- कार्यकर्ता तो मुझे भी पुकारते हैं भावी मुख्यमंत्री: सैलजा
- सुनने में अजीब लगता है कि भूपेंद्र मुख्यमंत्री होंगे
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 05 जून :
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के गांव प्रभुवाला पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा किए भावपूर्ण स्वागत ने सभी को अभिभूत कर दिया। कुमारी सैलजा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आज देश में प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। जो लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे उनकी कोई सुनवाई नहीं कि आखिर क्यों बैठे ऐसी परिस्थिति देश में प्रदेश में बनी हुई है। आने वाला समय कांग्रेस का है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सट्टा आने पर कौन होगा यह फैसला पार्टी हाईकमान का होगा। भावी मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे तो मेरे नाम के भी लगे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर कहा अजीब बात लगती है कि भूपेंद्र हुड्डा सीएम बनेंगे। दीपेंद्र हुड्डा द्वारा कुलेरी मे आयोजित जनसभा में ऐसा कहना कि भाइयों बैठ जाओ बहनों बैठ जाओ जो खड़े हैं वह किस श्रेणी में है ऐसे शब्दों का इस्तेमाल अशोभनीय है वही उस रैली में क्या-क्या हुआ मुझे कहने की जरूरत नहीं है जनता व पार्टी हाईकमान को सब पता है ।क्या ऐसे काम करने से पार्टी को ये लोग मजबूती दिलवाने के लिए आते हैं। इस जनसभा में तो कई लोगों को टिकट भी बांट कर चले गए क्या इस तरीके से चुनाव लड़ा जाएगा। संगठन की मजबूती को लेकर कहा कि जल्द संगठन का गठन होगा संगठन के गठन में देरी हो रही है मीडिया के बारे में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है देश का लोकतंत्र जब मजबूत होगा तभी एक अच्छी उम्मीद जताई जा सकती है कई ऐसे चैनल भी हैं जो विपक्ष व धर्म के नाम पर जहर उगलते हैं बड़े-बड़े घरानों का मीडिया पर काबिज होना लोकतंत्र की स्वतंत्रता पर खतरा है नेशनल मीडिया ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा इतनी तवज्जो नहीं दी जितनी दी जानी चाहिए थी। खिलाड़ियों के मामले पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए उनके समर्थन में वह खुद भी गई है खिलाड़ी को बहुत सी उम्मीदें होती हैं हमने यहां भी देखा कि छोटी छोटी बच्चियां बहुत उम्मीद के साथ खेलती हैं। उनसे अपने गांव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह गांव ही नहीं पूरा हल्का मेरा परिवार है और परिवार की भांति सारा हल्का मुझे आशीर्वाद भी देता है ।
सैलजा ने 12 वीं कक्षा में हरियाणा बोर्ड में प्रदेश भर में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आर्य कन्या सिनीयर सैंकेंडरी स्कूल उकलाना सिटी की छात्रा प्रिय बंसल को शाबाशी भी दी । पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पैतृक गांव में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण सरपंच अनिल कुमार पूर्व सरपंच बलजिंदर कौर की मौजूदगी में हुए। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर कुमारी सैलजा ने अपने पैतृक गांव में पौधारोपण भी किया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में हर व्यक्ति अपना सहयोग दें।
कुमारी सैलजा के स्वागत के लिए प्रभुवाला निवासियों ने चौक व चौराहों के सौंदर्यीकरण में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने चूरमा, गुलगुले, जलेबी, हलवा व छाछ आदि परोसकर पूर्व सांसद कुमारी सैलजा के सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ी। कई ग्रामीणों ने तो बहन सैलजा को हाथ से निर्मित वस्तुएं व मुर्रा भैंस के दूध से निर्मित देसी घी भेंट करके अपनेपन की मिसाल कायम कर दी।
प्रभुवालावासी कुमारी सैलजा को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं।
सांसद रहते हुए कुमारी सैलजा ने गांव प्रभुवाला में विभिन्न परियोजनाओं के लिए अनुदान दिया था। उसी सांसद निधि से निर्मित विभिन्न गलियां, विभिन्न सामुदायिक भवन, औड चौपाल, शैड, लाइब्रेरी व पीर बाबा दरगाह में फर्श सहित 14 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रभुवाला के सरपंच अनिल कुमार ने अध्यक्षता की एवं पूर्व सरपंच बलविंद्र कौर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि गांववासियों द्वारा किए गए स्वागत-सत्कार को वे कभी भूल नहीं पाएंगी। इतने स्नेह व अपनेपन को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा हरियाणा के विकास के लिए प्रयत्नशील रही हैं। इसी सोच के चलते गांव प्रभुवाला में विभिन्न परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया गया है। इन परियोजनाओं से गांववासियों को काफी लाभ मिल रहा है। इस दौरान एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि बहन सैलजा की कार्यशैली, तत्परता, अनुशासन व रचनात्मक सोच सभी को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि बहन सैलजा ने कभी भी पदों को अहमियत नहीं दी बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा ईमानदारी से कार्य किया है और वर्तमान समय में भी पार्टी के विकास के लिए सतत रूप से प्रयत्नशील हैं। तीन दशकों के राजनीतिक जीवन में सर्व समाज को साथ लेकर चलते हुए बहन सैलजा ने देश की राजनीति में सादगी, ईमानदारी व समर्पण की मिसाल कायम की है।
- कुमारी सैलजा को अपने घरों में देखकर हतप्रभ हुए ग्रामीण
गांव प्रभुवाला में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंची कुमारी सैलजा अचानक ग्रामीणों के घरों में मिलने के लिए पहुंच गई। बहन सैलजा को अपने घर में आया देखकर ग्रामीणों की खुशी का पारावार नहीं रहा। उन्होंने खीर, घी-खांड, दूध, दही, लस्सी व विभिन्न प्रकार के पकवानों से स्वागत करके अपनी आत्मीयता प्रदर्शित की। इतना ही नहीं बहन सैलजा को वे हस्तनिर्मित उपहार देना भी नहीं भूले।
- गांव प्रभुवाला में दिखा दीवाली के उत्सव जैसा उत्साह
दीवाली पर जैसे सभी बड़े-बुजुर्गों में नया जोश दिखाई देता है, वैसा ही उत्साह ग्रामीणों में कुमारी सैलजा के आगमन पर दिखाई दिया। चौक, चौराहे, गलियां व सजे हुए घर देखकर कोई भी बता सकता है कि ग्रामीण कितने प्रसन्नचित हैं। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने त्रिवेणी रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
यह रहे मौके पर मौजूदइस दौरान पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, पूर्व एचपीएससी सदस्य जगन्नाथ, हरि सिंह मास्टर, भूपेंद्र गंगवा व रामनिवास राड़ा गांव के सरपंच अनिल कुमार , पूर्व सरपंच राजेश भुटानी, पूर्व सरपंच सतपाल बिश्नोई, हरि किशन प्रभुवाला, सरदार पम्मी प्रभुवाला सज्जन गैबीपुर, पूर्व कनिष्ठ अभियंता सत्यपाल चमार खेड़ा, रोहतास प्रभुवाला गीता सिहाग, ईश्वर खेदड़, बाला देवी,वीरेंद्र सेल, सुरेंद्र सेलवाल सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।