लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चन्द्रशेखर आज़ाद की जयंती के उपलक्ष में संस्कार भारती, पंचकूला इकाई के सहयोग से “एम० के० साहित्य अकादमी (रजि०) पंचकूला” द्वारा भव्य “राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन” का आयोजन दिनांक – 29/07/2023 को प्रातः 10:30 बजे भारत विकास परिषद भवन, सैक्टर: 12 ए, पंचकूला के प्रांगण में आयोजित किया गया। श्री नवीन शर्मा, उत्तर संस्कार भारती के प्रभारी की अध्यक्षता तथा माननीय मुख्य अतिथि – अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि राजेश चेतन के सानिध्य में डॉ० तूलिका सेठ, डॉ० कांता वर्मा, डॉ० अनीश गर्ग तथा युवा कवि गौतम शर्मा ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। डॉ० प्रतिभा “माही” ने सभी अतिथियों का स्वागत कर दीप प्रज्ज्वलित करवाया तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।
युवा कवि गौतम शर्मा ने सर्वप्रथम अपनी प्रस्तुति देते हुए क्या कहा देखिए..!
“जो रुक गया, रुकने दिया, जो चल दिया, चलने दिया। जो भी हुआ होने दिया, जो टल गया, टलने दिया।।”
तो दूसरी तरफ डॉ० अनीश गर्ग ने इंकलाब की बात करते हुए अपनी बात रखी और कहा –
“मैं बेशुमार अपना वतन चाहता हूं । तिरंगे में लिपटा कफन चाहता हूं।।”
तत्पश्चात डॉ० कांता वर्मा ने अपनी हुंकार से पूरे प्रांगण को हिला दिया और सभी श्रोताओं में जोश का संचार किया वह कहती हैं-
” मैं वो कवयित्री हूं जो दिल में आग, जुबां पर अंगार रखती हूं । शब्दों से भगत सिंह पैदा करती, कलम से इंकलाब लिखती हूं।।”
और गाजियाबाद से पधारी डॉ० तूलिका सेठ ने अपनी पेशकश में कुछ यूं कहा-
” बोलो, इतना प्यार लुटाना, किससे सीखे हो। बात बात पर, बात बनाना, किससे सीखे हो ।। छेड़छाड़ करने पर तो, सब ही चिल्लाते हैं। बिना बात के, शोर मचाना, किससे सीखे हो ।।
डॉ० प्रतिभा “माही” ने हिंदू राष्ट्र के एक होने की बात कही और समाज में वक्त बदलने का संदेश दिया –
“करे राज हिंदुत्व हमारा, वक्त बदलना चाहिए। अगर लाल भारत माँ के हो, रक्त उबलना चाहिए।। विजय विश्व की शपत उठाओ, नाज़ करे भारत भूमि। चले विश्व पर सत्ता अपनी,तख्त पलटना चाहिए।।”
और अंत में हास्य कवि राजेश चेतन जी ने सभी को हंसा हंसा कर लोट पोट कर दिया । श्रोताओं की तालियों से पूरा हॉल गूंजने लगा। चेतन जी ने अपनी प्रिय कविता “वनवासी राम” से काव्य पाठ को विराम दिया। देखिए उनकी बानगी –
“मात-पिता की आज्ञा का तो, केवल एक बहाना था। मातृभूमि की रक्षा करने, प्रभु को वन में जाना था।।
कार्यक्रम के अंत में डॉ प्रतिभा “माही” सभी कवियों अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया । यह समारोह संपूर्ण रूप से सफल रहा, जिसका श्रेय डॉ० प्रतिभा “माही” की मेहनत व संस्कार भारती पंचकूला इकाई के अध्यक्ष सुरेश गोयल मंत्री सतीश अवस्थी तथा संपूर्ण टीम के सहयोग को जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-31-at-19.18.54.jpeg7511253Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-07-31 13:58:092023-07-31 13:59:21लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चन्द्रशेखर “आज़ाद” की जयंती के उपलक्ष में..राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप की अध्यक्षता में आज सोमवार कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त सेक्टर-1 पंचकूला एसीपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मींटीग का आयोजित की गई । पुलिस व पब्लिक में बेहतर समन्वय के लिए तालमेल गठित के सदस्यो के साथ हर माह मीटिंग आयोजित की जाती है जिसके अन्तर्गत माह जुलाई पब्लिक कोर्डिनेशन मींटीग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान जिला के अलग -अलग क्षेत्र से मौजिज, समाजिक व्यक्ति मौजूद होकर सबंधित क्षेत्र की समस्याएं इत्यादि बारे चर्चा की जाती है ताकि समाज की समस्याओं को खत्म करके समाज को एक नया रुप दिया जा सके ।
मीटींग के दौरान एसीपी के नेतृत्व में नशे की रोकथाम, ट्रैफिक समस्या, पार्किग में गाडियो में बैठकर शराब पीनें वालों, जुगाडु वाहनो, इत्यादि असामाजिक तत्वो बारे चर्चा की गई ।
जुगाडु वाहन होगी सख्त कार्रवाई :-
एसीपी नें मौका पर सभी सबंधित को निर्देश दिए गये कि जिला में जुगाडु वाहन को बर्दाश्त नही किया जा जायेगा । क्योकि जुगाडू वाहनों के चलनें से सडक पर अन्य वाहनों के लिए खतरा बना रहता है और ये जुगाडु वाहन अवैध तौर मोटरसाईकिल को मॉडिफाई करवाकर जुगाडु रेहड़ियां बिना कागजों से अवैध तौर पर ढोआ-ढुआई के काम के लिए चलाते है जिनके कारण कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं क्योकि कुछ व्यक्ति व्यक्ति जो अवैध तरीके से वाहनों को मॉडिफाई करवाते हैं, जो कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के विरुद्ध है । इससे सडक दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है । जिन वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत इम्पांउंड किया जायेगा ।
ट्रैफिक सबंधी समस्या 708-708-4433 पर व्टसअप करें :-
मीटिंग के दौरान कुछ जगहों बारे चर्चा की गई जंहा पर सडक जाम की सम्भावन ज्यादा रहती है जिसके चलते पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के द्वारा जिला में सुबह 8 बजे शाम 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश करनें पर प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 लागू की हुई है इसके अलावा ट्रैफिक में किसी प्रकार की कोई समस्या या कोई व्यकित ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो उसकी फोटो लेकर तुरन्त 708-708-4433 पर क्लिक करके भेजें ।
नशे सबंधी सूचना 708-708-1100 पर व्टसअप करें:-
मीटिंग के दौरान एसीपी नें बताया कि पुलिस को अपनें लक्ष्य में कामयाब होनें के लिए आमजन के सहयोग की आवश्यकता होती है अगर कोई व्यकित नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशे इत्यादि की बिक्री करता पाया गया तो उस बारे सूचना तुरन्त 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से भेजें ।
मीटिंग के दौरान श्री मति वंदना गुप्ता, श्री रोहित सेन, श्री डीपी सिंगल, श्री सुदेश बिंडला, श्री मुलखराज सिंगला, श्री विनोद जैन, श्री एम पी शर्मा तथा अन्य सबंधित मौजूद रहे ।
चोरी की वारदात में बालक सहित 3 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के निर्देशानुसार जिला में चोरी की वारदातों पर कडी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के द्वारा घर के बाहर लगी लोहे की ग्रील चोरी के मामलें में बालक आरोपी सहित 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान दीपक रावत पुत्र रण्बीर सिंह वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ , रोनी उर्फ शिवा पुत्र जगन सिंह वासी झुग्गी गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला तथा एक बालक आरोपी के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित व्यकित अमरीक सिंह वासी भैंसा टिब्बा मन्सा देवी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 30.07.2023 की रात को उसके घर के बाहर गेट से 2 लोहे की ग्रील के चैनल चोरी कर लिये है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज करके मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए सीसीटीवी कैमरो इत्यादि की मदद तथा अन्य जानकारी के माध्यम से 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो में से 1 आरोपी बालक है जिसको पेश अदालत सुधार गृह भेजा गया औऱ अन्य 2 आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया है ।
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की धंधा करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग -अलग टीमों द्वारा कडी निगरानी करके अवैध शराब की धंधा करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में अवैध देसी शराबी की 15 पेटियों सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान इन्द्रा सिंह पुत्र करतारा सिंह वासी गांव सुखभज जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब की 180 बोतले (15 पेटी बरामद की गई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 30.07.