शनिदेव मंदिर में हवन व भंडारा करके मनाया शनिदेव जन्मोत्सव

 डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार। पुरानी सब्जी मंडी चौक के निकट स्थित ढाणी बड़वाली के शनिदेव मंदिर में श्रीशनिदेव सेवा समिति के तत्वाधान में आज शनिदेव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रधान विजेन्द्र बेरीवाल व सचिव रामबीर सैनी ने बताया कि प्रात: हवन-यज्ञ किया गया जिसमें मंदिर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व मौहल्ला वासियों ने आहुति डाली। मंदिर के पुजारी पं. हनुमान भार्गव भादरा वाले व पं. मनोज शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किये। मंदिर के सेवादार राज वर्मा, सुरेन्द्र सैनी, सुभाष सैनी, महाबीर सैनी, सतबीर सैनी, रामप्रताप वर्मा, कैलाश गर्ग सहित अन्य लोगों द्वारा आहुति डालने के बाद भगवान शनिदेव हनुमानजी, महाकाली व नवग्रहों की विधि-विधान से आरती की गई तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हवन की समाप्ति पर भंडारा चलाया गया। सैकड़ों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संजय सैनी, संजय शर्मा, पवन गर्ग, गोगा, वेद सैनी, ललित, रिक्कू चाय वाला, विशाल सैनी, प्रदीप सैनी, राजेन्द्र हलवाई, शंटी, रोहतास सैनी, राजेन्द्र सैनी, सुनील सैनी, ललित वर्मा, कपिल, तेजपाल, मि_ू, धन्नी देवी, पूजा सैनी, कांता देवी, कौशल्या सैनी, सुनीता, शारदा, बबली के अलावा श्रीश्याम सेवा परिवार के प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी, उपप्रधान गजानंद गर्ग, सचिव अतुल बागड़ी, समाजसेवी दीपक गर्ग झज्जर वाले, एन.के.गोयल, जगदीश तायल, सोनू बंसल, जगदीश वर्मा, सुमित कुमार, कृष्ण सैनी, अजय बंसल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।  

्रएफसी कॉलेज में कैडेट्स ने दिया प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश

 डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार। थर्ड हरियाणा गर्ल्ज बटालियन  एनसीसी के निर्देशानुसार फतेहचन्द महिला महाविद्यालय में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संदेश देने के लिए एक वाद-विवाद प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने प्लास्टिक को खत्म करने के लिए एक मिशन की शुरूआत की जिसमें कैडेट्स ने अपने भाषण और निबंध लेखन के माध्यम से प्लास्टिक के फायदे और नुकसान के बारे में सभी को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में प्लास्टिक के उपयोग से कई बीमारियां उत्पन्न होती हैं और साथ प्लास्टिक गैर-बायोडिग्रेडेबल उत्पाद है जो पर्यावरण असंतुलन का कारण बनते हैं इसलिए हमें प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम कर ना चाहिये। प्राचार्या डॉ. अनीता सहरावत, डॉ. संगीता शर्मा और एनसीसी प्रभारी कैप्टन सुनीता रहेजा ने कैडेट्स की सहराना की।

ट्रस्ट के माध्यम से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं  धीरू : डॉ. कमल गुप्ता

