Panchang

पंचांग, 03 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 03 जून 2023 :

नोटः आज वटसावित्री व्रत तथा श्रीसत्यनारायण व्रत है।

Shri Satyanarayan Bhagwan ki Katha - श्री सत्यनारायण भगवान की व्रत कथा
श्रीसत्यनारायण व्रत

श्रीसत्यनारायण व्रत : शास्त्रों के अनुसार सत्य को ईश्वर मानकर, निष्ठा के साथ समाज के किसी भी वर्ग का व्यक्ति यदि इस व्रत व कथा का श्रवण करता है, तो उसे इससे निश्चित ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में कहा गया है कि सत्यनारायण कथा कराने से हजारों साल तक किए गए यज्ञ के बराबर फल मिलता है। साथ ही सत्यनारायण कथा सुनने को भी सौभाग्य की बात माना गया है। आमतौर पर देखा जाता है किसी भी शुभ काम से पहले या मनोकामनाएं पूरी होने पर सत्यनारायण व्रत की कथा सुनी जाती है। 

सावित्री ने पति के लिए 3 दिनों तक व्रत रखा इसलिए वट सावित्री व्रत की शुरुआत  आज से लेकिन पूजा 10 को होगी | Vat Savitri Vrat 2021 | Vat Savitri Vrat
वटसावित्री व्रत

वटसावित्री व्रत : वट वृक्ष की जड़ में जल डालें, फूल-धूप और मिठाई से पूजा करें। कच्चा सूत लेकर वट वृक्ष की परिक्रमा करते जाएं, सूत तने में लपेटते जाएं। उसके बाद 7 बार परिक्रमा करें, हाथ में भीगा चना लेकर सावित्री सत्यवान की कथा सुनें। फिर भीगा चना, कुछ धन और वस्त्र अपनी सास को देकर उनका आशीर्वाद लें।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी प्रातः काल 11.17 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः विशाखा प्रातः 06.16 तक है, 

योगः शिव दोपहर काल 02.47 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः वृश्चिक,

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.12 बजे।

चंडीगढ़ में शुरू हुआ समर बोनांजा फेस्टिवल बोनाज़ा

  • विशालकाय डायनासोर के मुख वाला बनाया गया है भव्य प्रवेश द्वार:
  • लोगों को आकर्षित कर रहा है दहाड़ते हुए डाइनासोर वाला प्रवेश द्वार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 02      जून   :

कार्निवल के आयोजक जोगिंद्रर सिंह और मोहन सिंह ने बताया कि मई माह के अंत मे लगभग सभी स्कूलों में समर वेकेशन शुरू हो जाते हैं। पढ़ाई से फुर्सत के पल।पाते ही बच्चे फन, मस्ती, मनोरंजन और खानपान की तलाश करते हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए इस कार्निवल की शुरुआत की गयी है। कार्निवाल का नाम सुनते ही बच्चों और उनके अभिभावकों में उत्साह और उमंग जागृत हो जाती है। उन्होंने बताया कि एम्यूजमेंट फन पार्क द्वारा बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाले डायनासौर का भव्य प्रवेश द्वार तैयार किया गया है।  समर बोनाज़ा फेस्टिवल 29 मई से आरंभ होकर 2 जुलाई  तक सेक्टर 34 के कार्निवल ग्राउंड में यह कार्निवल आयोजित किया जा रहा है। जिसमें झूलों के साथ -साथ  बच्चों  के  खेल  लौने का सामान उपलब्ध रहेगा। मेले का मुख्य आकर्षण भव्य प्रवेश द्वार और झूले रहेगा।  कार्निवल में महिलाओं की खरीदारी के लिए होम डेकोर, फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फ़ूड स्टाल्स आदि के स्टाल भी लगाए गए हैं। वहीं मेले में बच्चों और बड़ों के लिए डायनासौर, स्पाइडरमैन, कैमल राइड, डायनासौर एग्स, जोकर और फेमस करैक्टर के कट आउट्स के साथ सेल्फी लेने का भी विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जायंट व्हील,कोलम्बस बोट,डायना कार्टर, कैटरपिलर, ब्रेक डांस,बोटिंग  जैसे रूटीन झूले तो हैं ही, इसी के साथ साथ झूलों में मुख्य आकर्षण पहली बार शामिल स्ट्राइकिंग कार और मेरी ग्राउंड रहेंगे। 

