिला मंत्री, सुरेश सेठी उपाध्यक्ष, जय भगवान वर्मा कोषाध्यक्ष, प्रदीप नवानी जिला सहसंयोजक, सौरभ भूटानी नगर मंत्री, सतीश चावला सेवा प्रमुख, देवेंद्र कौर प्रांत   मातृशक्ति, नरेश धीमान  जिला उपाध्यक्ष, संजय जिला उपाध्यक्ष  बजरंग दल, प्रेमपाल    मौर्य समरसता प्रमुख,  ज्योति स्वरूप आदि सभी  कार्यकर्ताओं की भागीदारी एवं सहयोग से