Friday, January 24

भारतीय अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध: दीपक गोयल सफिदो

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11जुलाई :

पंचकूला में हमारा परिवार संस्था की बैठक संस्था के संस्थापक डॉ सुरेंद्र (झंडे वाला दिल्ली) के नेतृत्व में आयोजित की गई  जिसमें सर्वसम्मति से हमारा परिवार संस्था की पंचकूला इकाई का प्रमुख दीपक गोयल सफिदो को बनाया गया। जिस पर दीपक गोयल ने संस्था के संस्थापक डॉ सुरेंद्र का आभार जताया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे संस्था द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए अपना कार्य निष्ठा के साथ करेंगे। इस अवसर पर दीपक गोयल ने बताया कि वे भारतीय अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। 

उन्होंने बताया कि हमारा परिवार की देश व विदेशो मे ईकाईयां उच्च स्तर पर काम कर रही है।इस बैठक मे हेमा गोयल, मीनाक्षी जैन, दीप्ति बिंदल, प्रतिभा माही, अनिल गोयल, सुरेश गोयल, डॉ मनु, महावीर गोयल, मुकेश सैनी, नीरज गर्ग व अन्य मौजुद रहे।