Demo
  • शांडिल्य डिप्टी मेयर राजेश मेहता, पार्षद फ़क़ीर चंद व जसबीर सहित विनोद धीमान को मिलने थाना पहुंचे, एसपी के आदेश पर सभी रिहा
  • 5 दिन से बिजली न होने पर धरने पर बैठे थे , बिजली बोर्ड के अधिकारी गिरफ्तार हों, अनिल विज की पुलिस जनता के साथ एसपी ने यह साबित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 13 जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज डिप्टी मेयर राजेश मेहता ,पार्षद जसबीर, पार्षद फ़क़ीर चंद ,विनोद धीमान सहित अन्य लोगो की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में उतरे और अपने सथियो सहित अम्बाला शाही के थाना प्रभारी नरेंद्र राणा को मिले और कहा कि 5 दिन से बिजली नही,पानी नही लोग व छोटे बच्चे आज भी छतों पर बैठे और बिजली बहाल करने की मांग करने पर राजेश मेहता व अन्य जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर लेना दुःख का विषय है।

शांडिल्य ने डिप्टी मेयर सहित तमाम लोगो की आवाज उठाने वालों को रिहा करने की मांग की व तकरीबन 4 घंटे वीरेश शांडिल्य सैंकड़ो लोगो के साथ रहे और विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से सभी को समर्थन दिया और कहा कि जनता की लड़ाई पुलिस के साथ नही बल्कि बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ है जो खट्टर सरकार की छवि की धज्जियां उड़ा रहे हैं और स्थानीय स्तर पर नही एसई व बिजली बोर्ड के चेयरमैन आईएएस पीके दास भी 5 दिन से गीता नगरी, पालिका विहार, न्यू शिवालिक विहार, शिवालिक विहार, तंदुरा बाजार, बिजली, राम नगर, पुरानी अनाज मंडी, कबीर नगर, घेल रोड क्षेत्र में लाइट नही और बिजली वाले जनता का मजाक बना रहे हैं ऐसे में लोगो के पास बिजली बोर्ड के खिलाफ सड़को पर उतरने के इलावा कोई चारा नही था लेकिन पुलिस को किसी के दबाब में आकर जनता के खिलाफ कोई कार्रवाई नही करनी चाहिए।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने थाने से ही एसपी जशनदीप सिंह रंधावा से फोन पर बातचीत की ओर कहा कि डिप्टी मेयर राजेश मेहता व चुने पार्षदों सहित जनता को बिजली बोर्ड के बाहर से गिरफ्तार करने की बात को अनुचित बताया और कहा कि इससे पुलिस की छवि खराब होगी व जनता और भड़केगी इसलिये इन सब को एसपी रिहा करने के आदेश दें और बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की शांडिल्य ने एसपी से बातचीत कर मांग उठाई और उन्होंने असीम गोयल को नसीहत दी कि वो आपदा की घड़ी में पुलिस का दुरुपयोग न करें और ना ही जनता पुलिस के खिलाफ है जनता तो आज विधायक असीम गोयल के खिलाफ है क्योंकि जनता जीवन नरक बन चुका है। एसपी जशनदीप रंधावा ने वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया था कि जो भी होगा और निष्पक्ष होगा पुलिस किसी के खिलाफ गलत कार्रवाई नही करेगी और शाम 5 बजे डिप्टी मेयर सहित सभी को पुलिस ने रिहा कर दिया।

शांडिल्य ने कहा कि एक बार फिर अनिल विज की पुलिस ने साबित किया कि वो सच के साथ हैं और पुलिस का कोई दुरुपयोग अनिल विज के राज में नही हो सकता। वीरेश शांडिल्य ने थाने से बाहर आकर सैंकड़ो लोगो को आश्वासन दिया कि जल्द ही डिप्टी मेयर राजेश मेहता , पार्षद फकीर चंद, पार्षद जसबीर,विनोद धीमान , सुधीर गोयल व अन्य सभी को रिहा किया जाएगा।

साथ ही वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल को चेतावनी दी कि राजनीतिक प्रभाव से अगर उसने किसी अन्य पार्टी के लोगो व आप जनता को केस दर्ज कर डराने का प्रयास किया तो सारे शहर का भाई चारा एक है।अम्बाला सिटी विधानसभा के लोग अब असीम गोयल की असलियत जान चुके हैं। लोग 5 दिन से मर मर कर जी रहे लाइट नही,पानी नही, घरों में पानी घुसा है और खाने को कुछ नही ओर जनता की आवाज उठाने वालों को पुलिस को भेज गिरफ्तार करवाने की साजिश व हिम्मत फिर न करे अन्यथा पूरा शहर इकट्ठा होकर उसके दरवाजे पर बैठ जाएगा ।

विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने घोषणा की यदि तुरंत बिजली पानी बहाल न हुआ और लोगो के घरों से पानी न निकाला गया तो वह पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में डीसी व बिजली बोर्ड के चेयरमैन व बिजली बोर्ड के एसई के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.