Thursday, January 23
  • विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के ने कहा कि जेल अधीक्षक ने कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाई, एक साल से की हुई सरकारी रोड गैर कानूनी ढंग से ब्लॉक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 22 जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले जेल अधीक्षक के खिलाफ गैर कानूनी ढंग से जेल रोड ब्लॉक करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा को शिकायत देकर उनके खिलाफ एफ़ आई आर दर्ज करने की मांग की है। जेल में कैदियों को मुख्य धारा में लाने व कानून हाथ मे न लेने की शिक्षा देने का दावा करने वाले अम्बाला के जेल अधीक्षक संजीव पातड ने सेक्टर 1 को आने वाली सरकारी रोड को गैर कानूनी ढंग से तकरीबन डेढ़ साल से ब्लॉक किया हुआ है। जबकि इससे पहले नवंबर 2022 में गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने जेल रोड को खुलवा दिया था लेकिन जेल अधीक्षक संजीव पातड ने गुंडा गर्दी व गृह मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जनवरी 2023 में फिर जेल में बाहर से गोली आने के कारण ब्लॉक कर दिया जबकि सरकारी जेल रोड जो सेक्टर 1 को होता हुआ मनाली हाउस, प्रेम नगर, विजय नगर, मॉडल टाउन, जंडली से होता हुआ दिल्ली रोड पर निकलता है जिसे जेल अधीक्षक अम्बाला संजीव पातड ने ब्लॉक कर दिया जबकि यह रोड जेल परिसर का हिस्सा नही है ये सरकारी रोड पीडब्लूडी का है और जेल अधीक्षक को यह रोड ब्लॉक करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट से लेकर राज्य के हाईकोर्ट या अंबाला की किसी अदालत ने नही दिया हुआ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा जेल अधीक्षक की गुंडा गर्दी के कारण सेक्टर 1 व आसपास के हजारों लोग परेशान हैं सबसे अहम बात यह है कि जेल के आगे से जाने वाले सरकारी रोड को पक्के सीमेंट के नाके लगाकर गैर कानूनी ढंग से ब्लॉक किया करने वाले जेल अधीक्षक संजीव पातड ने अम्बाला जेल के आगे से जाने वाले रोड को ब्लॉक करने व स्थाई नाके लगाने का आदेश न राज्य के मुख्य सचिव का है न ही गृह सचिव बल्कि अम्बाला के जिलाधीश डॉ शालीन का भी रोड ब्लॉक करने का कोई आदेश नही बल्कि जेल अधीक्षक ने गृह मंत्री अनिल विज के नवम्बर 2022 के रोड खोलने के आदेश की किसके कहने से धज्जियाँ उड़ाई।

विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख ने कहा आम आदमी कुछ देर के लिए सरकारी रोड पर जाम लगा दे या जाम कर दे तो पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज कर देती है जबकि डेढ़ साल से जेल अधीक्षक अम्बाला संजीव पातड ने सरकारी रोड ब्लॉक कर लोगो का जीना हराम किया हुआ है। वीरेश शांडिल्य ने एसपी अंबाला को सौपी शिकायत में कहा कि जो जेल अधीक्षक ने सरकारी रोड ब्लॉक कर जेल के पुलिस कर्मी डयूटी दे रहे और जेल अधीक्षक के नाम पर जेल कर्मी लोगो को धमकाने का काम कर रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि जेल अधीक्षक के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज न हुई और वह गिरफ्तार न हुआ तो वो हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे वो किसी कीमत पर भी शहर वासियों,सेक्टर-1 वासियों पर जेल अधीक्षक की गुंडा गर्दी नही चलने देंगे ।