Sunday, December 22

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 30      जून   :

चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी नगर निगम की ओर से गोवा गार्बेज स्टडी टूर में शामिल हैं , जिसमें डडू माजरा निवासी सुनील कुमार बौद्ध, सुरेंद्र कुमार सारसर, सुरेंद्र कुमार , अजीत सिंह गिल , लकी , दीपक कुमार , एडवोकेट गौतम मित्तल , रवि कुमार, नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मिश्रा जी ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर सोडी जी, चीफ इंजीनियर नगर निगम नरेंद्र पाल सिंह शर्मा , कांग्रेस के पार्षद गुरप्रीत सिंह गापी गुरबख्श रावत जी, तरुणा मेहता , और भी अन्य पार्षद भारतीय जनता पार्टी के शामिल रहे जो हमने गोवा के अंदर प्लांट को देखा आने वाले समय के अंदर डडू माजरा निवासी धनास निवासी और सेक्टर 25 के निवासियों के लिए एक संजीवनी साबित होगा जो प्लांट हमने देखा, उस तकनीक को सही इस्तेमाल करके चंडीगढ़ वासियों के लिए कूड़े के पहाड़ से निजात मिलेगी कांग्रेस पार्टी ने सदा लोगों की विकास की बात की है , और उनकी समस्याओं के लिए आगे बढ़कर लड़ाई लड़ी है इसी का नतीजा होगा जिन लोगों ने संघर्ष किया , उनको बहुत बड़ी उम्मीद है कि यह जो प्लांट नगर निगम के द्वारा या भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगाया जा रहा है , इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करने में सफल होंगे चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी हम सबका भी विश्वास है डडडू माजरा के लोग या आसपास के लोग इस कूड़े के पहाड़ से जो पीड़ित हैं उससे छुटकारा मिल जाएगा ।