Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अगस्त :

अधिक जानकारी देते हुए विभाग मंत्री शैलेश  शर्मा ने बताया कि हरियाणा प्रांत  विहिप  के निर्देश अनुसार आज पंचकूला जिला में कई स्थानों पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ  किया गया व मेवात धार्मिक यात्रा  के दौरान हिंदू तीर्थ यात्रियों पर हुए सुनियोजित बर्बरता पूर्ण  हिंसक हमलें के विषय को समाज के बीच में रखा गया l

पंचकूला, सेक्टर 26 में  जिला संपर्क प्रमुख के पी सिंह जी के निवास स्थान पर, विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेठी, समरसता प्रमुख प्रेमपाल मौर्य की उपस्थिति में माताओं बहनों व सामाजिक लोगों  द्वारा पाठ किया गया l
बरवाला एवं रायपुर रानी में जिला मंत्री प्रदीप राणा, सुरेंद्र वर्मा प्खंड अध्यक्ष एवं   विहिप और बजरंग दल के साथियों द्वारा पाठ किया गया

कालका में नरेश धीमान जिला उपाध्यक्ष, सहसंयोजक बजरंग दल  संजय लोहट एवं  विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पाठ किया गया l

पिंजौर में जिला सहसंयोजक प्रदीप नवानीं, सचिन चंद, ऋषभ रघुवंशी, राहुल मल्होत्रा, सुमित शर्मा, शब्द चंद आयुष,अभिषेक सोनकर,मुकुल,केशु, जतिन  आदि बजरंग दल एवं विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा पाठ किया l