डुंगरराम गेधर के सूरतगढ़ के बढते दौरों से बढता राजनीतिक प्रभाव : कांग्रेस की टिकट की दावेदारी 

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 15 जुलाई :

राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डुंगरराम गेधर ( राज्यमंत्री) के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दौरे बढने जनसंपर्क और कार्यक्रम होने से राजनीतिक गर्माहट हो रही है। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की टिकट मिलने की संभावना अधिक है। कांग्रेस में आने के बाद पहली टिकट पहला चुनाव होगा। डुंगरराम गेधर के पास पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग के अलावा सामान्य वर्ग का बड़ा जन आधार है। गेधर ने सूरतगढ़ से अनेक चुनाव लड़े हैं। बसपा के टिकट पर लड़े गये दो चुनाव 2013 और 2018 बहुत महत्व रखते है। गेधर सन् 2013 में दूसरे और 2018 में तीसरे क्रम पर रहे। सूरतगढ़ क्षेत्र के आंदोलनों संघर्षों में मौजूदगी से लोकप्रियता मिली।

जनाधार और योजनाबद्ध चुपचाप काम करने कराने की नीति और राजनीतिक प्रभाव संपर्क का आकलन कर कांग्रेस ने अपनी पार्टी में शामिल किया। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जिसके पास राज्य मंत्री का स्तर दिया। बीरमाना क्षेत्र के हर स्तर से पिछड़े लोगों के भविष्य के लिए राजकीय महा विद्यालय औऋ विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय खोले जाने से गेधर का कद कांग्रेस में ऊंचा हुआ। यह पद और कद अन्य नेता प्राप्त नहीं कर पाए थे। 

चुनाव से पहले गेधर के सूरतगढ़ के दौरे बढने का मतलब निकलता है। ये दौरे मामूली संपर्क के नहीं भावी टिकट के दौरे हैं। लोग भी यही समझ रहे हैं कि कांग्रेस अपना नया चेहरा डुंगरराम गेधर को सामने लाएगी। सभी राजनीतिक चर्चाओं में डुंगरराम गेधर की उपस्थिति टिकट की मजबूती का ईशारा करती है।

पूर्व में गेधर कह चुके हैं कि उनको टिकट का पक्का भरोसा है।

बेंगलुरु में जारी विपक्षी दलों की बैठक, अध्‍यक्ष पद पर कांग्रेस करेगी दावा

बेंगलुरु में जारी विपक्षी दलों की बैठक के दौरान कहा गया कि गठजोड़ का चेयरमैन कांग्रेस से ही हो, क्योंकि वो सबसे बड़ा दल है। सोनिया के नाम पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए, वो पीएम पद की दावेदार नहीं हैं। विपक्षी दलों की असहमति या सोनिया गांधी की अनिच्छा की सूरत में कांग्रेस पार्टी अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे कर सकती है। पिछली बार कुछ दलों ने नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया था, इसकी सभी जरूरत समझेंगे तो कांग्रेस को कोई ऐतराज नहीं. साथ ही यह भी बताया गया कि इस मीटिंग में सभी मसलों पर चर्चा होगी। जिनपर सहमति बन जाएगी उनपर मुहर लगा दी जाएगी और जिनपर कुछ असहमति होगी उनको आगे चर्चा करके तय किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी अभी भी विपक्ष में सबसे बड़ा दल है. (Twitter/Siddaramaiah)
  • मोदी सरकार को मिलकर घेरने के लिए कौन से मुद्दे उठाने हैं, किन मुद्दों पर आंदोलन करना है और सावरकर, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण जैसे किन मुद्दों पर चुप रहना है। इसके लिए एक सब-ग्रुप बन सकता है
  • इस बैठक के बाद राज्यवार सीटों के बंटवारे पर चर्चा शुरू होगी। इसके लिए एक सब ग्रुप के गठन का प्रस्ताव आ सकता है
  • हर बार सभी 26 दलों के नेता एक साथ नहीं मिल सकते, उस सूरत में एक सब-ग्रुप के गठन का प्रस्ताव है, जो आपसी समन्वय कायम रखे
  • एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाये जाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। 2024 में मोदी बनाम जनता का चुनाव बनाया जाए, इसकी रणनीति बनेगी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ नयि दिल्ली – 17 जुलाई :