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए चण्डीमन्दिर क्षेत्र की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित इन्द्र सिंह पुत्र करतारा राम वासी गांव सुखभय जिसनें काटली में करियाना की दुकान की हुई है और वह दुकान की आड में अवैध शराब का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में टीम गठित करके दुकान पर जाकर रेड की गई । जो मौका पर इन्द्र सिंह पुत्र करतारा राम वासी गांव सुखभज पंचकुला उम्र 36 हाजिर मिला । मौका पर पुलिस द्वारा आरोपी की दुकान की तालाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से देसी शराब की 15 पेटी बरामद की गई । जिन पेटिंयो बारे व्यक्ति से लाईसेंस परमिट इत्यादि बारे पुछा जो को सतोंषजनक जवाब नही दे सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना चण्डीगमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/drunk6.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-07-31 13:39:202023-07-31 13:44:49Police Files, Panchkula – 31 July, 2023
किशन ठाकुर सनातन के सच्चे सिपाही, ऐसे व्यक्ति को जनता लोकसभा जितवाकर भेजें: वीरेश शांडिल्य
पुराने फरीदाबाद में पथरावी माता मंदिर में विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य का हजारों लोगों ने भव्य स्वागत किया
जल्द होगी विश्व हिन्दू तख्त में राष्ट्रीय महिला अध्य्क्ष की घोषणा, हिंदुओं की बहू बेटियों को मुसलमान अपनी बहन बेटी माने,नही तो घटिया मानसिकता के मुसलमान जाएं पाकिस्तान, जल्द वेबसाईट पर विश्व हिन्दू तख्त का सदस्यता फार्म उपलब्ध होगा : शांडिल्य
डेमोक्रेटिक फ्रंट, फरीदाबाद – 31 जुलाई :
विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज देश के मुसलमान जो हिंदुस्तान व हिन्दुस्तनियो से प्यार करते हैं तो वह अपनी सोच शहीद-ए-आजम अशफाक उल्ला खान जैसी बनाएं तो हिन्दू समाज उनका सम्मान करेगा लेकिन यदि मुसलमान नाम बदलकर हिंदुओ की बहू बेटियों की जिंदगियों से खेलेंगे तो वो मुसलमान पाकिस्तान चले जायें ऐसे मुसलमान अशफाक उल्ला खान की शहादत जो उन्होंने हिंदुस्तान की आजादी के लिए दी उसे भी बदनाम न करें।उपरोक्त शब्द वीरेश शांडिल्य ने आज विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक ठाकुर किशन सिंह द्वारा आयोजित माता पथरावी देवी मंदिर के बाहर हजारों किशन ठाकुर समर्थको को संबोधित करते हुए कहे । इस मौके पर हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, ठाकुर आनंद सिंह तोमर, सुभाष राणा, विकास सिंह, सरपंच सुभाष,सूरज पाल भूरा सरपंच, तिलक राज शर्मा अखिलेश प्रताप ,बसंत सिंह, रेणु चौहान, सागर पहलवान, रविंदर ठाकुर , केशव सिंह, सरपंच अनिल रावत , सरपंच राजेश, डॉ मुकेश राठी, प्रदीप धीमान,पार्षद राजेश तंवर, बसंत बिरवानी, डॉ त्रिलोक ,पहलवान सुनील चिंटू धीमान, विजय भड़ाना सहित भारी तादाद में विश्व हिंदू तख्त के सदस्य व किशन ठाकुर समर्थक मौजूद थे।
शांडिल्य जैसे ही मंदिर के बाहर पहुंचे तो किशन ठाकुर व सैंकड़ो लोगो ने पुष्पों की वर्षा की और माता पथरावी मंदिर में माता पथरावी देवी मंदिर के पुजारी ने विधिवत रूप से वीरेश शांडिल्य को पूजा अर्चना करवाकर आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक किशन ठाकुर ने शांडिल्य व उनके बेटे एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य को माता की चुनरी देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया । शांडिल्य ने किशन ठाकुर के निमंत्रण पर आए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 40 वर्ष से किशन ठाकुर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा है और जनता को अपना भगवान मानकर उनकी सेवा करता है लेकिन राजनीतिक पार्टियां मौके पर आकर ठाकुर जैसे जमीनी नेताओं की टिकट काटकर धनवान लोगों को दे देती है । इसी के साथ टिकटों के साथ पद भी राजनीतिक पार्टियां धनवान लोगों को देती है । उन्होंने कहा इसलिए सनातन धर्म कमजोर हो रहा है । शांडिल्य ने फरीदाबाद में उपस्थित जनसमूह से हाथ खड़े करवाकर समर्थन मांगा कि अगर किशन ठाकुर सनातन के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव में उतरते है तो क्या 9 विधानसभा में उन्हें समर्थन मिलेगा तो सभी ने एकसुर होकर ठाकुर व विश्व हिन्दू तख्त के पक्ष में जिंदाबाद की नारेबाजी की ।