श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट ने लगाया चिकित्सा शिविर
 
 डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार। श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा माता स्व. राजपति देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हिसार के  मिल गेट स्थित बुनियाद हाई स्कूल में  फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंप के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने की।  इस अवसर पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, नगर निगम पार्षद डा. उमेद खन्ना, मनोनीत पार्षद राजपाल मांडू, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन शर्मा व राजपाल नियाणा,  मंडल अध्यक्ष नरेश ग्रेवाल, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रेम वर्मा, मिल गेट मंडल महामंत्री बनवारी लाल, सुबे सिंह गुलिया, रणबीर शर्मा, भगत कुलदीप शर्मा, सुखदेव चहल, कर्म सिंह पप्पू, दारा सिंह, विनोद शर्मा, सतीश शर्मा, विनोद कुमार, चरण सिंह, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, कृष्ण, गुलशन शर्मा व गोविंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कैंप का शुभारंभ करते हुए शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि लोगों को घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने से बेहतर कोई काम नहीं हो सकता है। उन्होंने इस कैंप के आयोजन के लिए श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने दूसरी संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू जिस प्रकार से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है। कैंप के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज यह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि कैंप में डा. अमन बरवाला, डा. संचित मेनन, डा. रणजीत सिंह बैनीवाल, डा. प्रियंका व डा. करण ऐलावादी ने अपनी सेवाएं दी।  

बूथ समितियों का किया जाएगा गठन : प्रो. रामबिलास शर्मा

 डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी


हिसार।

भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा व जिला पालक प्रभारी के रूप में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, मेयर गौतम सरदाना, पूर्व विधायक वेद नारंग, मनदीप मलिक, प्रवीण जैन, आशा खेदड़, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व धर्मबीर रतेरिया, जिला उपाध्यक्ष कपूर सिंह बैनीवाल व कृष्ण बिश्नोई, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, सुरेश जाखड़, कृष्ण खटाना, देवेन्द्र शर्मा देव, संजय सूरा, तरूण जैन, हेमंत शर्मा, जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, अनिल कैरों, सुषमा पांचाल, महाबीर प्रसाद आदि मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. रामबिलास शर्मा ने  कहा कि जून माह के अंत तक जिले के सातों विधानसभाओं के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन हो जाएंगे। इसके बाद बूथ समितियों का गठन होगा जिससे पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूती मिलेगी। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल के दृष्टिगत प्रदेशभर में सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां की जाएगी। इसके अलावा बूथ स्तर पर चार सदस्यों की टोली तैयार की जाएगी जो घर-घर अभियान का हिस्सा बनेंगी।  

डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक सुरक्षा विभाग में 11 क्लर्कों को सौंपे नियुक्ति पत्र

नव-नियुक्त क्लर्कों को दी शुभकामनाएं और पूरे समर्पण और तन-मन के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से नौजवानों को रोज़गार के मौके देने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुये आज सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने 11 क्लर्कों को नियुक्ति-पत्र सौंपे।

 सिवल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में करवाए गए समागम के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार अपने वायदे अनुसार रोज़गार के नये मौके प्रदान कर रही है जिससे नयी पीढ़ी अपने सपनों को पूरा करने के लिए विदेशों की ओर न जाये।

कैबिनेट मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 11 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नव-नियुक्त क्लर्कों को बधाई देते हुये कैबिनेट मंत्री ने उनको अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और तन-मन के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नव-नियुक्त क्लर्कों को कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो सहनशीलता की नीति अपनाते हुये काम करें।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास श्रीमती राजी पी. श्रीवास्तवा, डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती माधवी कटारिया, अतिरिक्त सचिव श्रीमती विम्मी भुल्लर, ज्वाइंट डायरैक्टर चरनजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।

बोर्डिंग स्कूल – रूट्स कंट्री स्कूल का हुआ शुभारंभ

यह कोटखाई के पास बाघी में हिमाचल के प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल – रूट्स कंट्री स्कूल की दूसरी शाखा है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 19  मई  :

रूट्स कंट्री स्कूल (आरसीएस) – ट्राइसिटी के पहले पूरी तरह सुसज्जित अत्याधुनिक डे-बोर्डिंग स्कूल ने औपचारिक रूप से काम शुरू करने की घोषणा की है। स्कूल यहां डीएलएफ द वैली में शिवालिक फुट हिल्स के हरे-भरे वातावरण में स्थित है। आरसीएस पंचकूला, सुनील रोठा व कृति रोठा द्वारा कोटखाई, शिमला हिल्स, हिमाचल प्रदेश के पास बाघी में 2003 में स्थापित प्रतिष्ठित रूट्स कंट्री स्कूल की दूसरी शाखा है। नए स्कूल के बारे में जानकारी देने के लिए स्कूल की को फाउंडर कृति रोठा और आरसीएस, पंचकूला की प्रिंसीपल – सुज़न भागरा ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।