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बार फिर से विपक्षी एकता की महफ़िल सजने वाली है। मंगलवार (18 जुलाई, 2023) को सभी विपक्षी दलों की बैठक है, उससे एक दिन पहले डिनर की योजना है। उधर बिहार की ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD)’ के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि 2024 में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है, कोई ठोस एजेंडा न लाने पर जनता विपक्ष को भाव नहीं देगी। उधर NCP की टूट के बाद शरद पवार आज की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।

बैठक से पहले कॉन्ग्रेस ने केंद्र सरकार के दिल्ली अध्यादेश के विरोध का ऐलान किया, जिससे खुश होकर आआपा(आम आदमी पार्टी) ने भी इस बैठक में शामिल होने के लिए हामी भरी है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि यहाँ न तो ‘महा’ है और न ही ‘गठबंधन’, सिर्फ पीएम मोदी को नीचा दिखाने के लिए ये सब हो रहा है। ‘शिवसेना (UBT)’ से उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य इस बैठक में पहुँचेंगे। उसी दिन NDA की भी बैठक है, जिसमें कई छोटे-बड़े दल एकत्रित होंगे।

इस पर निशाना साधते हुए कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले सब पर भारी होने की बात कही थी, फिर वो 30 दलों को क्यों जुटा रहे हैं? कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार इस विपक्षी बैठक की मेजबानी करेंगे। कई नेता आज ही बेंगलुरु पहुँच रहे हैं। 23 जून को पहली बैठक पटना में हुई थी। उधर विपक्षी एकता ने नई दरार आई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR के बेटे KTR पर कॉन्ग्रेस ने राहुल गाँधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

हालाँकि, कॉन्ग्रेस नेता बालासाहब थोराट का कहना है कि शरद पवार 18 जुलाई की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में सोनिया गाँधी भी आने वाली हैं। अरविंद केजरीवाल भी आज ही पहुँच रहे हैं। उधर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी विपक्षी एकता बैठक को झटका दिया है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस इस बैठक को बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है, लेकिन पार्टी राज्य में किसानों की आत्महत्या को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है।

बड़ी बात ये कि उन्होंने इस दौरान भाजपा के साथ जाने से साफ़ इनकार भी नहीं किया। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा कहना बहुत जल्दबाजी होगी, क्योंकि चुनाव अभी भी 8-9 महीने दूर है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी को ये ग़लतफ़हमी हो गई है कि JDS खत्म हो गई है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में 42 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन अब तक कॉन्ग्रेस सरकार ने एक अपील तक नहीं की है कि किसान ये दर्दनाक कदम न उठाएँ।

उधर मऊ और घोसी में अच्छा-खासा प्रभाव रखने वाले OBC नेता दारा सिंह चौहान सपा का दामन छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए हैं, जिसके बाद अखिलेश यादव को झटका लगा है। प्रदेश मुख्यालय में यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है और वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि एक सिपाही के रूप में उनकी घर-वापसी हुई है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 July, 2023

अन्जाम व्यक्ति के साथ ना करें शेयर अपना ओटीपी  : डीसीपी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि आज के इस डिजिटल युग में हर व्यकित के पास मोबाइल फोन और वह इंटरनेट से जुडा है और हर कार्य आज के दिन आनलाईन कम्पयूटर वर्क से ही होता है इस डिजिटल टेक्नोलोजी का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी अलग –अलग तरीके जैसे आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें हेतु, केवाईसी अपडेट, आधार कार्ड से ऑनलाईन लॉन उपलब्ध करवानें हेतु, विदेश में जॉब, इत्यादि के झांसा देकर आपसे ओटीपी प्राप्त करके या आपके फोन में एनी डेस्क जैसी रिमोट एप्लिकेशन इनस्टाल करवाकर या आपको लिंक भेजकर आपके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के कहे अनुसार अपनें फोन में प्राप्त ओटीपी किसी अन्जाम व्यकित को ना दें, ना किसी लिंक पर क्लिक करनें और ना ही किसी अन्जान लिंक पर क्लिक करें ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि बैंक खाता, पढानें के लिए एडमिशन, हर ऑनलाइन जॉब वर्क हेतु, ऑनलाईन जॉब एप्लाईन करनें हेतु मोबाइल नम्बर जरूरी है और जब भी मोबाइल नम्बर को लिंक करते है तो फोन में प्राप्त ओटीपी से कनेक्ट करके आप अपनें उपयोग के लिए करते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपना ओटीपी शेयर ना करें क्योकि साइबर अपराधी को किसी प्रकार लोभ लालच देकर या आपके फायदे के लिए किसी कार्य करनें हेतु आपसे ओटीपी पुछकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है चाहे वह आपके लिए आपके फायदे के लिए ऑनलाईन कुछ भी कर रहा है क्योकि हम अपनें भले के लिए या फायदे के लिए उसकी बातों में आकर फोन में प्राप्त ओटीपी को शेयर कर देते है जिससे साइबर अपराधी आपके खाते से सारे पैसे ट्रासंफर करके आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार से साइबर संबधी धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और साइबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

