पटवारियों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने तहसील परिसर में लगाया धरना

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 04     मई  :

उकलाना तहसील में पटवारियों की कमी को लेकर ग्रामीण तथा प्रॉपर्टी डीलरों मे तहसील परिसर में धरना लगा दिया धरने का नेतृत्व कर रहे अमित सिंह बिठमड़ा ने कहा कि उकलाना के 17 सर्कल में मात्र 3 पटवारी हैं उकलाना क्षेत्र में काम करवाने वाला हर व्यक्ति परेशान हैं पटवारियों की मांग को लेकर कई बार पहले भी अधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है अगर इसका स्थाई समाधान नहीं हुआ तो परमानेंट धरना भी लगा दिया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में रजिस्ट्री भी नहीं हो रही जिससे आम जनता परेशान है प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान रामस्वरूप चौहान ने कहा की प्रॉपर्टी  आईडी व अन्य मुद्दों को लेकर के रजिस्ट्री तहसीलदार द्वारा रोकी गई है वह गलत है। जबकि आदमपुर क्षेत्र में भी रोक लगाई गई थी लेकिन वहा अब हो रही हैं। नायब तहसीलदार नगर पालिका के पास भेजती है तो नगरपालिका यह कह कर भेज देती है कि उनका रिकॉर्ड उनके पास नहीं है और ना ही कोई प्रॉपर्टी आईडी है ऐसे में रजिस्ट्री या नहीं हो रही जिन लोगों ने आपसे लेन-देन किया हुआ है वह बड़े परेशान हैं।

कांग्रेस की सरकार बनते ही कराई जाएगी जातिगत जनगणना  : कुमारी शैलजा 

  • राहुल गांधी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर करना होगा काम

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  छछरौली   04     मई  :

वीरवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान द्वारा आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि  राहुल गांधी ही हमारे नेता है उनको मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस सरकार बनते ही जातिगत जनगणना जरूर कराई जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं और हर स्तर पर भागीदारी बढ़ाई है। कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी को दबाने के लिए भाजपा ने षड्यंत्र रचा लेकिन पूरे देश भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता व आम लोग तथा पिछड़ा वर्ग उनके साथ खड़ा है और इस तरह लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा। शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी वर्ग को दबाने में लगी है।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  वर्ष 2011 में कांग्रेस सरकार के दौरान एकत्रित किए गए ओबीसी वर्ग के आंकड़ें भी भाजपा सरकार ने फाइलों में ही बंद कर दिए, लेकिन दोबारा कांग्रेस सरकार आने पर जातीय जनगणना जरूर कराई जाएगी। 

अभी भी कांग्रेस की 3 राज्यों में सरकार हैं और 2 राज्यों में ओबीसी वर्ग के मुख्यमंत्री है। सम्मेलन को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं  पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान  ने संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग को मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे जिसके लिए कांग्रेस पार्टी यह निर्णय ले चुकी है।

 भारत जोड़ो यात्रा से डरी भाजपा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से मिले अपार जनसमर्थन से भाजपा बौखलाई हुई है। मौजूदा सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है।  यही कारण है कि राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता षड्यंत्र कर रद्द कर दी। 

कुमारी शैलजा ने कहा कि बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है। स्पेशल गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। मौका पर पूर्व विधायक रामकिशन, चौधरी अकरम खान, विधायक रेनू बाला साढौरा , टीपी सिंह, श्याम सुंदर बत्रा, प्रोफेसर राय सिंह, जिला पार्षद देवेंद्र सिंह,नरवैल सिंह,राजेश शर्मा, कपिल खेत्रपाल, यजुवेंद्र काका, संदीप नरवाल, प्रदीप शर्मा बोधराज नाभ, अमरजीत रावण, विनोद नंबरदार बल्लेवाला आदि मौजूद रहे।

बारिश में भीगा करोड़ों का गेहूं, खराब गेहूं को भरा जा रहा है अब सरकारी कट्टों में 

