अरविंद अग्रवाल, सुंदर ढींगरा व सतपाल सत्ता की वीरेश शांडिल्य ने एसपी को शिकायत देकर मुकद्दमा दर्ज करने को लेकर शिकायत दी
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 03 जून :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी अम्बाला जश्नदीप सिंह रंधावा को शिकायत दी है कि सेक्टर 1 निवासी अरविंद अग्रवाल, प्रीत नगर निवासी सुंदर ढींगरा उनके ऊपर एफआईआर 69/23 वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और वह फिर अपराधिक छवि के व गैंगस्टरों से संपर्क रखने वाले सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर उनकी हत्या करवाने की साजिश रच सकते हैं। उनका एक्सीडेंट करवाकर उनकी हत्या करवा सकते हैं व अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा सतपाल सत्ता को कहकर उनके खिलाफ कोई भी साजिश रच व रचवा सकते हैं। एसपी को दी शिकायत में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता लगातार अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा के संपर्क में है और यह तीनों कह रहे हैं कि वीरेश शांडिल्य को जिंदा नहीं छोड़ेगे। हमारा चाहे कुछ भी न बचे। वीरेश शांडिल्य ने एसपी को दी शिकायत में कहा कि सतपाल सत्ता ने उनकी जानकारी के मुताबिक अरविंद अग्रवाल लक्की से 4 फरवरी 2023 को उनकी हत्या की मंशा से हमला करने को लेकर 20 लाख रुपए की सुपारी ली थी। और सतपाल सत्ता सुपारी लेकर लोगों पर हमले करवाता है, जबरन वसूली करता है, जमीनों पर कब्जे करवाता है और सतपाल सत्ता पर धोखधड़ी के भी केस दर्ज है।
वीरेश शांडिल्य ने एसपी अम्बाला से मांग की है कि अरविंद अग्रवाल लक्की, सुंदर ढींगरा व सतपाल उर्फ सत्ता के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए जाएं। एसपी को दी शिकायत में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 4 फरवरी के हमले से पहले भी उच्चाधिकारी को लिखित दे चुके थे कि उनके ऊपर हत्या की मंशा से हमला हो सकता है। वीरेश शांडिल्य ने साथ ही एसपी से मांग की है कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को एफआईआर 69/23 में भी गिरफ्तार किया जाएं। वहीं वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सतपाल उर्फ सत्ता की जमानत रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।