Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 24 जुलाई :

भारत विकास परिषद शाखा नॉर्थ 5 द्वारा टू प्रमोट मिशन ग्रीन 2030 प्रोजेक्ट के अंतर्गत सैक्टर 44 सी गार्डन ऑफ एनुअलस पार्क में औषधियों व फलों के पेड़ लगाए गए ।

श्री जसमनप्रीत सिंह जी (काउंसलर चंडीगढ़ एमसी ), श्री दीपक मित्तल , श्री अजय सिंगला (प्रांत संयोजक पर्यावरण ) , श्रीमती प्रेम लता शाह, श्रीमती कमलेश अरोड़ा, श्रीमती नीलम मकोल, श्रीमती इंदिरा कोशिश, श्रीमती प्रभपायक, श्रीमती मनप्रीत व अन्य सदस्य कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।