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने ऐलान किया कि 2024 में या जो भी राजनीतिक पार्टी सनातन धर्म का सम्मान करती है तो वह पैसे वाले को नही बल्कि सनातन को मजबूत करने की मुहिम चलाने वाले को टिकट दें अन्यथा विश्व हिन्दू तख्त आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़वाने का काम करेगा और हर सनातनी के घर तक पहुंचेगा । इस बात का समर्थन शांडिल्य को हर हर महादेव व जय श्री राम और इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ किया । शांडिल्य ने कहा जब तक राजनीति में धनवानों का बोलबाला रहेगा तब तक किशन ठाकुर जैसे लोग देश की संसद व प्रदेश की विधानसभाओं में नहीं जा पाएंगे । इसलिए अब देश के सनातनियों को जागना होगा और हरियाणा ही नही बल्कि पूरे देश में यह अलख जलाई जाएगी कि सनातन का प्रचार करने वालों को राजनीतिक दल तवज्जों दें ।
शांडिल्य ने कहा उनका फरीदाबाद से 40 वर्ष से नाता है और उन्होंने फरीदाबाद की जनता से विश्व हिन्दू तख्त की मजबूती के लिए साथ मांगा और कहा कि तुम मेरा सिर्फ साथ दो सनातन की रक्षा और सनातन संस्कृति को बचाने का काम मैं करूंगा ।
वीरेश शांडिल्य ने लव जिहाद पर बोलते हुए कहा कि हिंदुओं की बच्चियों का जीवन बर्बाद करने वालों का विश्व हिन्दू तख्त बीज नाश कर देगी । उन्होंने कहा केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार को हिंदुस्तान में रहने वाले उन मुसलमानों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की जो घटिया मुसलमान लव जिहाद कर हिन्दू लड़कियों का जीवन बर्बाद कर रहे है । उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों के खिलाफ विश्व हिन्दू तख्त हथियार उठाने से पीछे नहीं हटेगा जिसकी जिम्मेवार सरकार होगी । शांडिल्य ने कहा जल्द विश्व हिन्दू तख्त का सदस्यता फार्म वेबसाइट पर व हर शहर में उपलब्ध होगा और विश्व हिन्दू तख्त सनातनी बच्चे जो पढ़ना चाहते है और पैसे के अभाव से नहीं पढ़ पाते और जो सनातनी लड़कियां विवाह के काबिल हो गए है और उनके पास पैसे नहीं है तो उनकी जानकारी विश्व हिन्दू तख्त के मोबाइल नंबर 8221953333 पर उपलब्ध करवाई जाए और जिस व्यक्ति का सनातनी रिश्तेदार विश्व के जिस कौने में बैठा है वह विश्व हिन्दू तख्त से जुड़े । शांडिल्य ने कहा हर मंगलवार को मंदिरों में जाकर जिस भी भगवान को इष्ट मानते है वहा जाए और पूजा करें घंटियां बजाए हवन करें अगर ऐसा होगा तो अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि सनातन कितना मजबूत हो जाएगा ।
शांडिल्य ने कहा बच्चो को पैदा होने के बाद से ही तिलक लगाए शिक्षा रखवाए और जनेऊ धारण करवा दें । उन्होंने कहा हिन्दू बंटा देश घटा इसलिए सनातन को मजबूत करना सबका दायित्व है । शांडिल्य ने ऐलान किया कि उनका विश्व हिन्दू तख्त गैर राजनीतिक है और धर्म प्रचार और सनातन की रक्षा के लिए है और सनातन संस्कृति के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ने के लिए बनाया गया है लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावों व जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होगा उन लोगों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा जो सनातन को मजबूत करने की सैंकड़ों वर्षों से मुहिम छेड़े हुए है ।
शांडिल्य ने कहा वह जल्द ही पलवल,होडल,मेवात, नूंह में विश्व हिन्दू तख्त का ग्राम स्तर से लेकर जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां कर देंगे और विश्व हिन्दू तख्त जल्द ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर महिलाओं को भी विश्व हिन्दू तख्त में जोड़ा जाएगा क्योंकि सबसे ज्यादा सनातन की रक्षक और सनातन संस्कृति को भारत की नारी ने बचाया हुआ है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-31-at-18.49.52-1.jpeg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-07-31 13:30:432023-08-01 04:11:16लव जिहाद कर हिन्दू लड़कियों का जीवन बर्बाद करने वाले घटिया मुसलमानों को नहीं बख्शेगा विश्व हिन्दू तख्त : शांडिल्य