  • अधिकारियों की सेटिंग से खराब गेहूं का भी हो रहा है भंडारण

उकलाना 4 मई जगदीश असीजा: नई अनाज मंडी में जहां गेहूं के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं वही विगत 3 दिनों से चल रही बारिश मे गेंहू भीग चुका है उस उपरांत जो गेहूं सड़ चुका है उस सड़े हुए गेहूं को अत्याधिक मात्रा में सरकारी कट्टों में भरकर भेजा जा रहा है जबकि अब ना तो कोई खरीद एजेंसी इसकी सत्यता की जांच कर रही है कि कितनी नमी है या कितनी साफ है या खराब है क्योंकि आढ़तियों द्वारा गेहूं के ढेर किसानों के माध्यम से लगवा दिए गए और अब बारिश होने के बाद गेहूं के ढेर का नीचे का गेहूं सड़ चुका है । अनाज मंडी में जिस प्रकार से गेहूं कट्टो में भरा जा रहा है उसमें अत्याधिक खराब है व बिना सफाई के ही भरा जा रहा है हालांकि जब किसान अपनी फसल बेचने आता है तो उसके लिए अनेक प्रकार के नियम होते हैं लेकिन अब ऐसा कोई नियम सामने नहीं आ रहा और धड़ल्ले से खराब हुई गेहूं को भी भरा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सब अधिकारियों की सेटिंग होने के उपरांत अब गेहूं बारिश में भीगने के बाद भी उसकी नमी चेक नहीं हो रही है व जितना भी खराब सड़ा हुआ गेहूं को भी मिक्स करके सरकारी एजेंसियों को भेजा जा रहा है। वहीं सूत्रों ने बताया कि आपसी तालमेल से गोदामों में भी इस गले सड़े गेहूं की जांच नहीं हो रही और आने वाले समय में गरीबों को यही गेहूं खाने को मिलेगा नाम ना छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए तभी यह मामला उजागर हो पाएगा। 

जब इस विषय में वेयरहाउस के प्रबंधक ओम प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास गेहूं साफ आ रहा है ना ही कोई गला सड़ा खराब गेहूं मंडी में है और ना हमारी किसी एजेंसी में खरीद हो रही है।

जब इस विषय में  हैफेड प्रबंधक अनिल सिहाग से बात की गई तो उन्होंने कहा एफसीआई की ओर से उठान प्रक्रिया ढीली है  गेहूं खुले में था और बारिश आने से गेहूं खराब हुआ है लेकिन जब एफसीआई में जाता है तो उसकी जांच करके गेहूं को उतारा जाता है। अगर स्थानीय स्तर पर गेहूं का भंडारण होता तो यह गेहूं का उठान हो जाता।

कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राजेश बिठमडा ने कहा कि सरकार द्वारा उठान प्रक्रिया ढीली थी जिसमें करोड़ों का सरकारी गेहूं भीग गया था उस उपरांत अब काफी गेहूं खराब भी हुआ है जिससे आढ़तियों को नुकसान हुआ है खराब गेहूं को अलग रखा जा रहा है यह सरकारी कट्टों में नहीं भरा जा रहा।

अरिजीत सिंह की लाईव परफॉर्मेंस 27 मई को सेक्टर 34, एग्जि़बिशन ग्राउंड में

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   04     मई  :

तारिश एंटरटेनमेंट भारत में आयोजित कर रहा है अपनी पहली कंसर्ट और इस मंच पर मनोरंजन करने आ रहे हैं, भारत के सबसे लोकप्रिय गायक और कंपोज़र अरिजीत सिंह, जो सालों से अपनी ‘लव स्टोरियाँ’ और ‘खैरियत’ के साथ युवाओं के चहेते बने हुए हैं। अरिजीत सिंह इस कंसर्ट में कुछ बेहतरीन गीत जैसे चन्ना मारेया, तुम ही हो, फिर ले आया दिल, दुआ आदि पर परफॉर्म करेंगे। उनकी लाईव परफॉर्मेंस 27 मई को सेक्टर 34 स्थित एग्जिबिशन ग्राउंड,में होगी। लाईव संगीत के फैंस और भारतीय कलाकारों की ओर झुकाव रखने वालों के लिए यह कंसर्ट एक बेहतरीन ट्रीट होगी।


इसके लिए प्रवेश शाम 5.00 बजे से शुरू होगा और टिकट पेटीएम इनसाइडर पर उपलब्ध होंगे। टिकट सीट के साथ डायमंड, प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर श्रेणियों में तथा खड़े रहकर कंसर्ट देखने के लिए ब्रॉन्ज श्रेणी में उपलब्ध होंगे। टिकट का मूल्य 1499 रु. से लेकर 19,999 रु. के बीच होगा, तथा रिज़र्व सीटों के साथ फूड व  ब्रेवरेज भी खरीदे जा सकेंगे।


