Sunday, December 22
  • रेहड़ी फडी लगवाने को लेकर सैंकड़ो लोगो को  विश्व हिन्दू तख्त ने दिया समर्थन
  • वीरेश शांडिल्य ने कहा विधायक असीम गोयल किसी को रोटी दे नही सकता तो छीने मत, पुलिस व बीजेपी की छवि पूरे प्रदेश में धूमिल कर रहा है विधायक असीम गोयल
  • रेहड़ी फडी वालों व विवेक ललाना, डिप्टी मेयर राजेश महेता सहित सैंकड़ो लोगो की गिरफ्तारी को बताया शांडिल्य व दलबीर पुनिया ने गैर कानूनी व संविधान का उल्लंघन, एसपी को सौपी शिकायत
  • एसपी ने मांगे शांडिल्य से 11 सदस्यी कमेटी के नाम, डीसी व एसपी करवाएँगे मामले का हल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 01 अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज बस स्टैंड पर 45 दिन से रेहड़ी फडी वालों को अपना समर्थन दिया और आज जेजेपी प्रवक्ता विवेक ललाना, डिप्टी मेयर राजेश मेहता,  आप नेता विनोद धीमान, बीजेपी के नेता संजय लाकड़ा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष दलबीर पुनिया, पार्षद सरदुल सिंह, फकीर चंद, जसबीर सिंह, राकेश सिंगला व रेहड़ी फडी एसोसिएशन के प्रधान राम दास सहित सैंकड़ो लोगों के साथ कानूनी तरीके से रेहड़ी लगाने के लिए आगे बढ़े और इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था । यही नही वाटर केनल भी मौजूद रहा। हालाकि रेहड़ी फडी वालों ने व तमाम पार्टियों के नेताओ ने बिल्कुल भी कानून को हाथ मे नही लिया। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा पुलिस ने रेहड़ी फडी वालों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया और रेहड़ी फडी वाली महिलाओं के साथ ज्यादती हुई और पुलिस के कुछ कर्मियों ने कानून को ठेंगा दिखाया व संविधान की धज्जियां उड़ाई। यही नही वीरेश शांडिल्य जो रेहड़ी फडी वालो की मदद कर रहे तो उन्होंने पुलिस को कहा कि रेहड़ी वाड़ी वालों के पास बस स्टैंड पर रेहड़ी फडी लगाने की अनुमति है। तो इस पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा एएसपी दीपक आ रहे हैं आप उनको रेहड़ी फडी वालों को यहां फडी लगाने की निगम की अनुमति दिखा देना। 

शांडिल्य ने कहा जैसे ही वो भीड़ से निकले तो तुरंत पुलिस ने कानून को ताक पर रख रेहड़ी फडी वालों को जबरन उठा पुलिस वैन में डाल दिया और ऐसा ही महिलाओं के साथ किया जिसकी वह निदा करते हैं। और जैसे ही एएसपी दीपक आये तो वीरेश शांडिल्य ने कहा आज पुलिस ने उनका नाम लेकर इंतजार करने को कहा और रेहड़ी फडी व तमाम लोग आपका इंतजार करने लगे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने बर्बरता कर उनको पुलिस वैन व बसों में बिठा कर शाहजादपुर थाना में ले गए और घटना से दुःखी वीरेश शांडिल्य व जेजेपी के जिला अध्यक्ष दलबीर पूनिया अम्बाला के एसपी जसनदीप रंधावा को मिले और रेहड़ी फडी वालों के साथ पुलिस ज्यादती की लिखित जानकारी दी और कहा कि जिस पुलिस की अपना खून पसीना बहकर दिन रात गृह मंत्री अनिल विज इज्जत बना रहे आज गरीब रेहड़ी फडी व तमाम राजनीति पार्टियों के साथ ज्यादती की जिससे एसपी की छवि भी खराब हुई। 

वीरेश शांडिल्य ने एसपी से मांग की है कि रेहड़ी फडी वालों का मसला आप ही हल कर सकते हैं। असीम गोयल तो आंख पर पट्टी बांध रेहड़ी फडी वालो को उजाड़ रहे व धनवान लोगों को तमाम सुविधा दे रहे हैं रेहड़ी फडी वाले असीम के लिए कल के मरते आज मरें।  और जिस मोदी के दम पर असीम गोयल 2014 व 2019 में जीते उस बीजेपी की जड़ो को अम्बाला में ही नही हरियाणा में असीम गोयल खोखला कर रहा है। एसपी ने वीरेश शांडिल्य व दलबीर सिंह पुनिया को आश्वाशन दिया कि वो इस बारे डीसी व निगम कमिश्नर से मीटिंग तय करेंगे और एसपी रंधावा ने रेहड़ी फडी वालों की तरफ से 11 सदस्यों की कमेटी बनाने को कहा और साथ ही एसपी अम्बाला ने एएसपी दीपक, डीएसपी नारायणगढ , थाना प्रभारी नरेंद्र राणा सहित थाना प्रभारी शहजादपुर सुरेश कुमार को सभी रेहड़ी फडी वालो को छोड़ने के आदेश दिया।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा सच्चाई परेशान हो सकती है पराजित नही ये राम का देश है यहां अहंकारियों का नाश तय है।उन्होंने कहा रेहड़ी फडी वालों की या अन्य राजनीतिक दलों की लड़ाई पुलिस के साथ नही बल्कि असीम गोयल की गुंडागर्दी के खिलाफ हैं।और उन्होंने कहा कि पुलिस सच का साथ दे ।