     फेस्टिवल में रोजाना शाम को स्टेज परफॉर्मेंस भी रहेंगे। जिसमे पब्लिकसे कोई भी अपनी कला प्रतिभा को पेश कर सकता है। मिककी माउस भी इस दौरान फेस्टिवल में नजर आएंगे।

कार्निवाल के आयोजकों ने आगे बताया कि कार्निवाल में सुरक्षा के मद्देनजर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी और सी सी टी वी लगाए गए हैं। 

राज्यसभा सांसद ने रायपुररानी में पांच ग्राम पंचायतों को वितरित किए 8 वाटर कूलर

  • राज्यसभा सांसद ने रायपुररानी की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 16 टैंकर देने की करी घोषणा

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट। रायपुररानी – 02 जून :

राज्यसभा सांसद लेफिटनेंट जनरल डाक्टर डीपी वत्स ने आज बीडीपीओ कार्यालय रायपुररानी में आयोजित एक कार्यक्रम में एमपी लैंड फंड से रायपुररानी खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों को वाटर कूलर वितरित किए। इस अवसर पर उन्होने घोषणा कि की जल्द ही खंड की ग्राम पंचायतों में 16 पानी के टैंकर भी वितरित किए जाएंगे। 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डाक्टर डीपी वत्स ने कहा कि अंबाला लोकसभा सांसद स्वर्गीय रतनलाल कटारिया ने जो वायदे अपने लोकसभा क्षेत्रवासियों से किए थे वो सभी वायदे प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे यही उनके लिए सच्ची श्रद्वांजलि होगी।

स मौके पर दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय सांसद रतनलाल कटारिया को श्रद्वांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्याकारी अधिकारी गगनदीप सिंह और कालका  पिंजौर ब्राहमण सभा के प्रधान शमशेर शर्मा भी उपस्थित थे। राज्यसभा सांसद ने रायपुररानी खंड की जिन ग्राम पंचायतों के सरपंचो को आठ वाटर कूलर वितरित किए उनमें हरिपुर (2), जासपुर (1), नटवाल (2), ककराली (2) व मौली (1) शामिल हैं। डाॅ डीपी वत्स ने कहा कि स्वर्गीय सांसद उनके बहुत अच्छे मित्र थे और डिफेंस कमेटी  के सदस्य भी थे। श्री कटारिया ने डिफेंस कमेटी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। उन्होने बताया कि स्वर्गीय संासद रतनलाल कटारिया ने पंचकूला जिले के लोगों से जो वायदे किए थे उन्हे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि इसके अलावा ग्रामीणों ने उनके समक्ष जो मांगे रखी हैं उन्हे भी जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि वे हरियाणा के राज्यसभा सांसद हैं, परंतु अंबाला लोकसभा क्षेत्र पर उनका विशेष फोकस हैं। 

डाक्टर वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपुर्व उन्नति की हैं और आज भारत दुनिया का सिरमौर बन गया हैं। उन्होने बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के दौर में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने स्वयं बागडोर संभालकर इस महामारी पर विजय प्राप्त की और कई देशों को वैकसीन और दवाईयां उपलब्ध करवाकर उन्हे राहत पहुंचाई।  

इस अवसर पर जनस्वास्थय एवं अभियांत्री विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, बीडीपीओ रायपुररानी परम नंदन, रायपुररानी मंडल अध्यक्ष मदन दीवान, बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मपाल राणा, किसान मोर्चा के प्रधान सोनू सिंह, हरपाल सिंह व अन्य गांव के सरंपच व पूर्व सरंपच मौजुद थे।

