मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन मंत्रालय द्वारा सिख गुरुद्वारा (संशोधन) बिल-2023 को हरी झंडी पवित्र गुरबानी का मुफ़्त प्रसारण करने के लिए ‘वर्तमान समय के मसंदों’ के कंट्रोल से मुक्त करने के लिए रास्ता साफ करेगा बिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने आज कहा कि सिख गुरुद्वारा (संशोधन) एक्ट- 2023 पवित्र गुरबानी का मुफ़्त प्रसारण करने के लिए ‘वर्तमान समय के मसंदों’ के कंट्रोल से मुक्त करने के लिए रास्ता साफ करेगा। यहाँ मंत्रीमंडल की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रीमंडल ने आज ‘दा सिख गुरुद्वारा एक्ट-1925’ में संशोधन करने और इसमें धारा 125-ए शामिल करने की मंजूरी दे दी है जिससे श्री हरिमन्दिर साहिब से पवित्र गुरबानी का प्रसारण मुफ़्त करने को यकीनी बनाने की ज़िम्मेदारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कंधों पर पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस संशोधन का मकसद यह यकीनी बनाना है कि बिना किसी अदायगी के समूची मानवता गुरबानी कीर्तन सुने और गुरबानी का लाइव प्रसारण देख सके। भगवंत मान ने कहा कि इस कदम से पवित्र गुरबानी का किसी भी ढंग से व्यावसायीकरण नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्ट सिख गुरुद्वारा (संशोधन) एक्ट- 2023 के शीर्षक के अधीन होगा जो सरकारी गज़ट में प्रकाशित होने की तारीख़ से लागू होगा। उन्होंने कहा कि गुरबानी के मुफ़्त प्रसारण के लिए धारा-125 के बाद सिख गुरुद्वारा एक्ट-1925 में धारा-125-ए भी दर्ज की जायेगी। भगवंत मान ने कहा कि इस एक्ट में यह व्यवस्था होगी कि महान गुरू साहिबान की शिक्षाओं के प्रसार के लिए बोर्ड की ड्यूटी (शिरोमणि कमेटी) श्री हरिमन्दिर साहिब से पवित्र गुरबानी का लाइव प्रसारण (ऑडियों या ऑडियों के साथ-साथ वीडियो) सभी मीडिया घरानों, आऊटलेटज़, प्लेटफार्म, चैनलों आदि जो भी चाहता हो, को मुहैया करवाने के लिए होगी। इस एक्ट में यह व्यवस्था भी होगी कि प्रसारण के दौरान किसी भी कीमत पर विज्ञापन/ व्यावसायीकरण/बिगाड़ न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक विनम्र और श्रद्धावान सिख के तौर पर वह दुनिया भर में गुरबानी के मुफ़्त प्रसारण के लिए ज़ोरदार ढंग के साथ आवाज़ बुलंद करेंगे। भगवंत मान ने हैरानी ज़ाहिर करते हुये कहा कि एक विशेष चैनल की तरफ से गुरबानी के प्रसारण पर कंट्रोल किये होने का विरोध करने से पंथ पर हमला कैसे कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रसारण के हक एक चैनल तक सीमित रखना पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य सरकार के किसी विशेष चैनल या प्राईवेट तौर पर किसी व्यक्ति को देने का नहीं है बल्कि इसका मनोरथ दुनिया के कोने-कोने में गुरबानी का संदेश फैलाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह संशोधन करने के लिए समर्थ है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही फ़ैसला ले चुकी है कि यह एक्ट अंतर-राज्ज़ीय एक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी के मामलों में लंबे समय से एक ही परिवार का दबदबा रहा है, जिस कारण सिख पंथ को अपूर्णीय नुकसान हुआ है। भगवंत मान ने कहा कि गंदा खेल खेलते हुए इस परिवार ने अपने चहेते चैनल को गुरबानी के प्रसारण का विशेष अधिकार देकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की कोशिश की है जबकि एक्ट में शब्द टैलिकास्ट या प्रसारण का कोई जिक्र नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्योंकि लोग श्री हरिमन्दिर साहिब से गुरबानी सुनना चाहते हैं, इसलिए उनको इस चैनल के लिए अदायगी करनी पड़ती है। हालाँकि, उन्होंने कहा कि इस चैनल का पैकेज अन्य चैनलों के साथ दिया गया है जो बहुत महँगा है और आम आदमी इसका बोझ नहीं सहन कर सकता। भगवंत मान ने अफ़सोस ज़ाहिर किया कि सिख गुरुद्वारा एक्ट-1925 के द्वारा बनाई गई शिरोमणि कमेटी को गुरबानी का प्रचार करने का जिम्मा सौंपा गया था, परन्तु इसने अपने एक परिवार की कथपुतली बन कर अपना फर्ज भुला दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 साल बीत चुके हैं और अभी तक राज्य में शिरोमणि कमेटी के मतदान नहीं हुये हैं। उन्होंने कहा कि कितनी हैरानी की बात है कि शिरोमणि कमेटी के कार्यकारी प्रधान, श्री अकाल तख़्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार को सिर्फ़ इसलिए हटा रहे हैं क्योंकि वह उस परिवार के रास्ते पर नहीं चल रहे। भगवंत मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह एक्ट पंथ पर कोई हमला नहीं है बल्कि यह पवित्र गुरबानी का विश्व भर में मुफ़्त प्रसारण यकीनी बनाने के लिए एक विनम्र सा प्रयास है।