इस शो के बारे में अरिजीत सिंह कहना है कि वे इस क्षेत्र में अपने सभी शुभचिंतकों व फैंस के बीच आने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस शहर के लोगों ने उन्हें हमेशा बहुत प्यार दिया है। सिटी ब्यूटीफुल संगीत के लिए बेहतरीन परिवेश प्रदान करता है इसलिए वे लोगों के बीच परफॉर्म करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।’


तारिश के को-फाउंडर, तरुण चौधरी ने बताया कि उद्योग की सबसे बड़ी हस्तियों के साथ पूरे विश्व में संगीत का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के बाद वे एक ऐसे अनुभव का वादा लेकर आ रहें हैं, जो संगीत का एक यादगार सफर होगा, जिसमें सभी संगीत प्रेमी डूब जाएंगे।

अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस के साथ उम्मीद है कि हम सभी संगीत के प्रति अपना प्रेम साझा करते हुए एक ऐसा अनुभव प्राप्त करेंगे, जो लंबे समय तक  मौजूद लोगों के दिलों में ताजा रहेगा।

अनु दाँगी को हरियाणा रूरल डेवलपमेंट काउन्सिल की स्टेट प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रोहतक – 04     मई  :

 आज विमेंस इंडीयन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने एडवोकेट अनु दाँगी को हरियाणा रूरल डेवलपमेंट काउन्सिल का स्टेट प्रेसिडेंट मनोनीत किया। विमन इंडीयन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा उनके लिए बिज़नेस के नए अवसर प्रदान करने वाला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। ये संगठन  सरकारी एवं ग़ैर सरकारी संस्थानो से मिलकर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों का वहन भी करता है। श्रीमती अनु ने बताया की वह इस काउंसिल के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर कार्य करेंगी।

उनका मानना है की आज के समय में लड़कियों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने व्यक्तित्व विकास तथा सॉफ्ट स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए। महिलाओं को सिर्फ़ नौकरी ही नहीं बल्कि उधोग जगत में  भी आगे आना चाहिये। जो महिलाएँ पहले से ही अपने क्षेत्र में अच्छे से स्थापित है उन्हें आने वाली पीढ़ियों की महिलाओं को प्रोत्साहित तथा गाइड करना चाहिए । उनकी काउंसिल के माध्यम से वे महिलाओं को अपने अधिकारों के लिये भी जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी। श्रीमती अनु दाँगी सामाजिक गतिविधियों में अग्रणिय रहती है । वह नारी के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखती है। कई सालों से वो महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। 

इसके साथ ही वाईस प्रेसिडेंट श्रीमती प्रीति बंसल को बनाया गया है | श्रीमती बंसल एक अच्छी ऊधमी होने कि साथ साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली काफ़ी कार्यशील तथा कर्मठ समाज सेविका है।

इसके साथ ही काउंसिल में रोहतक शहर की विशिष्ट् महिलाओं को स्थान दिया गया जिनमे डॉक्टर रागिनी,डॉक्टर मयंका बतरा,प्रोफेसर नीलम हुड्डा,शीतल,स्मृद्धि जैन प्रमुख हैं । ये सभी महिलायें अपने अपने क्षेत्र में ना केवल पूर्ण स्थापित हैं बल्कि महिला सशक्तिकरण की भी मिसाल हैं।शी इकॉनमी , वीमेन इकॉनमी फोरम तथा विक़ी की फाउंडर हरबीन अरोड़ा ने टेक्नोलॉजी इम्पोवरमेंट काउंसिल को शुभकामनाएँ दी ।टेक्नॉलजी इम्पोवरमेंट काउंसिल  की प्रेसिडेंट प्रियंका पुनिया ने बताया की वीमेन इण्डियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को इस काउंसिल से बहुत अपेक्षाएं है ।

नियमों की धज्जियां उड़ाकर चल रहे मानकटबरा के स्टोन क्रशर

उत्‍तराखंड में नदी से तीन किमी दूर लगेंगे स्टोन क्रशर, पढ़िए पूरी खबर - Stone  crusher to be installed three km away from the river in Uttarakhand
  • ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, एनजीटी व प्रदेश सरकार को की शिकायत
  • ओवरलोड ट्रकों ने तोड़ी सडक़ें, उड़ती धूल ने जीना किया मुहाल
  • इलाके के पचास गावों में आवागमन की समस्या बढ़ी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला  04     मई  :

पंचकूला जिले के मानकटबरा क्रशर जोन में चल रहे स्टोन क्रशर नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस कारण यहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इन स्टोन क्रशरों पर नकेल नहीं डालने से परेशान हुए लोगों ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री, एनजीटी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर क्रशर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जिला परिषद के सदस्य एडवोकेट बलविंदर चौधरी तथा कृष्ण गोपाल बंटी वालिया ने गांव वासियों की तरफ से यह पत्र जारी करते हुए बताया कि सरकार द्वारा अलॉट क्रशर जोन में दिन-रात काम चलता है। यहां एनजीटी द्वारा तय किए गए किसी भी नियम का पालन नहीं हो रहा है। क्रशर मालिक कभी-कभार ही फव्वारे चलाते हैं। जिस कारण यहां दिन रात धूल उड़ती रहती है। इस धूल के कारण लोगों को जहां सांस की बीमारियां होने लगी हैं वहीं अब यह धूल उडक़र घरों में गिरने लगी है।

ओवरलोड ट्रकों द्वारा सारी सडक़ों को तोड़ दिया गया है। हालत इतने खराब हैं की सडक़ से जाना भी मुश्किल हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले दो लोगों की यहां मौत भी हो चुकी है। टूटी सडक़ों पर हादसों के कारण आए दिन राहगीर घायल हो रहे हैं। ओवरलोड ट्रकों की आवाजाई भी आबादी के बीच से होती है,जिससे वायु प्रदूषण भी भारी मात्रा में होता है। इस सडक़ द्वारा 50 गांवो को रास्ता लगता है जो की आने जाने लायक नही रह गया। किसी भी क्रशर द्वारा ग्रीन बैलेट नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

क्रशरों के कारण नदी ने बदला कुदरती बहाव

ग्रामीणों के अनुसार नदी में क्रशरों द्वारा निकला दूषित जल गिराने के कारण नदी के पानी की निकासी खत्म हो गई है। नदी के पानी का रास्ता अब गांव के खेतों व शमशान घाट में से हो गया है। कुछ क्रशर मालिकों द्वारा गांव मानकटबरा की शामलात जमीन की गौचरण की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।

सूरतगढ जिला बनाओ, बड़े आंदोलन की तैयारी,खुली चर्चा में हुआ निर्णय

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 04मई  :

सूरतगढ जिला बनाओ समिति की खुली चर्चा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर ,विधायक रामप्रताप कासनिया ,पूर्व विधायकों  गंगाजल मील, राजेंद्र भादू ,अशोक नागपाल को सम्मलित करते हुए सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान कार्य समिति बैठक कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। खुली चर्चा की अध्यक्षता बिश्नोई महासभा सूरतगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट भागीरथ कड़वासरा ने की |

सुजानगढ़ व सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज

 खुली चर्चा में सर्व समाज, सर्व दलों ,सर्व समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ सैकड़ों आम जनों की उपस्थिति रही।

खुली चर्चा में सभी ने एक सुर में  एकमत होकर सूरतगढ़ जिला बनाने की मांग के आंदोलन को और मजबूती तेजी से चलाने की बात कही।

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति अध्यक्ष एडवोकेट विष्णु शर्मा ने 44 दिन से निरंतर जारी धरना अनशन आंदोलन की गतिविधियों के बारे में बताते हुए आगामी रणनीति तय करने हेतु सुझाव आमंत्रित किए | 

विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक गंगाजल मील ,राजेंद्र भादू  महावीर तिवारी ,राकेश बिश्नोई ,ओम राजपुरोहित ,अमित कल्याणा, कामरेड लक्ष्मण शर्मा ,ग्रामीण मजदूर संघ के प्रगट सिंह, पिंटू बन्ना ,भारत विकास परिषद अध्यक्ष अंकुर लड़ोईया ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा,पितांबरदत्त शर्मा ,ओम सोमानी, जी डी राणा ,एडवोकेट आनंद शर्मा ,अमरनाथ मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष किशन स्वामी,कन्हैया लाल पारीक, एडवोकेट पूनम शर्मा,घनश्याम अहूजा ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह भाटी, अमित कड़वासरा, गगन विडिंग,अजय धींगडा, मोहन पूनिया, महावीर भोजक, बलराम वर्मा, कामरेड मदन ओझा आदि ने विचार रखे।

 वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए जयपुर कूच करने, विशाल आमसभा करने, जन जागृति अभियान चलाने अनिश्चितकालीन बंद करने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बड़ा आंदोलन करने संबंधी सुझाव दिये | 

अमित कड़वासरा, ओम राजपुरोहित, राकेश बिश्नोई ,गगन विडिंग, मोहन पूनिया ने अपने उद्बोधन में आगामी आंदोलन में हर संभव सहयोग करने की घोषणा की |

मंच संचालन गगन सिंह ने किया खुली चर्चा के अंत में कार्यसमिति सदस्य प्रमोद ज्याणी ने उपस्थित हुए गणमान्य जनों का आभार प्रकट किया | 

नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरेशी ,पूर्व अध्यक्ष काजल छाबड़ा, आरती शर्मा, इंटक अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा,संगीता सरपंच प्रतिनिधि भूराराम चालिया, मनोहर लाल क्वातडा, पार्षद रोहतास होटला, भारत भूषण उपाध्याय पार्षद ,अजय धींगडा, ओम अठवाल, मदनलाल बेनीवाल पार्षद प्रतिनिधि गुरजंट सिंह, लबाना समाज अध्यक्ष हरविंदर सिंह, विविधा संस्था के अध्यक्ष योगेश स्वामी ,वेद भूतना, शरण पाल सिंह मान ,सुमित चौधरी, रामू छिंपा ,रामनाथ विश्नोई, पार्षद संतोष गिरी भागीरथ नायक सुनील सैनी हंसराज स्वामी मोहम्मद फारुख सुरेश बिश्नोई अंबेडकर नवयुवक संघ अध्यक्ष राकेश राठी, स्वामी समाज अध्यक्ष भंवरलाल स्वामी,पूर्वांचल समिति अध्यक्ष दर्शन यादव बार संघ अध्यक्ष अनिल भार्गव सहित 300 से अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |

खुली चर्चा के दौरान क्या होता है जिला बनने से जन जागरूकता पोस्टर पंपलेट का विमोचन बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष भागीरथ कड़वासरा लबाना समाज संरक्षक तारा सिंह इंजीनियर रमेश चंद माथुर लेखराज छाबड़ा व्यापारी चंद्रप्रकाश जनवेजा ने किया | पंपलेट का प्रारूप शिक्षाविद डॉ .सचिन जेटली ने तैयार किया|

महाराणा प्रताप चौक अनशन स्थल पर आज निजी शिक्षण संघ की ओर से निर्मल सिंह राकेश कुमार क्रमिक अनशन पर बैठे।

सुप्रीम कोर्ट ने बंद की जंतर-मंतर वाले पहलवानों की फाइल : ‘FIR हो गई, सुरक्षा मिल गई’

सर्वोच्च न्यायालय में महिला पहलवानों का केस बंद : कोर्ट ने कहा – बृजभूषण पर FIR की मांग पूरी, कोई और मसला हो तो हाईकोर्ट जाएं,  जंतर-मंतर पर बुधवार रात हुई झड़प हुई थी।इसमें रेसलर राकेश यादव का सिर फट गया था।विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत भी घायल हुएअब अंदर की बात भी बताएं जैसा कि माना जाता है भारतीय एथलीट्स या यूं कहें कि रेसलर्स के सेलेक्शन में खींच-तान नया नहीं है। ऐसा ही एक वाकया है, जब 2016 में सुशील कुमार और नरसिंह यादव के चयन को लेकर विवाद हो गया। यह मुद्दा भी हरियाणा (सुशील कुमार) बनाम उत्तर प्रदेश (नरसिंह यादव) बना दिया गया। सुशील कुमार ओलंपिक्स मेडलिस्ट रह चुके हैं और वह चाहते थे उनको ओलंपिक्स में भेजा जाए, जबकि कुश्ती संघ नरसिंघ यादव के समर्थन में था। बाद में यह विवाद हाई कोर्ट तक पहुंच गया और नरसिंघ यादव को जीत मिली, लेकिन इससे पहले वह ओलंपिक्स के लिए जा पाते उन्हें डोप टेस्ट में फेल पाया गया। नरसिंघ यादव ने आरोप लगाया था कि सुशील कुमार और हरियाणा कुश्ती संघ ने उनके खाने में कुछ मिला दिया था, हालांकि तब नरसिंह यादव को तत्कालीन CM अखिलेश यादव का साथ मिला था। एक और विवाद वर्ष 2020 का है, जब विनेश फोगाट को अपनी जर्सी पर नेशनल लोगो की जगह अपने स्पॉन्सर्स का लोगो लगाकर रिंग में उतरने के लिए ससपेंड कर दिया गया था। क्योंकि यह ओलंपिक्स नियमों के खिलाफ है और इसके लिए भारतीय ओलंपिक्स संघ को नोटिस थमा दिया गया था। टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान भी विनेश फोगाट ने अपनी टीम के अन्य महिला रेसलर्स के साथ रहने से माना कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अलग से एकोमोडेट करना पड़ा था. बावजूद इसके विनेश एक भी मेडल नहीं जीत सकीं।

पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प की यह फोटो बुधवार देर रात की है।
पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प की यह फोटो बुधवार देर रात की है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 04 मई :

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण’-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों की याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच के सामने दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर में क्या प्रगति हुई है, इसकी रिपोर्ट दाखिल की. सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। नाबालिग शिकायतकर्ता का बयान दर्ज हो चुका है। याचिका का उद्देश्य एफआईआर था, जो पूरा हो गया है। सभी शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा भी दे दी गई है। इन सब तथ्यों को देखते हुए इसकी सुनवाई यहीं पूरी की जाती है। अगर आगे कोई और मसला आता है, तो पहलवान हाईकोर्ट या संबंधित मजिस्ट्रेट की कोर्ट में जा सकते हैं।

आगे किसी भी प्रकार की शिकायत या माँग के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष जाने की सलाह भी दी है। पहलवानों की तरफ से पेश वकील नरेंद्र हुड्डा ने पूरी जाँच प्रक्रिया की निगरानी करने का अनुरोध सुप्रीम कोर्ट से किया, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने इसे नकारते हुए कहा कि अन्य मुद्दों के लिए दिल्ली हाईकोर्ट या मजिस्ट्रेट के समक्ष जाइए। दिल्ली पुलिस ने न सिर्फ पीड़िताओं का बयान दर्ज किया है, बल्कि उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की है।

एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में जाँच आगे बढ़ रही है। उधर दिल्ली की सीमाओं पर फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी सीमावर्ती जिलों के DCP को निर्देश दिया गया है कि वो विष सतर्कता बरतें। सेन्ट्रल दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़कों पर सख्त निगरानी रखने को कहा गया है। कई जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने पहुँच सकते हैं।

उधर प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अब अपने मेडल्स लौटाने की भी घोषणा कर दी है। बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर पहलवानों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता रहा तो फिर हमे इन मेडल्स का क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि इससे अच्छा है कि हम इन मेडल्स को लौटा कर एक सामान्य ज़िन्दगी जिएँ। उन्होंने सारे मेडल्स और अवॉर्ड्स भारत सरकार को लौटाने की घोषणा कर डाली। पहलवानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उन्हें बुलाने की माँग की और कहा कि ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने IT सेल पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया।

डीएफसी बना ग्रुप चैम्पियन, आईलीग सेकेंड डिवीजन के फाइनल राउंड में टीम

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –  04     मई  :

आईलीग सेकंड डिविजन-2023 में दिल्ली एफसी (डीएफसी) ने अंतिम मैच को ड्रॉ कराते हुए फाइनल राउंड में जगह पक्की कर ली है। अंतिम लीग मैच में टीम डीएफसी ने डाउनटाउन हीरोज के साथ उन्हीं के घर में ड्रॉ खेला। मैच का स्कोर 1-1 रहा।

कश्मीर में खेलने उतरी टीम डीएफसी ने शानदार आगाज किया। हेड कोच अनवर अली ने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को चुना और शुरुआती लाइनअप को मैदान पर उतारा। डीएफसी ने खेल की सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन ये ज्यादा देर तक जारी नहीं रह सका। मैच के 20 मिनट के अंदर ही टीम के कप्तान को यलो कार्ड मिला और टीम को सावधानी के साथ खेलना पड़ा। 31वें मिनट में मेजबान टीम के पर्वराज को यलो कार्ड मिला और साथ ही उन्होंने गोल भी दाग दिया। डाउनटाउन हीरोज ने महत्वपूर्ण मुकाबले में बढ़त बना ली और इस बढ़त ने डीएफसी को परेशानी में डाल दिया। मेजबान टीम हाफ टाइम तक लीड पर रही। हाफ के अंत में स्कोर 1-0 रहा।