महिला कांग्रेस की राष्ट्रपति से मांग

  • पहलवानों के मामले में हस्तक्षेप कर दिलाएं इंसाफ
  • बृजभूषण को बचाने के लिए भाजपा सरकार ने झौंकी ताकत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 02     जून   :

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस ने प्रदेश के पहलवानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से हस्तक्षेप करने की मांग की है। शुक्रवार को पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा कि जिस मुद्दे पर वह बात करने के लिए आई हैं वह देश के लिए गौरव का विषय नहीं है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस नेत्री गीता कांगड़ा, पूजा के अलावा ओबीसी प्रकोष्ठ के स्टेट मीडिया क्वार्डीनेटर अभिषेक सैनी समेत कई नेता मौजूद थे।

हरियाणा की बेटियां पिछले चार महीने से दिल्ली में प्रदर्शन कर रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा बेटियों को इंसाफ देने तो दूर उनके साथ अमानवीय व्यवहार करवाकर पुलिस से अत्याचार करवाए जा रहे हैं।

सुधा भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार ने आज तक इन बेटियों का दुख जानने का प्रयास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 28 मई को दिल्ली पुलिस ने महिला खिलाडिय़ों के साथ अभद्र व्यवहार किया है। देश में इससे शर्मनाक घटना आजतक नहीं हुई है। जिन खिलाडिय़ों को पदमश्री दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड जीतकर भारत की झोली में डाले हैं, उन खिलाडिय़ों को इस तरह से सरेआम सडक़ों पर घसीटा जाए। सुधा भारद्वाज ने कहा कि बृजभूषण जैसे व्यक्ति को जेल जाना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार खिलाड़ी बेटियों को जेल भेज रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में धरना देने वाले अधिकतर खिलाड़ी हरियाणा के हैं। इस मामले में हरियाणा की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार की चुप्पी ने यह साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार द्वारा बृजभूषण सिंह को बचाने में हरियाणा सरकार उनका सहयोग कर रही है। सुधा भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार के इस रवैये ने भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल किया है। अब समय आ गया है जब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को इस मामले में दखल देना चाहिए। राष्ट्रपति इस मामले का संज्ञान लेकर केंद्र से जवाब तलबी करें और बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दें।

अरुण सूद की हाईकोर्ट के वकीलों  से “लंच पे चर्चा”

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 02      जून   :

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के महा जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट  के वकीलों से लंच पर चर्चा के दौरान   मुलाकात की। एडवोकेट बृजेश्वर जसवाल कन्वीनर बीजेपी स्टेट लॉ एंड लीगल अफेयर्स डिपार्टमेंट चंडीगढ़ ,विवेक ठाकुर, एडवोकेट रुचि सेकरी, एडवोकेट मृगांक शर्मा द्वारा आयोजित की गई लंच पर चर्चा।

इस मौके पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कई सदस्य भी मौजूद थे जिनमें प्रमुख रहे , एडवोकेट बलदेव राज महाजन ,एडवोकेट जनरल हरियाणा  : एडवोकेट  जीबीएस ढिल्लो , प्रेसिडेंट पंजाब एंड हरियाणा बार एसोसिएशन ,  एडवोकेट चेतन मित्तल पूर्व असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया एडवोकेट जगजोत लाली डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया। इस दौरान वकीलों ने अपनी रोजमर्रा की समस्याओं के बारे में अरुण सूद से बातचीत की। इसके अलावा सूद ने उनसे शहर के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी की। सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर है और आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्होंने वकीलों के सहयोग की भी मांग की।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल की पोती काशवी का प्रथम जन्मदिन बालकुंज छछरौली के बच्चों साथ मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02      जून   :

हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा और वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर जी की पोती और युवा नेता  निश्चल चौधरी की बेटी काशवी का पहला जन्म दिन आज बालकुंज छछरौली में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया गया,