सत्संग के लिए मन की पवित्रता जरूरी : रामचरण गुप्ता 

बाबा बालक नाथ मंदिर में विशेष सत्संग का आयोजन
हिसार/पवन सैनी

 तरसेम नगर स्थित मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता में आज रविवार पर विशेष सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान मंदिर प्रांगण में भंडारा लगाया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालु बाबा बालकनाथ के भजनों पर जमकर झूमें।  श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए मंदिर के मुख्य सेवक राम चरण गुप्ता  ने कहा कि सत्संग में मन की पवित्रता जरूरी है। मन की पवित्रता के बिना सत्संग का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे साबुन से हम अपने शरीर का मैल साफ करते हैं उसी तरह सत्संग हमारे मन के अंदर के मेल को साफ करता है। मन की पवित्रता से जब अंदर रोशनी होती है तब इंसान बुरे कर्मों की ओर कदम नहीं रखता और सुखी जीवन जीता है। संसार में सुख जीवन जीने के लिए सत्संग सर्वोत्तम साधन है जिससे कि पिछले बुरे कर्मों से भी मनुष्य को मुक्ति मिलती है। रामचरण गुप्ता ने कहा कि हमें बच्चों को बचपन से ही गुरु की शरण में रखना चाहिए। गुरु की शरण से मिले ज्ञान से बच्चे रास्ता भटकने की बजाय सही मार्ग पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसा संस्कारवान बनाओ कि कि हमें धन के पीछे दौड़ने की जरूरत ना पड़े। जब बच्चे संस्कारवान बनकर उन्नति के मार्ग पर दौड़ेंगे तो हमारी धन कमाने की इच्छा वैसे ही कम हो जाएगी। राम चरण गुप्ता जी ने कहा कि सत्संग में लगाया गया एक एक पल कभी व्यर्थ नहीं जाता। रामचरण गुप्ता  ने कहा कि हमें बुजुर्गों को कभी बोझ नहीं समझना चाहिए। बुजुर्ग माता-पिता की सेवा कर हम जो आशीर्वाद प्राप्त करेंगे उससे बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जब हम अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करेंगे तो हमारे बच्चे भी उसी रास्ते पर स्वंय चलना शुरू हो जाएंगे जोकि आने वाले दिनों में हमारे लिए भी शुभ संकेत होंगे।

