Sunday, December 22

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी –     10   जून :

पांचवी बस यात्रा श्री खाटू धाम – श्री सालासर धाम  16 जून को रात्री : 9 बजे श्री राधे श्याम मंदिर नजदीक पुराना सिविल अस्पताल, अम्बाला शहर से रवाना होगी

श्याम भक्त सुमित मेहता तथा संजीव सिंगला ने बताया कि उनके द्वारा यह पांचवी बस यात्रा श्री खाटू धाम – श्री सालासर धाम के लिए जा रही है जिसमें भक्तो के लिए सभी तरह के प्रबंध कमेटी द्वारा किए गए है।अम्बाला से यह पांचवी बस यात्रा 16 जून   रात्री : 9 बजे स्थान श्री राधे श्याम मंदिर नजदीक पुराना सिविल अस्पताल, अम्बाला शहर भजनो से रवाना होगी ।