बर्थडे गर्ल काशवी की माता सुरवीन व परिजन बालकुंज छछरौली पहुंचे व वहां रह रहें बच्चों सें मिलें व उनके साथ काशवी का जन्मदिन मनाया व बच्चों को मिठाईयां भेंट की व बच्चों के साथ बहुत से खेल खेलें इसके उपरांत बर्थडे गर्ल काशवी के परिजन गौशाला छछरौली पहुंचें व गौशाला में पहुंचकर गौमाता को नमन किया व वहां मंदिर में सभी के खुशहाल व स्वस्थ होने की मंगल कामना की, गौशाला सेवा समिति के सदस्यों ने काशवी बेटी को प्यार भरा आशीर्वाद दिया और परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी,

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की दोनो बेटियां और पुत्रवधु सुरवीन ने अपने बच्चो सहित गौशाला छछरौली में आकर बेटी काशवी का जन्म दिन गौ माता की सेवा के रूप में मनाया, गौ माता की किरपा सदा इनके ऊपर बनी रहें, बच्चों सहित सभी परिवार जनों ने गौ माता को अपने हाथों से भोजन करवाया,हरा चारा डाला और आज के हरे घास की सेवा में आज के पूरे घास और पूरे भुस की राशि गौशाला सेवा समिति छछरौली को भेंट की ,

गौशाला सेवा समिति के सदस्यों ने बेटी काशवी को प्यार भरा आशीर्वाद दिया, बालकुंज छछरौली के स्टाफ व गौशाला सेवा समिति छछरौली के सदस्यों ने  बेटी काशवी के मंगल जीवन की कामना करते हुए कहा कि काशवी बेटी तुम जियो हजारों साल और साल के दिन हो पचास हजार,

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जब पता चला कि हरियाणा भाजपा सरकार में इतने बड़े कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपनी पोती काशवी का जन्मदिन बालकुंज के बच्चों के साथ व गौशाला छछरौली में सेवा कर मनाया है तो लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि खुशियां मिलकर मनाने से ओर ज्यादा बढ़ जाती है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल की यही सादगी व अपनापन ही उन्हें जनलोक प्रिय बनाता है व आगे उनके बच्चे भी उन्हीं के सादगी भरे नक्शे-कदम पर चल रहें है।

असली बंदे : बंदे ने ओहोइ असली जो मुश्किल विच खड़ जांदे ने 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 02      जून   :

मुश्किलें पूछ कर नहीं आती, और मुश्किलों में ही इंसान के कमजोर या मजबूत होने का पता चलता है लेकिन यदि कोई मुश्किलों में किसी के काम आ जाए तो उसे ही असली इंसान यानी असली बंदे कहते हैं ।

गुरतेज संधू ने कुछ ऐसे ही शब्दों से पिरोया है अपना अगला गीत असली बंदे जिसे बोल दिए हैं शिरोमणि गायक सुरेंद्र शिंदा और मनजीत निक्की ने, फिल्माया गया है शिवेंद्र माहल व राखी हुंदल पर , वीडियो डायरेक्शन फिर से बॉबी बाजवा , प्रोडक्शन  खुद गुरतेज संधू की इजीवे एंटरटेनमेंट की है व लोकेशन गुरतेज संधू के पुश्तैनी गांव संत खिवापुर, फाजिल्का के पास की है। कुल मिलाकर इंसानी रिश्तो को बयां किया गया है इस गीत में और शिरोमणि गायक सुरेंद्र शिंदा ने अपनी दमदार आवाज में फिर से भूल रहे इंसानी रिश्तो को अपनाने का संदेश दिया है , बताया गुरतेज संधू ने । 

शिरोमणी गायक सुरेंद्र शिंदा ने कहा कि साफ-सुथरी गायकी के जरिये बड़े से बड़ा संदेश आमजन तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है और आज के दौर में  यह जारी रहना चाहिए ।

साइकलिंग स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी, साइकिल चलाने से पर्यावरण रहता है स्वच्छ – डॉ. संजीव गोयल 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट। एलियासपुर/ रायपुररानी – 02 जून :