जुलाई माह में भी पूरा नहीं हो पायेगा सेक्टर छह के मदर चाइल्ड केयर अस्पताल का काम

डेमोक्रेटिक फ्रंट

पंचकूला। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 6 में बनाया जा रहा मदर चाइल्ड केयर अस्पताल जुलाई माह में भी बन कर तैयार नहीं हो पायेगा, क्योंकि इसका काम सरकार द्वारा आगे के काम की मंजूरी न मिलने के कारण इसका काम पिछले करीब तीन माह सें बंद पड़ा है। जिस वजह से इसमें अभी बहुत कुछ होना जो बाकी रह गया है,वह नहीं हो पाया है।मिली जानकारी के अनुसार 113 करोड की लागत से बनने वाले इस मदर चाइल्ड केयर अस्पताल को बनाने के लिए सरकार द्वारा 2 साल का समय रखा गया था। यह इसी साल जुलाई में पूरा होना था। मगर पीडब्ल्युडी विभाग को सरकार की ओर से मंजूरी न मिलने के चलते इसके लिए वांछित पूरा बजट नहीं मिल पाया है, जिस वजह से इसका काम बीच अधर में लटका हुआ है। यह जच्चा-बच्चा केंद्र सरकार द्वारा 113 करोड की लागत से बनाया जा रहा है इसमें सभी तरह के जांच केंद्र बनाए जाएंगे। यह केंद्र 11 बहुमंजिला बनाया जा रहा है और यह बिल्डिंग पूरी तरह से एयरकंडीशनर होगी। इस अस्पताल में जच्चा बच्चा केंद्र की पूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और हर तरह का टेस्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां  किसी भी तरह की कोई भी बीमारी से निपटने के लिए हर वक्त डॉक्टर मौजूद रहेंगे। जब इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गौरव जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने सरकार को कुछ अप्रूवल के लिए भेजा है जब तक सरकार से अप्रूवल नहीं आती यह काम बंद रहेगा। काम कर रहे लोगों ने बताया कि 3 से 4 महीने हो गए उन्हें अभी तक भी उनकी पेमेंट नहीं मिली। जब हम ठेकेदार से पेमेंट की बात करते हैं तो वह अक्सर यही कहते हैं कि जब पेमेंट होगी तो आपकी पेमेंट कर दी जाएगी।

नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महाबीर स्टेडियम में पायलट रिहर्सल आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त ने पायलट रिहर्सल के दौरान हरी झंडी दिखाकर मैराथन को किया रवाना
हिसार/पवन सैनी
नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय महाबीर स्टेडियम में सोमवार को प्रात: 6:30 बजे पायलट रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान योग से जुड़ी विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने पायलट रिहर्सल के दौरान नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मनाए जाने वाला नौंवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ा ऐतिहासिक होगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को पेड़ों की कटाई-छटाई करने, शौचालयों में सफाई व्यवस्था एवं पेयजल आदि की भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। योग शिविर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से 585 बच्चों ने योग क्रियाएं की। उन्होंने बताया कि 21 जून को जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर 24 जून को पंचकूला में योग प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएंगी। पायलट रिहर्सल में योग शिविर के पश्चात ब्लॉक स्तर पर योग प्रतियोगिता भी करवाई गई। उन्होंने बताया कि 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यक्रम संयोजक रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला खेलकुद अधिकारी सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। इसके पश्चात अतिरिक्त उपायुक्त ने योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों एवं नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, योग विशेषज्ञ डॉ पूजा एवं पतंजलि महामंत्री सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मानसून सिर पर, अभी तक नहीं हुई नहरों की सफाई

हिसार/पवन सैनी
संयुक्त जल संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि नहरी विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बातचीत व आश्वासन के बावजूद अभी तक क्षेत्र की किसी भी नहर की पूरी सफाई नहीं हुई है। मानसून सिर पर है और नहरें अभी तक गाद, खरपतवार व कुड़े कर्कट से अटी पड़ी है। ऐसे में मानसून के दौरान भी किसानों को पूरा पानी नहीं मिल पाएगा। इस मुद्दे को लेकर समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान विजेंद्र बैनीवाल के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र की विभिन्न नहरों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेते हुए विभाग की अकर्मण्यता पर सवालिया निशान खड़े किए।
प्रधान विजेंद्र बैनीवाल ने बताया कि नहरों के निरीक्षण के दौरान हांसी ब्रांच, पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी, न्यू सिवानी फीडर का जायजा लिया गया। इनमें हांसी ब्रांच की सफाई मात्र 15 प्रतिशत हुई है। नहरों में बहुत ज्यादा मात्रा में मिट्टी व गाद अटी पड़ी है। उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पहले इस मामले को लेकर विभाग के संबंधित अधिकारियों  से मुलाकात की थी। इसके साथ ही अधीक्षक अभियंता विमल बिर्श्नो की अध्यक्षता में उक्त नहरों के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की गई थी। इसमें निर्णय लिया गया था कि मई तक नहरों की सफाई का काम पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक हालत जस की तस बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि समय रहते नहरों की सफाई का कार्य पूरा कराया जाए, अन्यथा संयुक्त जल संघर्ष समिति कोई भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर उनके साथ उपप्रधान सत्यवीर झाझडि़या, दलबीर बैनीवाल, हवासिंह झाझडि़या, रामबीर न्योली, महाबीर कड़वासरा, गुलाब झाझडि़या सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