अवैध खनन में लिप्त दो वाहन जब्त (जेसीबी मशीन व टिपर)

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत आज थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मन्दीप सिंह ढाण्डा के द्वारा मौली क्षेत्र अवैध खनन में सलिप्त जेसीबी मशीन व टिपर पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है । पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज उप.नि. मन्दीप सिंह ढाण्डा नें नें बताया कि आज अवैध खनन बारे मौका पर सूचना मिली थी जिस सूचना पर तुरन्त मौका पर पहुँचकर जेसीबी मशीन व टिपर को जब्त करके सीज किया गया और इस बारे जिला खनन अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है माईनिंग को विभाग सूचित किया गया औऱ शेष कार्रवाई उनके स्तर से की जायेगी ।

पुलिस चौकी मौली उप.नि. मन्दीप सिह ढाण्डा नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और गैर कानून माइनिग में सलिप्ता पाई जानें पर माईनिक एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है इस प्रकार की अवैध माईनिंग में लिप्त वाहनों पर कानूनी कार्रवाई की गई है और और आगे भी इस प्रकार से माइनिंग मे गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रक, ट्राली, टिप्परो पर कार्रवाई की जायेगी ।

इसके अलावा पुलिस चौकी मौली उप.नि. मन्दीप सिह ढाण्डा ने बताया कि अवैध माईनिग पर सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न टीमें बनाकर विशेष निगरानी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत गैर कानूनी माइनिग करते हुए माइनिग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है

मारपिटाई व धमकी देनें के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में मारपिटाई व धमकी देनें के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र केशव राम वासी गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला तथा राजेश कुमार पुत्र केशव राम वासी गांव सकेतडी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी सकेतडी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि मन्सा देवी बस अड्डा के पास उसकी दुकान है और दो भाई राजेश कुमार व राकेश कुमार उसकी दुकान पर 2 बजे के करीब आये और गालिया देनें लग गये औऱ उन्होनें शिकायतकर्ता के उपर लातों घूसो से हमला कर दिया और पत्थर के साथ उसकी साथ भाई का सिर फोड दिया तभी मारपीट करनें के बाद धमकी देकर भाग गये कि दुकान बंद कर दे नही तो तुझे जान से मार देंगें । पीडित की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323,506,34 के तहत मन्सा देवी थाना में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले पुलिस नें तुरन्त कार्रवाई करते हुए मारपिटाई करनें वालें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

बॉर के बाहर हवाई फायर व मैनेजर को धमकी देने के मामलें चौथा आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नें एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें दा एस्केप बॉर पर हवाई फायर व धमकी देनें के मामलें में चौथे आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करण कुमार उर्फ दप्पल पुत्र प्रहलाद कुमार वासी गांव भुरेवाला नारायणगढ जिला अम्बाला उम्र 18 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 16.06.2023 को मैनेजर जितेन्द्र कुमार दा एस्केप बॉर सेक्टर 05 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास लगातार धमकी भरे कॉल व मैसेज आ रहे औऱ दिनांक 15.06.2023 को रात के करीब 11 बजे एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और उन्होनें दा एस्केप पार्किंग में हवाई फायर करके भाग गये । जिस बारे थाना सेक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 286/506 तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधांन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में पहले क्राईम ब्रांच नें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16.07.2023 को चौथे आरोपी उपरोक्त करण कुमार उर्फ दप्पल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सीमा हैदर के ISI से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा हैदर का एक भाई पाकिस्तान की पुलिस और चाचा वहाँ की फ़ौज में सूबेदार पद पर हैं। ऐसे में सीमा के ISI से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। ATS ने सीमा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ATS के अलावा IB और नोएडा पुलिस भी सीमा हैदर के केस पर काम कर रही है। सीमा हैदर के साथ उसके पति सचिन से भी पूछताछ की गई थी। वायरल हो रहे एक वीडियो में सादी वर्दी में एक महिला स्टाफ सीमा हैदर को अपने साथ ले जाते दिखाई पड़ रही है।