 विश्व साइकिल दिवस 3 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिवस पर आज हमने कुछ साइकिल प्रेमी लोगों से बात की जोकि वर्षो से साइकिल चला रहे है। ये ऐसे लोग है जिन्होंने साइकिल को अपने जीवन में एक अहम स्थान दिया है और यही इनके अच्छे स्वास्थ्य का कारण भी है। एसएमओं डॉ. संजीव गोयल ने भी साइकलिंग को व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया है। 

               सेवानिवृत मुख्यध्यापक जगदीशचंद वर्मा (82 वर्ष) बताते है कि वे स्कूल में पढते समय साइकिल से जाते थे और जब वे अध्यपाक के तौर पर सरकारी सेवा में आये तो भी वे साइकिल से ही अपनी डयूटी पर जाते थे। आस-पास सढौरा, रायवाली आदि स्कूलों में उनका स्थानांतरण हुआ और उन्होने साइकिल से ही स्कूल आने जाने का सफर तय किया। उस समय तो लगभग 40 से 50 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल चला लेते थे। साइकिन चलाने का ही एक कारण है कि वे आज भी स्वस्थ है। 

                  विश्व साइकिल दिवस को लेकर गांव काठेमाजरा के गुलाजारा राम से  बात की तो उन्होंने कहा कि वे तो वर्षो से साइकिल चला रहे है यानि वर्ष 1977 से वे अपनी यात्रा साइकिल से ही कर रहे है।  गुलजाराराम घर में पशु रखें हुए है और उनके लिए चारा खेत से साइकिल पर ही लेकर आते है। गुलजारा राम ने बताया कि 1977 में जब उन्होंने नारायणगढ़ के स्कूल में दाखिला लिया तो उन्होंने एक पुरानी साईकिल खरीदी 

          73 वर्षीया सेवानिवृत अध्यापक ओमप्रकाश धीमान ने  कहा कि आओ करें साइकिल की सवारी कोसों दूर रहे बीमारी।

 युवा मनीष बंसल  ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह साइकलिंग पर ही सैर करते है। उनका कहना है कि साइकिल चलाने के कई फायदे हैं, ये स्वच्छ पर्यावरण के लिए अनुकूल परिवहन है। साइकिल चलाने वाले व्यक्ति की शारीरिक रूप से फिटनेस ठीक रहती है। 

बॉक्स-सीएचसी शहजादपुर के एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद ने भी साइकलिंग को व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया है।

               गौरतलब है कि डेली लाइफ में साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और इसको लोकप्रिय बनाने के लिए विश्वभर में 3 जून को बाइसिकल डे मनाया जाता है। इस दिन की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा अधिकारिक तौर पर की गई थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को वल्र्ड बाइसिकल डे मनाने की घोषणा की थी। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को ये समझाना है कि साइकिल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कितना बेहतर है। इसके साथ-साथ ये इको फ्रेंडली है। साइकिल से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है। 

ऑस्ट्रेलिया जाने वाले भारतीय छात्रों की राह होगी आसान,  ईसीए ने आयोजित की वर्कशॉप

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   02      जून   :

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े निजी उच्च शिक्षा प्रदाता- एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (ईसीए) ने ताज चंडीगढ़ में एक सफल कार्यक्रम की मेजबानी की. ईसीए जो विदेशी शिक्षा सलाहकारों को प्रेरित और सशक्त करता है,  ने यहां वर्कशॉप आयोजित की.  वर्कशॉप का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी के आवेदनों के बारे में गलत सूचनाओं को दूर करना था.

छात्रों के लिए उपलब्ध सबसे अच्छे विकल्पों की तलाश करने के लिए पूरे भारत के 100 से अधिक अग्रणी विदेशी शिक्षा सलाहकार इस मुश्किल समय में एक साथ आए. ईसीए ग्रुप, जो अपनी पारदर्शिता और निष्पक्ष प्रथाओं के लिए जाना जाता है, ने वास्तविक और सटीक जानकारी के महत्व पर जोर दिया और छात्रों का शैक्षिक सफलता की दिशा में मार्गदर्शन किया. इस मौके पर ईसीए के स्वामित्व वाले और ईसीए के परिसरों में छात्रों  के लिए सुचारू प्रक्रियाएं हो, इसे लेकर भी आश्वासन दिया गया.

