Demo

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01     जुलाई    :

राष्ट्रीय महासचिव (AICC) एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मन्त्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश अनुसार नगर निगम यमुनानगर प्रभारी ने काँग्रेस पार्टी के सभी अग्रणी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करते हुए कहा सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा काँग्रेस कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी के साथ खड़ा है। पार्टी बहुत बड़े मार्जन से जीत हासिल करेगी।

इस मौके पर काँग्रेस नेताओं ने कहा कि काँग्रेस की सरकार में आमजन बहुत खुशहाल था और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के कार्यकाल में गरीब व मजदूर के लिए इन्दिरा आवास योजना और राजीव आवास योजना से पक्के मकान बनाये गए और महिलाओं के लिए शौचालय बनाये गए । पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में गलियों और पानी निकासी का प्रबंध किया गया । यमुनानगर प्रभारी सरदार कंवरजीत सिंह प्रिन्स ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि काँग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हर घर तक जाएं इस अभियान को लेकर जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी  की भारत जोड़ो यात्रा में जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और जनता आने वाले चुनाव में काँग्रेस पार्टी का साथ देने का मन बना चुकी है और आगामी चुनाव में केन्द्र व हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है 

इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवम पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा,निलय सैनी ,निर्मल चौहान पूर्व प्रत्याशी,राकेश शर्मा ,केहर सिंह ,देवेंद्र सिंहपार्षद, विक्रम सैनी ,विनय काम्बोज टिंकू पार्षद ,नरपाल गुर्जर मोहन वर्मा जयरामपुर, राजकुमार काम्बोज,वेद प्रकाश  महरमपुर ,राजेश शर्मा,मनोज जयरामपुर,राय सिंह गुर्जर  मेम सिंह दहिया ,पवन चोपड़ा , अशोक पूर्व जिला पार्षद,देवेंद्र लक्की पार्षद रादौर ,आकाश बतरा युवा कांग्रेस नेता , दिनेश डुमरा,रविन्द्र सिंह बबलू, नरवैल सिंह  जिला पार्षद ,सचिन शर्मा,के एल टीनू , पंकज शुक्ला ,सन्ध्या शर्मा,टी पी सिंह ,विशाल शर्मा,निर्मला यादव,अमनदीप सिंह,महरूफ अली ,मधु डेहरिया,हार्दिक सखूजा ,जिया लाल ,बिलाल ,उमँग ,आकाश कुमार, प्रदीप शर्मा, फुलचंद ,राजिन्दर , आरिफ ,हरबन्स बाली ,विजय गौतम ,मुकेश त्यागी ,राजीव भारद्वाज,धर्मपाल सैनी ,ईशु धवन,सकलदीप,कुलजीत सिंह,

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.