सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :
हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल जी के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ढा़कवाला में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया,
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए इससे गांवों में छुपी हुई खेल प्रतिभाएं उभर डर सामने आती है व जो युवा खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं वो अपने गांव,शहर,जिला,प्रदेश व भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करते हैं,भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं, खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार , सरकारी नौकरी सहित बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती है,
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि हमारे देश का भविष्य हमारे युवा ही है , युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक देश सेवा के कार्यों में लगानी चाहिए व नशे सहित अन्य बुराईयों से दूर रहना चाहिए, निश्चल चौधरी ने प्रतियोगिता में खेल रहे सभी खिलाड़ियों व आयोजकों से मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पंडित कर्मजीत शर्मा, सरपंच पवन कुमार, बब्लू, निखिल ग्रेवाल, सतबीर ग्रेवाल, उदित ग्रेवाल,गौरव शर्मा,बोबी, राजिंद्र, राकेश शर्मा, दलजीत, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।