खेल अभी खत्म नहीं हुआ था। दूसरे हाफ में टीम डीएफसी ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें कभी हार न मानने वाली टीम माना जाता है। वॉरियर्स दूसरे हाफ में कमबैक को पूरी तरह से तैयार थे। उन्होंने वापसी की कोई कसर नहीं छोड़ी और कोच ने टीम में कई अहम बदलाव किए। वे बॉल पर कंट्रोल करते रहे।

लगातार हो रहे आक्रमण का टीम को फायदा भी मिला। 58वें मिनट में टीम को पेनल्टी मिली, जिसे लेने के लिए कप्तान आए। कप्तान बलवंत ने गलती नहीं की और शानदार गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। टीम के स्टार ने 5 मैचों में 5 गोल दागे, साथ ही 2 असिस्ट भी अपने नाम किए। अब बोर्ड पर स्कोर बराबर था और दोनों पक्षों के लिए मौके आते रहे। इसके बाद गोल नहीं हो सका और मैच का अंत 1-1 स्कोर लाइन के साथ हुआ।

टीम को इसी पल का इंतजार था और ड्रॉ के साथ मिला 1 अंक डीएफसी को अंतिम दौर तक पहुंचाने के लिए काफी था। अंक तालिका पर टीम ने शीर्ष स्थान पर कब्जा करते हुए फाइनल राउंड का टिकट हासिल किया। डीएफसी के लिए ये बड़ी उपलब्धि थी, उन्हें ग्रुप-ए का चैम्पियन टैग मिला।


आत्मविश्वास से भरी डीएफसी के लिए अंतिम दौर में पहुंचने के साथ बड़ी चुनौतियां इंतजार कर रही हैं। अगले दौर की शुरुआत में 6 मई को डीएफसी का सामना बेंगलुरू यूनाइटेड से अवे मैच में होगा, जबकि 11 मई को मिनर्वा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शिलोंग लाजोंग के साथ टीम खेलेगी। डीएफसी के योद्धा मुकाबले के लिए तैयार हैं। फाइनल राउंड के आखिरी दो मैच के लिए, डीएफसी 16 मई को कल्याणी स्टेडियम में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब का सामना करेगी और फिर घर में अंबरनाथ यूनाइटेड से भिड़ेगी। टीम बड़े स्टेज के लिए पूरी तरह से तैयार है।

खालसा कॉलेज में विद्यार्थियों की फेयरवेल पार्टी ‘रूकसत 2023’ का आयोजन

  • अपेक्षा मिस व सुशांत मिस्टर फेयरवेल बने तो प्रांशु को मिस्टर हैंडसम और मनप्रीत को मिला मिस चार्मिंग का खिताब

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 04     मई  :

फेस-3ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर) आफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में ‘रूकसत 2023’ का आयोजन किया गया जिसमें बी.कॉम, बी कॉम ऑनर, बी.बी.ए, बी.सी.ए, बीए, पी.जी.डी.सी.ए, एमए सोशलॉजी, एमबीए और एम कॉम के सीनियर विद्यार्थियों को कॉलेज के जूनियर विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी दी। 

कार्यक्रम में मिस्टर व मिस फेयरवेल, और मिस्टर हैंडसम व मिस चार्मिंग  प्रतियोगिता सभी के दर्शकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जिसमें विद्यार्थियों ने खूबसूरत परिधानों में अपनी कला का प्रदर्शन  कर रैंप पर मनमोहक अंदाज़ में वॉक की। इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गीत, वेस्टर्न गाने, डांस इत्यादि प्रस्तुत किये जिसने सभी का मन मोह लिया। 

मिस्टर और मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में एमबीए चौथे सेमेस्टर के सुुुशांत सिंह को मिस्टर फेयरवेल और बी कॉम छठे सेमेस्टर की अपेक्षा को मिस फेयरवेल चुना गया। जबकि एमबीए चौथे सेमेस्टर की मनप्रीत को मिस चार्मिंग और एमए  सोशलॉजी चौथे सेमेस्टर के प्रांशु को मिस्टर हैंडसम के खिताब से नवाजा गया। वहीं मिस टैलेंटेड का खिताब एमकॉम चौथे सेमेस्टर की आँचल जोशी को मिला। 

कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत करने वाले ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुड-लक कहते हुए समाज में एक अच्छा इंसान बन कर अपने माता-पिता और कॉलेज व प्रोफेसरों का नाम रोशन करने के लिए भी प्रेरित किया।