Wednesday, January 22

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 अगस्त :

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर ने कई गाँव मे जनसंपर्क किया। इसी कड़ी में अमादल पुर , सुघ ,कनालसी , लापरा आदि गाँव मे जनसम्पर्क करके काँग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया । उन्होंने सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और आपसी प्रेम व भाईचारे का सन्देश जन जन तक पहुंचाने की अपील की और राहुल गाँधी जी की प्यार और भाईचारे से ही देश तरक्की कर सकता है। लोगों का रुझान पूरी तरह से काँग्रेस पार्टी की तरफ है और आज भी लोग काँग्रेस पार्टी व कुमारी सैलजा के कार्यों को याद करके उनकी सराहना करते हैं। जनता में एक बात को लेकर काँग्रेस पार्टी की तरफ जुड़ाव मजबूती से बढ़ा है कांग्रेस पार्टी के समय भाईचारा और और सभी बिरादरियों को सम्मान मिलता था जिससे अमन और शान्ति के रास्ते पर चलते हुए एकजुट होकर देश ने खूब तरक्की की । लोगों का कहना था कुमारी सैलजा को 36 बिरादरी के लोगों का समर्थन प्राप्त है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मालिककार्जुन खड़गे जी व राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गाँधी जी व राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री बहन कुमारी सैलजा जी सभी वर्गों की आवाज समय समय पर उठाकर सरकार से जनता की भलाई के लिए जवाब माँगते हैं।इस मौके पर राजकुमार काम्बोज पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष , मोहम्मद इस्लाम पूर्व सरपंच , अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद ,डॉ सतपाल , दीप , विक्रम काम्बोज , विक्रम  राठी , करण छाबड़ा , अंग्रेज गाबा , आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता , हनीफ़ लापरा , अब्बल हसन लापरा , रफी लापरा , जगदेव,याकूब लापरा, इरफान,अभी वालिया ,सुनील राणा , नौशाद , रवि , डॉ कुलदीप , सतनाम सन्धु आदि मौजूद रहे।