Friday, January 10
  • अनाज मंडी रतिया , फतेहाबाद में चौ○ओमप्रकाश देवीनगर, चैयरमैन-शिवालिक विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार का आढती एशोसियेशन द्वारा जोरदार स्वागत 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रतिया/फतेहाबाद  – 16   जून :

 अनाज मंडी रतिया , फतेहाबाद में चौ○ओमप्रकाश देवीनगर, चैयरमैन-शिवालिक विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार का आढती संकाय द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर चौधरी ने लोगों से 18 जून को सिरसा में माननीय गृहमंत्री Amit Shah जी की रैली में बड-चड कर भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर  माननीय रविंदर बामियान, चैयरमैन- एस. सी. कमीशन, श्री भवानी सिंह, श्री रमेश जी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहा।