Sunday, December 22

*नाबालिक से दुष्कर्म, विडियो बनाकर वायरल की धमकी लाखो की रुपये अवैध वसूली में आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के महिला विरुद्व अपराधो पर तुरन्त सख्त कार्रवाई हुए थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व नाबालिक से दुष्कर्म करके विडियो बनाकर वायरल करनें की धमकी देकर लाखो की ठगी के मामले में आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान भास्कर पुत्र विमल कुमार वासी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दुकान चलाता है जो हर रोज की जो भी पैसा आता था वह घर पर रख देता था जिसनें देखा कि घर से पैसा कम हो रहा है जिसके द्वारा घर से पुछताछ करनें पर उसकी लडकी नें बताया कि उसकी मुलाकात इंस्टग्राम पर एक हिमाशु नामक व्यक्ति के साथ हुई थी जो व्यक्ति स्कूल जाती के आगे पीछे चक्कर लगाता था जिसनें कहा कि उसे उससे कुछ जरुरी बात करनी है और मै जन्मदिन की पार्टी के बहानें से लडकी को होटल में बुलाकर उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे नाबालिक बेहोश हो गई जिस व्यक्ति नें उसके साथ गल्त काम कर दिया जब नाबालिक होश में आई तो उसनें कहा तुने मेरे साथ यह क्यो किया जिस पर आरोपी नें कहा कि उसनें उसकी नग्न विडियो बना ली है अगर किसी को बताया या शिकायत की तो तेरी फोटो वायरल कर दुंगा जिस पर व्यकित नें उससे 1 लाख रुपये की डिमांड की जिस पर नाबालिक नें बदनामी के डर से घर से 1 लाख रुपये उठाकर उसको दे दिए ये उसके बाद आरोपी हिमाशु नें कहा कि उसकी नग्न अवस्था की फोटो उसके दोस्तो नें देख ली है अब यह तेरे को बदनाम करेंगें जिस बारे तीनो लडको नें पीडिता नाबाकिल के साथ छेडखानी की और एक दिन उसके दोस्त उपरोक्त भास्कर नें दो लाख रुपये डिमांड की और कहा कि अगर नही दिए तो तुझे तेरी अश्लीळ फोटो दिखाकर तुझे बदनाम कर दुंगा उसके बाद उसनें दो लाख रुपये घर बदनामी के डर उपरोकत आरोपी भास्कर को दे दिए उसके बाद जब पीडिता टयूशन जा रही थी तभी रास्ते में उसनें अन्य दोस्त दिव्यांस नें कहा कि तेरी अश्लील फोटो मेरे पास भी है तुने हिमाशु व भास्कर को पैसे दिए है मुझे भी 1.5 लाख रुपये नही तो तुझे बदनाम कर दुंगा । जिससे पीडिता इनकी ब्लैकमेलिंग से तंग गई थी जिससे वह घर पर डर व सहमी रहनें लगी उसके बाद उसके अन्य दोस्त शिवम नें भी मै भी तेरी फोटो वायरल कर दुंगा जिस पर लडकी नें उसका विरोध किया तो उसनें धमकी दी कि वह तुझे व तेरे भाई को ऐसी जगह पर मारेंगे किसी को पता भी नही लगेगा जिससे पीडिता नें डर के मारें 2 लाख रुपये उठाकर अन्य दोस्त शिवम को दे दिए । जिस बारे थाना कालका में भारतीय दंड सहिता 328/506/120बी/34/384 व 12 पोक्शो व 04 पोक्शो के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी भास्कर को कल दिनांक 10.08.2023 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके । 

अंतरराज्यीय शराब तस्करी में 1 काबू, अग्रेजी व देसी शराब की 435 पेटी बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें जिला में अवैध शराब का धंधा करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अंतरराज्यीय शराब तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साजिद हुसैन पुत्र शेख मुख्तायर उम्र 57 साल वासी हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नागर भाटिया जयपुर राजस्थान के रुप में हुई । जिस आरोपी के पास से कुल 435 अग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गई ।

जानकारी के मुताबिक कल 10.08.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पीएसआई अकिंत कुमार व उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 26/27 की तरफ मौजूद थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कैंटर चण्डीगढ से गुजरात बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करता है जो आज भी चण्डीगढ से शराब लेनें के लिए गया हुआ है जिस पर सूचना प्राप्त होते हुए पुलिस क्राईम ब्रांच की टीम नें सेक्टर 26/27 के कट पर नाकांबदी व चेकिंग शुरु कर दी । तभी कुछ समय बाद एक कैंटर तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया पीएसआई अकिंत नें बैरिगेट लगाकर रोकनें का इशारा किया तभी ट्रक चालक ट्रक रोककर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस ट्रक चालक को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया और मौका पर मौजूद आबकारी इन्सपेक्टर अरविंद शर्मा नें ट्रक चालक से समान बारे पुछा जिसनें बताया कि इसमें रिलांयस का समान है जो आबकारी इन्सपेक्टर नें ट्रक को चेक किया तो उसके अंदर अवैध शराब की अलग अलग ब्रांड 196 पेटी राजधानी विस्की, 95 पेटी जुबली स्पेशल, 144 पेटी हिम्मत संतरा कुल 435 पेटिया जिनमे 291 पेटी अंग्रेजी शराब व 144 पेटी देसी शराब तथा अन्य अग्रेजी शराब के पव्वो की पेटी जो कुल 435 पेटिया बरामद की गई जिनमें 291 पेटी अग्रेजी शराब व 144 पेटिया देसी शराब की बरामद की गई । मौका पर पुलिस नें शराब इत्यादि को सप्लाई करनें हेतु लाईसेंस पुछा गया जो कोई लाईंसस पेश ना कर सका और पुलिस को नकली टेक्स के कागजात पेश करनें पर आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 420 व हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आरोपी को आज पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा डिटेक्टिव स्टाफ नें कल दिनांक 10.08.2023 को अन्य आरोपी 248 क्वार्टर देसी शराब की पेटिया सहित आरोपी इरफान पुत्र रासिद अहमद वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

