- सुशील व्यास बने विश्व हिंदू तख्त के डेराबस्सी विधान सभा अध्यक्ष,
- वीरेश शांडिल्य का आह्वान : हिन्दू धर्म व सनातन धर्म की रक्षा बाला साहेब ठाकरे की तरह करेंगे , सनातनी मस्तिष्क पर तिलक लगायें, शिखा रखें, मन्दिर जाएँ और जनेऊ धारण करें
- विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सैंकड़ो सनातनियों को संबोधित करते हुए कहा : हिन्दू घटा, देश बंटा , शरारती मुस्लिम समाज के लोग अगर हिन्दू बनकर हिन्दू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगे ऐसे मुस्लिमो को जेल से बाहर नहीं आने देंगे,
- सैंकड़ो डेराबस्सी की महिलाओं को विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने श्री राम के पटके पहना कर तख्त में शामिल किया,
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 04 जुलाई :
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का डेराबस्सी में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर परशुराम भवन मुख्य मेहमान के रूप में आने पर पूर्व पार्षद रविंदर वैष्णव, रामदेव शर्मा, राकेश अंचित, रजनीश , गीता सेमवाल, दिनेश वैष्णव , विजय कालिया, वरिंदर शर्मा, अनिल शर्मा , उज्वल शर्मा व हिमांशु शर्मा व उनकी टीम ने आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों सनातनियों ने जोरदार स्वागत किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील व्यास ने की। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य को सनातन रक्षक अवार्ड से संम्मानित करते हुए उन्हें पगड़ी,परसा, दोशाला देकर रविंद्र वैष्णव, सुनील व्यास समेत कई गणमान्यों ने सम्मानित किया । इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने सैंकड़ों सनातनियों जिनमे महिलाएं भी थी उन्हें श्री राम के चित्र लगे पटके गले में पहनाकर सनातन धर्म व सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प दिलवाया और विश्व हिंदू तख्त के साथ जोड़ा।। । इस अवसर पर शांडिल्य के साथ विश्व हिन्दू तख्त के वरिष्ठ नेता हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य,कैप्टन राजेंद्र शर्मा, अनिल वर्मा, अनंत मोहन वर्मा, शिव रंजन भी मौजूद सतीश सिंगला, राहुल बंसल , मनीष , आदि शांडिल्य के साथ थे ।
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सबसे पहले सनातन की पिछले 40 वर्ष से निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है सुशील व्यास को विश्व हिन्दू तख्त की जिम्मेवारी सौंपते हुए उन्हें डेराबस्सी विधानसभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है और डेराबस्सी विधानसभा के पदाधिकारी बनाने का भी अधिकार सौंपा । शांडिल्य ने अपने क्रांतिकारी भाषण में सनातनियों को सुभाष चन्द्र बोस का नारा याद दिलाया- तुम मुझे खून तो मैं तुम्हे आजादी दूंगा इस पर शांडिल्य ने कहा सनातनी व हिन्दू समाज उनका साथ दें सनातन धर्म की रक्षा व हिन्दू धर्म की रक्षा व ढाल वह खुद बनेंगे । उन्होंने कहा अगर हिन्दू घटा तो देश बटा, वहीँ उन्होंने कहा जल्द ही यूनिफार्म सिविल कोड (सामान नागरिकता कानून) के पक्ष में देशभर में विश्व हिन्दू तख्त हस्ताक्षर अभियान छेड़ेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह कानून लागू करने की मांग की जाएगी l उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक का आभार व्यक्त किया जो आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रहित में सामान नागरिकता कानून लागू करने के लिए मोदी का समर्थन किया । आज देश की हर राजनितिक दल को इसका समर्थन करना चाहिए ।
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा वह बाल ठाकरे तो नहीं बन सकते लेकिन बाल ठाकरे की तरह विश्व और हिन्दुस्तान में बैठे हर हिन्दू की लड़ाई लड़ेंगे और सनातन को मजबूत करने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि आजकल उनके पास शिकायतें आ रही है कि मुस्लिम समाज के लोग हिन्दू नाम रखकर हिन्दुओं की लड़कियों को गुमराहकर उनके साथ खिलवाड़ कर रहे है और उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे है । उन्होंने कहा समय रहते ऐसे शरारती मुसलमान या तो पाकिस्तान चले जाए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहे । शांडिल्य ने 100 करोड़ सनातनियों से आह्वान किया कि तिलक लगाये,जनेऊ धारण करें और एक दिन अपने इष्ट देवता के मंदिर में जाकर पूजा करें हनुमान चालीसा का पाठ करें,आरती करें इससे सनातन मजबूत होगा । शांडिल्य ने कहा कि किसी भी सनातनी हिन्दू को दुःख तकलीफ हो या दुसरे लोग उन्हें दबाने की कोशिश करें तो वह अपनी नाराजगियां व मन-मुटाव भूल संगठित हो जाएँ । विश्व हिन्दू तख्त का ध्येय सनातन धर्म जो हजारों वर्ष पुराना है उस संस्कृति को पुन: मजबूत करना है और अपने बच्चों को स्कूल के साथ-साथ मंदिर में जाने की शिक्षा दें और उन्हें मंदिर जाने के फायदे बताएं । साथ ही विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आह्वान किया कि घरो में परसे, तलवार, डंडे तो रखें ही बल्कि हथियारों के लाइसेंस बनवाएं ताकि जब सनातन पर हमला कोई बोले तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जा सकें । उन्होंने कहा कि सनातनियों इज्जत व लट्ठ दोनों देने का संकल्प लेना चाहिए ताकि जिसे जो भाषा समझ आयें उसे उसी भाषा में समझाया जाएँ ।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस विश्व हिन्दू तख्त का गठन भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर सरयू नदी से महारती के पश्चात संतो की मौजूदगी में हुआ उस विश्व हिन्दू तख्त को पूरे विश्व में मजबूत कर सनातनियों को एक मंच पर लेकर आयेंगे । शांडिल्य ने कहा किसी खंडित मंदिर हो तो विश्व हिन्दू तख्त को सूचित करें और हर घर में विश्व हिन्दू तख्त का ध्वज व होर्डिंग लगायें और कोई भी सनातनी मदद के लिए आयें तो सम्मानजनक तरीके से हर सनातनी उसकी मदद करें । जल्द ही विश्व हिन्दू तख्त का टोल फ्री नंबर ऑनलाइन उपलब्ध होगा । इस अवसर पर भारी तादाद में सनातनियो को वीरेश शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त की सदस्यता ग्रहण करवाई । इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील व्यास ने कहा कि जल्द ही डेराबस्सी की जिला कार्यकारिणी का गठन होगा और उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें वीरेश शांडिल्य ने दी है उसके लिए वह उनके आभारी है वह निष्ठा व ईमानदारी से सनातन को मजबूत करने के लिए डेराबस्सी में कार्य करेंगे ।