Wednesday, January 22
  • सीएम योगी व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक यूपी को सोने का शेर बनाने की मुहिम चला रहे है : शांडिल्य
  • शांडिल्य ने सनातन को मजूबत करने को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी राम नाम की दोशाला देकर समान्नित किया
  • योगी व बृजेश पाठक के नेतृत्व में यूपी में राम राज, शांडिल्य ने डिप्टी सीएम के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की
  • 2024 में योगी को 2014 व 2019 से भी बड़ा बहुमत मिले इसके लिए विश्व हिंदू तख्त अहम भूमिका निभाएगा : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 10      जून   :

योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य का अपने निवास पर जोरदार स्वागत किया ओर विश्व हिंदू तख्त प्रमुख शांडिल्य को फूलों का गुलदस्ता दिया। इस मौके पर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, एडवोकेट अंकुश उप्पल, भी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ देश व उत्तर प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की ओर योगी सरकार को विश्व हिंदू तख्त की तरफ से साधुवाद दिया कि योगी सरकार देश मे नही विश्व के सनातनियों के लिए गौरव व गर्व एहसास है और शांडिल्य ने कहा कि यूपी के सीएम योगी व बृजेश पाठक के नेतृत्व में आज समूचे उत्तर प्रदेश में राम राज है और हर वर्ग का सम्मान मिल रहा है और उन्होंने कहा जिस यूपी में गैंगस्टरों, गुंडों, शूटरों, माफियों का राज था आज वो यूपी राम की यूपी, कृष्ण की यूपी के रूप, वाराणसी व प्रयागराज की धरती और ऋषि-मुनियों साधु संतों,पीर फकीरों की यूपी बन गई है। जिसके लिए समूचे सनातनी योगी व पाठक का आभार व्यक्त करते हैं।

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख व देश मे पाकिस्तानी आतंकवाद, खालिस्तानी मुहिम व देशद्रोही ताकतों को ललकारने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा जल्द ही विश्व हिंदू तख्त प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार में बड़े कार्यक्रम करेंगे जिसमे योगी व डिप्टी सीएम पाठक को निमंत्रण दिया जाएगा और देश की ऐसी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा जो सनातन धर्म को मजबूत कर रही व देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर मुहिम छेड़ें हुए हैं। 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा निकालने वाले व खतरनाक आतंकवादियो को जमीन से लेकर अदालतों तक ललकारने वाले व सनातनी संस्कृति को मजबूत बनाने की मुहिम छेडने वाले वीरेश शांडिल्य ने ब्रजेश पाठक की योगी सरकार में दी जा रही सेवाओ को सराहा है और कहा कि योगी का एक एक मंत्री व डिप्टी सीएम यूपी में राम राज लाने व यूपी को सोने का शेर बनाने की मुहिम छेडे हुए हैं।

वही विश्व हिंदू तख्त की और से वीरेश शांडिल्य ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को ईमानदारी से सेवा देने व सच्चे जनसेवक के रूप में कार्य करने पर राम नाम लिखी दोशाला देकर सम्मानित किया और उन्हें दीर्घायु का आशीर्वाद दिया। वही शांडिल्य ने कहा विश्व हिंदू तख्त देश मे मोदी को 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर यात्रा शुरू करेगी और हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए देश की जनता से विश्व हिंदू तख्त आह्वान करेगा कि 2014 व 2019 से बड़ा बहुमत मोदी को मिलेगा तो निश्चित तौर पर हिन्दू राष्ट्र बनेगा व संविधान से वो धाराएं है सकती हैं जो सनातन को कमजोर करती हैं। उन्होंने कहा कि मोदी एक संत सिपाही हैं और ऋषि मुनि ,पीर फकीर की तरह अपनी सेवा देश को दे रहे हैं। विश्व हिंदू तख्त ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनेगा और इसमें सभी जातियों को एक परिवार बना कर रखा जाएगा।