Thursday, September 18

चण्डीगढ़ : इंस्टीटयूट ऑफ माइक्रोबायल टेक्नोलॉजी, (इमटैक) ,से. 39  द्वारा आज काले चने, हलवा प्रसाद ऒर मीठे जल की छ्ब्बील सेक्टर 39 ऒर 38 वेस्ट की विभाजक सड़क पर  पाठ अरदास करके लगाई गई। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संजीव खोसला द्वारा छब्बील के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उनके साथ एसडी ऋषि, संजीव वोहरा, यशपाल, रोहतास रंगा, धीरज गोस्वामी, राजिंद्र कुमार आदि सहित इन्स्टीट्यूट के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।