Tuesday, January 7

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 अगस्त :

आम आदमी पार्टी के कुरूक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर ने हल्का रादौर के बैंडी ,गोलनी ,रायपुर ,कामीमाजरा , तिगरा, रामनगर , के साथ साथ वार्ड 19,20,21,22 में डोर टू डोर प्रचार व जनसंवाद के द्वारा बताया की एक तरफ तो आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पंजाब व दिल्ली में बिजली मुफ्त  व 24 घंटे उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं हरियाणा में बिजली बिलों में कंई तरह के चार्ज लगातार जनता को लुटने का काम किया जा रहा है ।

कर्मवीर बुटर ने बताया की रादौर में कंई गरीब परिवारों के बिल कई हजारों में आ रहे हैं जबकि उनके घरों में सिर्फ एक पंखा ही लगा है बेरोजगारी की मार झेल रहे लोग पहले ही मंहगाई से त्रस्त हैं उपर से हजारों के बिजली के बिलों ने लोगों की कमर तोड कर रख दी है । कर्मवीर बुटर ने हल्का रादौर के निवासीयों का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा में अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है सरकार बनते ही हरियाणा में  भी पंजाब व दिल्ली की तरह बिजली 24 घंटे व मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी।

रादौर में प्रचार के दौरान डॉ तोष ,रोहित प्रजापति , अंकुश कामबोज , रूक्मणी कश्यप, जियालाल , बलवंत सिंह ,प्रदीप कुमार , नरेन्द्र गबर , परमिंदर सैणी, सुरेन्द्र , दिनेश ने मुख्य भूमिका निभाई।