ATS पाकिस्तान सीमा हैदर

राज्वीरेंद्र वसिश्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 17 जुलाई :

पाकिस्तानी सीमा हैदर एक बार फिर से गिरफ्तार हो सकती है। पाकिस्तानी नागरिक सीमा के बारे में यूपी एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है। UP ATS केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन कर सीमा के पाकिस्तान से यूपी आने और उसके कांटेक्ट के बारे में जांच कर रही है। इस मामले की जांच कर रहे नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने कई अहम जानकारियां पता लगाने के लिए यूपी एटीएस से तकनीकी मदद मांगी है।

सूत्रों की माने तो एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा के पाकिस्तान से दुबई और फ्री नेपाल के रास्ते भारत आने की पूरी नेटवर्क को खंगाल रही है। भारत आने पर सीमा ने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया है, इसकी भी जांच हो रही है। साथ ही सीमा सचिन के संपर्क में कब से थी और दोनों के बीच किन-किन मोबाइल नंबरों से बातचीत होती थी, इसकी भी जांच की जा रही है।

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल आ गया है। सीमा को सोमवार को एटीएस ने ग्रेटर नोएडा स्थित उसके घर से हिरासत में ले लिया है। ATS सीमा के साथ ही उसके चार बच्चों और सचिन को भी अपने साथ ले गई है। किसी सीक्रेट लोकेशन पर सीमा से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार है। उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में है। जबकि इससे पहले सीमा ने अपने भाई को लेकर कहा था कि वह सेना में नहीं है, बल्कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है।

IB से इनपुट मिलने के बाद ATS एक्शन में आ गई। सीमा हैदर के पासपोर्ट को भी जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही, उसकी मोबाइल डिटेल्स की भी दोबारा जांच की जा रही है। उधर, नोएडा पुलिस ने सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। सचिन के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। सचिन के घरवालों ने दरवाजे बंद कर लिए हैं।

सीमा हैदर का मामला जब सामने आया था तो उसके पाकिस्तानी एजेंसी ISI से कनेक्शन की चर्चा हुई थी। हालांकि, बाद में जांच एजेंसियों को इससे जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले। इसलिए मामला लव एंगल की तरफ मुड़ गया था। लेकिन अब IB के इनपुट के बाद फिर से जासूसी एंगल पर एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

सीमा हैदर के नोएडा के रबूपुरा गांव में स्थित घर पर एक दरोगा, 2 महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात हैं। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी यहां रहकर उनके हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। किसी भी बाहरी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सीमा के परिवार के लोग भी किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। वो लोग सीमा की तबीयत खराब होने की बात कहकर लोगों को गेट से ही वापस कर रहे हैं।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ATS की हिरासत में है। इंडियन एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं सीमा हैदर का पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI से तो कोई कनेक्शन नहीं है? हालांकि, सीमा की कहानी सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर जैसी नजर आ रही है।

फिल्म की तरह सीमा की कहानी में भी लव, गेम, धोखा और जासूसी का एंगल भी है। उसका फोन क्यों टूटा और उसने सिम क्यों बदला? फर्राटेदार अंग्रेजी, ओवर स्मार्टनेस का राज क्या है? एजेंसियां ऐसे तमाम पहलुओं और कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं।

इसको लेकर 9 जुलाई को दैनिक भास्कर ने खबर की थी। इसमें सीमा हैदर, पाकिस्तान, पब्जी गेम, सचिन, शादी, खुलासे और जांच की कड़ियों को जोड़ा था। आइए आपको भी इन चार कड़ियों से रूबरू कराते हैं।

इससे पहले पाकिस्तान के एक स्थानीय संगठन का वीडियो सामने आया था। इसमें वो लोग सीमा को बच्चों सहित पाकिस्तान भेजने के लिए भारत को धमका कह रहे हैं। वो लोग हाथ में बंदूक और बम लेकर सड़क के किनारे बैठे हुए दिख रहे थे। बंदूक दिखाते हुए वो लोग कह रहे थे कि अगर हमारे देश की महिला को वापस नहीं भेजा, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उन्होंने हमले की धमकी भी दी थी। इसके बाद रविवार को कराची में 150 साल पुराने मंदिर को मॉल बनाने के लिए ढहा दिया गया है।