शराब पीकर पब्लिक प्लेस पर हंगामा करते हुए 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब पीनें, शराब पीकर हगामां करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 10.08.2023 को थाना प्रभारी मनसा देवी सुशील कुमार के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हगांमा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान पुर्णा तंमग पुत्र दल बहादूर वासी जिला पोखडा नेपाल, गौरव मैहरा पुत्र तेग बहादूर वासी गाँव दंग जिला लुमबिनी नेपाल तथा राम थापा पुत्र रोहित थापा वासी गांव पलपा जिला लुमबिनी नेपाल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.08.2023 को थाना मन्सा देवी की टीम गस्त पडताल करते हुए सकेतडी की तरफ मौजूद थी तभी गुरुद्वारा के पास तीन व्यक्ति शराब पीकर नशे में सरे आम सडक पर आपस में हगांमा कर रहे ते जिस से आमजन की शांति भंग हो रही थी पुलिस नें मौका पर पहुंचकर तीनो व्यक्तियों को काबू करके पुछताछ की गई और तीनो आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में भारतीय दंड सहिता की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

बॉर के बाहर हवाई फायर व मैनेजर को धमकी देने के मामलें बंबीहा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, 6 दिन के पुलिस रिमाडं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नें एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम सदस्य एएसआई रविकुमार नें दा एस्केप बॉर सेक्टर 5 के बाहर हवाई फायर व धमकी देनें के मामलें में पांचवे बंबीहा गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिलबर पुत्र स्व. रमेश कुमार वासी गाँव भुरेवाला नारायणगढ उम्र  18 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 15.06.2023 को रात के करीब 11 बजे दा एस्केप बॉर सेक्टर -5 के बाहर हवाई मोटरसाईकिल सवारो नें हवाई फायर करके भाग गये थे और दा एस्केप बॉर सेक्टर -5 के मैनेजर जितेन्द्र कुमार को धमकी भरे कॉल व मैसेज किए थे जिस पर आऱोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में भारतीय दंड सहिता की धारा 285/506/336/34/386/120 बी तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें 13.07.2023 को मनबीर सिंह उर्फ मनबीर राणा, गौरव उर्फ गब्बर, दिक्शांत उर्फ दीशु तथा करण कुमार उर्फ दप्पल  को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है । जिस मामलें में बंबीहा गैंग के गुर्गे पाँचवे आरोपी उपरोक्त दलविन्द्र सिंह को आज मौहाली से प्राडक्शन वांरट पर लिया गया । जिस आरोपी को आज पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस आरोपी नें स्टोर चलानें वालें व्यकित पर फिरौती की रकम ना देनें पर पैरो मे गोली मारी थी जो आरोपी पंचकूला में की वारदात में शामिल था ।

इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें बताया कि उपरोक्त आरोपी दिलबर को आज मौहाली से प्रॉडक्शन वांरट पर लाया गया है आरोपी को अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिस आरोपी को खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध असला रखनें , 4 मामलें  अलग-अलग जिला में दर्ज है जिनमें से एक मामला कुरुक्षेत्र अवैध असले का है, दुसरे मामलां हत्या की कोशिश  थाना नारायणगढ में दर्ज है, तीसरा मामला बलौंगी में फिरौती की रकम ना देनें पर टागों पर गोली चलाई थी तथा चौथी वारदात पंचकूला में बॉर के सामनें हवाई फायर धमकी वारादात को अन्जाम दिया था । आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आरोपी की अदालत से स्वीकृति लेकर आरोपी का हथकडी लगाई गई है जो आरोपी से बंबीहा गैंग से सबंध रखता है जिस आरोपी से अन्य वारदातो बारे पुछताछ की जायेगी पंचकूला में हाल में ही कुछ लोगो को व्टसअप के माध्यम से फिरौती इत्यादि की धमकी बारे मामलें दर्ज हुए है इसके अलावा आरोपी पहले कहां कहां पर वारदात को अन्जाम दे चुके है और आगे क्या योजना बनाई जा रही थी बारे पुछताछ करके अन्य वारदातों को खुलासा किया जायेगा ।

अवैध हुक्का बॉर चलानें पर मामला दर्ज, 1 काबू, 2 हुक्के व 10 फ्लैवर पैकेट बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में हुक्का बॉर पर प्रतिबंध करते धारा 144 लागू की हुई है जिन निर्देशो के तहत थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के द्वारा मार्किट सेक्टर 20 में अवैध हुक्का बारें चलानें वालें सचालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवम पुत्र राजीव गोयल वासी सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.08.2023 को थाना प्रभारी सेक्टर 20 मार्किट में गस्त पडताल करते हुए मौजूद थे  तभी मार्किट में गस्त करते हए एक शोरुम खुला मिला जिस पर सदेंह होनें पर पहली मंजिल पर जाकर देखा तो अन्दर 10-12 लडको पार्टी कर रहे थे और फ्लोर काउंटर पर एक व्यकित मिला जिस व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता शिवम पुत्र राजीव गोयल वासी सेक्टर 20 पंचकूला बतलाया और कैफ की तलाशी लेनें पर मेज पर रख दो हुक्के बरामद किए गये और 10 पैकेट अलग से फ्लैवर के बरामद किए गये । जिस व्यकित द्वारा धारा 144 करनें पर अवैध हुक्का व शराब पिलानें पर व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में भा.द.स. की धारा 188 व  हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।