- मेलरकोटिया का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में जोरदार स्वागत
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 14 जून :
न्यू कांग्रेस पार्टी ने दिया आम आदमी पार्टी को एक ओर झटका आज आम आदमी समर्थक शमशाद मलेरकोटिया आम आदमी पार्टी को हमेशा – हमेशा के लिए अलविदा कहकर “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल हो गये, एडवोकेट हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में शमशाद मेलरकोटिया ने आज “न्यू कांग्रेस पार्टी” का सदस्य्ता फॉर्म भरा , शमशाद मेलरकोटिआ का सामाजिक दायरा काफ़ी बड़ा है पंजाब सरकार के बड़े नेताओं में भी उनकी अच्छी पकड़ है , संसदीय व विधानसभा चुनावों में भी मेलरकोटिआ ने आम आदमी को विजय बनाने में एहम भूमिका निभाई थी , पंजाब के कई बड़े ग्रुप शमशाद मेलरकोटिआ के लिए काम करते हैं , “न्यू कांग्रेस पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज उन्होंने “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन थामा , आगामी लोक सभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए शमशाद मेलरकोटिया ने ऐलान कर कहा कि यदि एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी संसदीय चुनाव रणभूमि में उतरे तो उनको सांसद भवन तक पहुंचाने में उनके सभी टीम मेंबर्स तन,मन,धन से पार्टी को सहयोग करेंगे , एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने इस मौके पर शमशाद व उनके साथियों का पार्टी में जोरदार स्वागत किया उन्होंने कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी से बात कर शमशाद मेलरकोटिआ को पार्टी में बड़ी ज़िम्मेदारी दिलवाएंगे |