शिरोमणि अकाली दल में एक बार फिर अंदरूनी बगावत पैदा हो गई है

पूर्व विधायक दलबीर सिंह वेरका शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। की मौजदूगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। उनके पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों के राजनीतिक सलाहकार गुरमुख सिंह ब्लेयर ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली। दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। इसी बीच,शिरोमणि अकाली दल में बगावत हुई और पहले रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा और उसके बाद सुखदेव सिंह ढींडसा ने अपना अपना दल बना लिया। हालांकि बाद में रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा अकाली दल में वापस आ गए लेकिन सुखदेव सिंह ढींडसा ने साफ कर दिया कि वह सुखबीर बादल की लीडरशिप में काम नहीं करेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे दिया।

शिरोमणि अकाली दल के नेता बीजेपी में शामिल
शिरोमणि अकाली दल के नेता बीजेपी में शामिल

राज्वीरेंद्र वसिश्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 17 जुलाई :

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक 18 जुलाई को बुलाई गई है। वहीं बैठक में पंजाब से शिरोमणि अकाली दल को न्योता नहीं दिया गया है बल्कि इससे अलग हुए सुखदेव सिंह ढींडसा को भी बुलाया गया है। इससे फिलहाल शिअद-भाजपा गठबंधन की संभावनाओं को झटका लगा है। दोनों दलों के बीच गठबंधन का इंतजार अब लंबा हो सकता है।

शिरोमणि अकाली दल (SAD) में एक बार फिर अंदरूनी बगावत पैदा हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अकाली दल की महिला विंग से बगावत सामने आई है और इस बीच अकाली दल को बड़ा झटका भी लगा है। बताया जा रहा है कि, अकाली दल की तरफ से हरगोबिन्द कौर को महिला विंग की प्रधान बनाए जाने से विरोध की स्थिति पैदा हुई।

विंग की महिला सदस्यों ने हरगोबिन्द कौर को प्रधान बनाए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिला सदस्य लगातार विरोध कर रहीं थीं। वहीं अब विंग की 30 से ज्यादा महिला सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। महिला सदस्यों ने अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को अपना इस्तीफा भेजा है और साथ ही सुखबीर बादल को एक चिट्ठी भी लिखी है।

राशिफल, 17 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

17 जुलाई 2023 :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 जुलाई 2023 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 जुलाई 2023 :

खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 जुलाई 2023 :

दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 : जुलाई 2023

बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 जुलाई 2023 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 जुलाई 2023 :

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 जुलाई 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 जुलाई 2023 :

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 जुलाई 2023 :

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 जुलाई 2023 :

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 जुलाई 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 17 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 जुलाई 2023 :

नोटः आज श्रावण हरियाली अमावस, तथा सोमवती अमावस है।

Hariyali Amavasya 2022: Is this day Hariyali Amavasya 2022 in India Know  subh muhurat puja vidhi and upay - Astrology in Hindi - Hariyali Amavasya  2022: आज है हरियाली अमावस्या, जानें पूजा
श्रावण हरियाली अमावस

श्रावण हरियाली अमावस : इस दिन ग्रह दोषों को दूर करने के लिए कुछ विशेष वृक्षों की पूजा की जाती है। हरियाली अमावस्या का महत्व: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि के अगले दिन हरियाली अमावस्या मनाया जाता है। इस दिन पीपल और तुलसी के पौधे की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इन वृक्षों में देवताओं का वास माना जाता है।1

Somvati Amavasya 2023: इस दिन पड़ रही है सोमवती अमावस्या, जब भोले बाबा  बरसाएंगे अपनी बेशुमार कृपा - somvati amavasya-mobile
सोमवती अमावस

सोमवती अमावस : सोमवार के दिन आने वाले अमावस्या को सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है। इस दिन पितरों की शांति के लिए पिंडदान और दान-धर्म करने का विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या को स्नान और दान करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। सोमवती अमावस्या का दिन पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए उत्तम माना जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि काल 12.02 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु 29.11 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः काल 08.57 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः मिथुन,   

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 05.38, सूर्यास्तः 07.16 बजे।