महाबीर स्टेडियम में चलाया स्वच्छता अभियान

हिसार/पवन सैनी
नेहरू युवा केंद्र व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को महाबीर स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेडियम के विभिन्न क्षेत्रों में खड़ी खरपतवार व गंदगी को साफ किया गया।
डीएसओ जगदीप श्योराण ने स्वयंसेवकों व खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का विशेष योगदान है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि हम अपने घर की गंदगी भी बाहर गलियों में फेंक देते है। इससे विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर लग जाते हैं तो बीमारियों को न्यौता देते हैं। इसके लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा। तभी हम समाज व देश को स्वच्छ बना सकते है। इस मौके पर विभिन्न खेलों के कोच, विभाग के उपाध्यक्ष जसराम, कृष्ण कुमार, नरेश मलिक, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, विष्णु कुमार, सुनीता, निदेश, प्रदीप कुमार, निर्मला, सोनिया, विक्रम, आजाद हिन्द युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य, प्रोमिल आर्य, बलवान खासा, केशव, पवन, पूजा, प्रीति, दीपिका व मनवीर सहित अन्य युवा मौजूद थे।

लेफ्टिनेंट अक्षय स्वामी को किया सम्मानित

हिसार/पवन सैनी
स्वामी समाज की ओर से बैरागी धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाज के होनहार अक्षय स्वामी पुत्र प्रकाश स्वामी के लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए सम्मानित किया गया। अक्षय स्वामी ने 2019 में अपनी 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसी दौरान उन्होंने नीट परीक्षा भी 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की, लेकिन उसका सपना सेना में जाने का था। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए अक्षय ने एनडीए की परीक्षा दी, जिसके आधार पर उसका चयन लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। अक्षय स्वामी ने अपनी इस सफलता का श्रेय समाज के गणमान्यों के आशीर्वाद, अभिभावकों की प्रेरणा व सहयोगियों के साथ को दिया और विश्वास दिलाया कि वे अपने पद पर ईमानदारी व निष्ठाभाव से कार्य करते हुए देश व समाज के उत्थान में अपना पूरा योगदान देंगे। इस मौके पर मास्टर रणसिंह, रिटायर प्राचार्य बंता सिंह चाहर, मास्टर नरेश कुमार, संतलाल नंबरदार, चंद्रभान प्रधान, रामबीर, बीरबल स्वामी, सुभाष बैरागी, राजेंद्र स्वामी, राजमल स्वामी, कुलदीप स्वामी सहित समाज के अन्य गणमान्य मौजूद थे।

 राहुल के नेतृत्व में पार्टी की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय : अमर गुप्ता

हिसार/पवन सैनी 

जिला कांग्रेस भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर गुप्ता के नेतृत्व में पार्टीजनों ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कांग्रेसजनों ने केक काटकर खुशी मनाते हुए राहुल गांधी की दीर्घायु की कामना की।  इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अमर गुप्ता के अलावा एडवोकेट बालकिशन, हरीश गोयंका, सत्यवान नंबरदार खोखा, बंसीलाल खोखा, विक्रम सिंह, सुरेश पंघाल व अनिल बिश्नोई सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अमर गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेता है और वे दिन रात मेहनत करके पार्टी को जिस तरह मजबूत कर रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी ने जहां कांग्रेस को मजबूती दी है और भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया है, वह सराहनीय है। राहुल गांधी की यात्रा, कांग्रेसजनों की एकता व जनता के साथ की वजह से ही कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनी और दुष्प्रचार करने वाली भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के बाद हरियाणा व केन्द्र में भी कांग्रेस की सरकारें बनेंगी।

रोडवेज महाप्रबंधक के खिलाफ कर्मचारियों का धरना जारी, हड़ताल की तैयारियां की तेज

कर्मचारियों ने जीएम पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

हिसार/पवन सैनी हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने हिसार में रोडवेज महाप्रबंधक के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन के साथ-साथ 26 जून को की जाने वाली हड़ताली की तैयारियां भी तेज कर दी है। सांझा मोर्चा का ऐलान है कि जब तक मांगपत्र में दी गई मांगे मानकर हिसार से तब्दील किए गए दो नेताओं के तबादला आदेश रद नहीं किए जाते, तब तक न केवल आंदोलन जारी रहेगा, बल्कि हड़ताल बढ़ भी सकती है। रोडवेज सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं ने यह ऐलान हिसार में चल रहे धरने पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए किया। धरने की अध्यक्षता मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य सुधीर अहलावत, अजय दुहन एवं अरूण शर्मा ने सयुंक्त रूप से की जबकि नरेंद्र सोनी एवं नरेंद्र खरड ने संचालन किया।
सांझा मोर्चा नेताओं ने बताया कि 20 जून से पूरे प्रदेश में डिपो स्तर पर सांझा मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से टीमें बनाकर 26 जून की एक दिन की सांकेतिक हड़ताल बारे रणनीति से अवगत करवाया जाएगा।  इस अवसर पर वरिष्ठ सांझा मोर्चा सदस्य रमेश श्योकंद, सुधीर अहलावत, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष दिलबाग हुड्डा, चेयरमैन रामसिंह बिश्नोई, डिपो प्रधान राजबीर दुहन, अरुण शर्मा, अजय दुहन, सुरेश स्याहड़वा, डिपो सचिव सलीम सरसौद, सुरेश मलिक, जोगिंद्र पंघाल, सुरेंद्र कुंडू, सतीश अहलावत, महेंद्र जूनियर ऑडिटर, आत्माराम नेहरा, जोगिंद्र जांडली, सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

मोदी के नेतृत्व में देश ने नौ वर्षों में हासिल की अनेक उपलब्धियां : कैप्टन अभिमन्यु

महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश के सबसे बड़े गांव सिसाय में ली बैठक

हिसार/पवन सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नौ वर्षों के दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल की है। कार्यकर्ता इन उपलब्धियों बारे गांव-गांव व घर-घर जाकर जनता को जागरूक करें ताकि हर नागरिक को जानकारी मिल सकें।
कैप्टन अभिमन्यु पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों एवं प्रयासों में चर्चा हुई और एकमत से सरकार के कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी की ओर से महाजनंसपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से हम जनता को केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों के साथ-साथ मोदी सरकार के उन कार्यों से भी अवगत करवा रहे हैं, जो असंभव थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूत इच्छा शक्ति से वे कार्य कर दिखाए हैं। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे मछली की आंख की तरह एक ही टारगेट रखें कि हमें केन्द्र में तीसरी बार भी भारी बहुमत से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनानी है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने, राम मंदिर बनाने जैसे फैसले लेने की कोई सोच भी नहीं सकता था क्योंकि विपक्षी दलों के पास साहस व इच्छा शक्ति का अभाव था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूत इच्छा शक्ति से ऐसा कर दिखाया है। इसी तरह किसानों को हर साल छह हजार रुपये सम्मान राशि देना, आयुष्मान योजना लागू करके जरूरतमंदों का निशुल्क उपचार सुनिश्चित करना कोई मामूली फैसले नहीं है। इन फैसलों से हमारे किसान भाइयों व जरूरतमंदों को भारी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कार्यकर्ताओं व जनता को बरगलाने का प्रयास करेंगे लेकिन हमें सावधान रहकर केवल भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करना है।