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू पाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए फायरिंग भी की। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। वहीं पत्थरबाजी में कई घायल हुए हैं। इसके अलावा भीड़ ने पांच गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और और कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबर आ रही है। फिलहाल ज्यादातर बाजार बंद हो चुके हैं और लोग अपने घर जा चुके हैं।
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 जुलाई :
हरियाणा के नूंह में एक बार फिर भारी हिंसा पनप उठी है। सोमवार को जब यहां से हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकली तो इस दौरान अचानक से बवाल हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। धीरे-धीरे बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि आगजनी भी शुरू हो गई. बवाल में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं। कुछ गाड़ियां आग के हवाले भी की गई हैं। इसके साथ ही पथराव में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया है। हालांकि, पुलिस फोर्स मौके पर तनावपूर्ण हालातों को संभालने में लगी हुई है। वहीं हालातों को देखते हुए मौके पर और पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। पुलिस के साथ-साथ प्रशासन के आला अधिकारी भी हालात काबू करने में लगे हैं।
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया।
इसमें कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए। दो लोगों की गोली लगने से मौत की भी खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।
सोमवार दोपहर को सबसे पहले तिरंगा पार्क के पास हिंसा भड़की जिसने देखते ही देखते पूरे नूंह शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई।
दोपहर तक 40 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे। गाड़ियों में लगाई गई आग की वजह से नूंह शहर के आसमान में धुआं ही धुआं नजर आने लगा।
शाम 5 बजे तक नूंह चौक पर सबसे ज्यादा तनाव बना रहा। पलड़ी रोड पर श्मशान घाट के पास काली माता मंदिर में भी तोड़फोड़ के बाद आगजनी की गई।
उधर हिंसा होते ही पूरे नूंह शहर की मार्केट बंद हो गई। सबसे पहले तिरंगा पार्क के आसपास के इलाके की दुकानें बंद हुईं। उसके बाद देखते ही देखते नूंह सिटी के मेन मार्केट के अलावा नया बाजार, गली बाजार और होडल बाइपास समेत शहर के दूसरे मार्केट भी दुकानदारों ने बंद कर दिए।
जिला प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए साथ लगते पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से पुलिस की 10 कंपनियां बुला ली हैं।
ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़कते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग युवाओं के ग्रुपों ने नूंह शहर की तरफ कूच कर दिया। हथियारों से लैस इन लोगों ने रास्ते में आने वाले वाहनों में तोड़फोड़ की और लूटपाट मचाई। उपद्रवियों ने कई जगह पुलिस टीमों पर भी हमला किया। इनके उत्पात से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए।
नूंह शहर में बवाल के बाद हालात इस कदर खराब हो गए कि व्यापारी भी खौफ में आ गए। नूंह अनाज मंडी में कुछ व्यापारियों से लूटपाट की बात सामने आई। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
CM मनोहर लाल खट्टर के OSD जवाहर यादव ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। आसपास के जिलों की पुलिस नूंह पहुंच चुकी है। लोगों से अपील है कि वह घरों से बाहर न निकलें ताकि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। आम लोग घर पर रहेंगे तो पुलिस-प्रशासन को दंगाइयों से निपटने में आसानी होगी।
बता दें कि एक दिन पहले ही गो रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था।
राजस्थान के भरतपुर की पुलिस टीम मोनू को पकड़ने के लिए नूंह पहुंची है। भरतपुर के SP मृदुल कच्छावाह ने इसकी पुष्टि की। हंगामा होने तक मोनू यात्रा में नहीं पहुंचा था।
हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है। इन दोनों को भिवानी में उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जला दिया गया था। मोनू इस केस में वांटेड है।
बता दें कि एक दिन पहले ही गो रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था।
राजस्थान के भरतपुर की पुलिस टीम मोनू को पकड़ने के लिए नूंह पहुंची है। भरतपुर के SP मृदुल कच्छावाह ने इसकी पुष्टि की। हंगामा होने तक मोनू यात्रा में नहीं पहुंचा था।
हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है। इन दोनों को भिवानी में उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जला दिया गया था। मोनू इस केस में वांटेड है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से हर साल नूंह इलाके में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाती है। यह यात्रा नूंह से शुरू होती है और इसका समापन फिरोजपुर झिरका के गांव सिगार में होता है।
सोमवार सुबह बजरंग दल और गौरक्षा दल ने हरी झंडी दिखाकर नूंह से यात्रा को रवाना किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/07/मुसलमानों-ने-किया-पथराव.jpg375500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-07-31 13:05:472023-07-31 13:14:05हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव, नूंह शहर में पसरा सन्नाटा, इंटरनेट बंद, धारा-144 लागू
शहीदों की भांति देश के प्रति प्रेम और सम्पूर्ण जरूरी : कर्मवीर बुट्टर
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 जुलाई :
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर एवं पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से शहीद उधम सिंह जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शहीद उधम सिंह जी को नमन किया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की ओर से ललित त्यागी रुक्मणि देवी कश्यप, रोहित प्रजापति, प्रदीप कुमार, लक्ष्मण विनायक,विकास जैन, योगेंद्र चौहान, ओमप्रकाश खटीक,दलीप दड़वा, कर्मसिंह पूर्व सरपंच,धर्मपाल,हुकमी देवी काम्बोज ,राहुल भान ने शहीद उधम सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी नेता एडवोकेट कर्मवीर बुट्टर ने कहा कि शहीद उधम सिंह को उनके द्वारा देश के प्रति किए गए बलिदान व समर्पण भाव को इतिहास में एक महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में याद किया जा रहा है। बुट्टर ने कहा कि आज देश में जाति धर्म की राजनीति हावी हो रही है जबकि इस प्रकार की व्यवस्था शहीदों द्वारा देखे गए सपनों के प्रतिकूल है। बुट्टर ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि शहीदों की भांति देश के प्रति प्रेम होना जरूरी है। शहीद उधम सिंह जी के दिल में केवलमात्र देश प्रेम और अंग्रेजों के प्रति क्रोध भरा हुआ था। 13 अप्रैल 1919 के दिन दिल दहला देने वाली घटना जालियावाला बाग हत्याकांड में 1000 अधिक निर्दोषों की लाशें देखने के बाद उधम सिंह को बहुत गहरा सदमा लगा था। जिसके बाद उन्होंने निर्दोषों के हत्या का बदला लेने और देश को आजाद करवाने के लिए इन्होंने कई बड़े आंदोलन किए। उधम सिंह जी ने 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी लंदन के हॉल में आयोजित बैठक में जनरल डायर को दंड देने का काम किया। एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर ने सम्पूर्ण देशवासियों के आह्वान करते हुए कहा कि हमें शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए ताकि उनके द्वारा दी गई कुर्बानी हमें देश के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करती रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230731-WA0004.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-07-31 12:16:452023-07-31 12:17:34शहीदों और महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र को सुदृढ़ बनाए : कर्मवीर बुट्टर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 31 जुलाई 2023:
31जुलाई 2023 :
अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327