ईसीए के साथ ऑस्ट्रेलिया की इन यूनिवर्सिटी में मिलेगा मौका

छात्र कैनबरा सिडनी हिल्स विश्वविद्यालय, विक्टोरिया विश्वविद्यालय सिडनी और ब्रिस्बेन, तस्मानिया विश्वविद्यालय मेलबोर्न, स्वाइनबर्न प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सिडनी, एशिया पैसिफ़िक इंटरनेशनल कॉलेज सिडनी, ब्रिस्बेन और मेलबोर्न, उच्च शिक्षा नेतृत्व संस्थान मेलबर्न और कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेस सिडनी और ब्रिस्बेन में ईसीए समूह के साथ अध्ययन कर सकते हैं.  बता दें कि ईसीए समूह वास्तविक अस्थायी प्रवेश (जीटीई) मानदंडों को पूरा करने वाले  छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया के गर्मजोशी से स्वागत को सुनिश्चित करता है.

2024 में बाली में होगा ईसीए का वार्षिक आयोजन

ईसीए समूह को अपने पार्टनर सलाहकारों के प्रति समर्पण के लिए भी जाना जाता है. चंडीगढ़ में आयोजित इस वर्कशॉप में ईसीए ने अपने पार्टनर मीट 2023 कंबोडिया इवेंट को याद किया और 2024 में बाली में अगले वार्षिक  ईसीए इवेंट की घोषणा की.  इस दौरान  ईसीए पार्टनर सलाहकारों ने बहुत उत्साह दिखाया, जो ऑस्ट्रेलियाई बाजार में अध्ययन को लेकर एक सकारात्मक पहलू दर्शाता है. भारत ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन का दूसरा सबसे बड़ा सोर्स है.  इस नाते भारतीय छात्रों को उनके शैक्षणिक और कैरियर के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता करने के लिए भारत ईसीए समूह की मजबूत प्रतिबद्धता को देखता है.

इस मौके पर ईसीए ग्लोबल के सीईओ, राजेश सिंह ने सभी छात्रों के लिए एक बेहतर और उज्जवल मार्ग के लिए विदेशी शिक्षा सलाहकारों के बीच निष्पक्ष प्रथाओं को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण कार्य को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया.

शिवालिक गुरुकुल पब्लिक स्कूल एलियासपुर में  आयोजित 

  • 10 दिवसीय एन सी सी कैंप में प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी
  •  10 दिवसीय एनसीसी कैंप का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल परमिंदर सिंह के द्वारा किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट। एलियासपुर/ रायपुररानी – 02 जून :

शिवालिक गुरुकुल पब्लिक स्कूल एलियासपुर(अम्बाला) में  आयोजित 10 दिवसीय एन सी सी कैंप में पंचकूला व अम्बाला के विभिन्न सरकारी स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

आयोजित ओपनिंग सेरेमनी कर्नल परमिंदर सिंह 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल परमिंदर सिंह के द्वारा किया गया।  विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों के साथ एनसीसी के अनुभव सांझे किए तथा  एनसीसी से होने वाले लाभ एवं एनसीसी कैडेट्स के अंदर देशभक्ति की भावना देश के प्रति सम्मान आदि के बारे में एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया गया। 10 दिवसीय कैंप के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स एनसीसी से होने वाले लाभ को अपने जीवन में उतारेंगे तथा आने वाले समय में दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे।

इस कैंप के अंतर्गत एनसीसी के कैडेट स्कूलों में जाकर दूसरे बच्चों को एनसीसी के माध्यम से एकता और अनुशासन के बारे में बताएंगे। सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करेंगे सभी का सम्मान करेंगे सबके साथ मिलजुल कर रहेंगे ।10 जून तक सैकड़ो एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल आपातकालीन स्थिति से निपटने के उपाय मैप रीडिंग हथियारों की बुनियादी जानकारी फिजिकल ट्रेनिंग योगा आदि गतिविधियों बारे जानकरी प्रदान की जाएगी।