कृति रोठा ने कहा कि “स्कूल क्षेत्र में एक संपूर्ण डे बोर्डिंग की कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा स्कूल कामकाजी अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि आम तौर पर इन दिनों पिता और माता दोनों काम पर जाते हैं। सिंगल मदर या फादर भी इससे लाभान्वित होंगे। माता-पिता को अब अपने कार्यालय समय के दौरान अपने बच्चों को लेने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। स्कूल बच्चों को डे-बोर्डिंग में रखता है और माता-पिता काम से मुक्त होने पर अपने बच्चों को ले जा सकते हैं”।
उन्होंने आगे कहा कि “स्कूल के नियमित घंटों के बाद बच्चे प्रोफेशनल्स के हाथों में सुरक्षित होंगे और उन्हें पौष्टिक भोजन व आराम मिलेगा। वे अपना होमवर्क पूरा करेंगे। अभिभावक भी राहत की सांस लेंगे, क्योंकि अब वे ट्यूशन कल्चर के चंगुल से मुक्त हो सकेंगे। स्कूल में छात्र रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।  स्कूल में उनकी नियमित दिनचर्या उन्हें उनके भावी जीवन के लिए अनुशासित करेगी।

स्कूल में आरसीएस की एक भव्य और आकर्षक इमारत है। लड़के-लड़कियों के लिए बंक बैड्स के साथ अलग-अलग डॉर्मिटरीज हैं। स्कूल में, हर मौसम के लिए उपयुक्त एक स्वीमिंग पूल, इन हाउस बेकरी, किचन, इनडोर गेम्स एरिया, म्यूजिक रूम, डांस हॉल, टेनिस ग्राउंड, टेबल टेनिस, बैडमिंटन हॉल, बास्केटबॉल, कराटे ट्रेनिंग, स्नूकर और एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब मौजूद है। एक सुविधायुक्त पुस्तकालय और एक ई-लाइब्रेरी भी है। इतना ही नहीं, 700 लोगों के बैठने की क्षमता वाले एक बहुउद्देशीय सभागार के साथ स्कूल की इमारत सेंट्रली वातानुकूलित है। बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक लघु चिकित्सालय भी है।

कृति ने बताया कि ” हम छात्रों को वास्तविक दुनिया के लिए प्रशिक्षित करते हैं, रट्टा आधारित शिक्षा में हमारा विश्वास नहीं है,” 
सुज़न भागरा ने कहा, “स्कूल वर्तमान में प्री-नर्सरी से कक्षा 7 तक है और हम शिक्षण की लीड प्रणाली का उपयोग करते हैं, जो सिंगापुर के नर्चरिंग अर्ली लर्नर्स (एनईएल) कार्यक्रम के साथ बेंचमार्क है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 द्वारा निर्धारित एनसीईआरटी के अनुरूप है। सभी विषयों को एक स्किल के रूप में पढ़ाया जाता है और हमारा दृष्टिकोण छात्रों को करके सीखने पर आधारित है।

स्कूल का विजन अपने छात्रों को इस महान देश भारत के महान नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है।

कैनेडियन नेता उजल दोसांझ द्वारा चंडीगढ़ धानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात

प्रवासी पंजाबियों से सम्बन्धित मसलों को सुलझाने के लिए की विचार-चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : कनाडा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और ब्रिटिश कोलम्बिया के प्रीमियर श्री उजल दोसांझ द्वारा पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात की गई।

स. संधवां के सरकारी आवास में इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रवासी पंजाबियों से सम्बन्धित मसलों को सुलझाने के लिए विचार-चर्चा की गई।

इस मौके पर स. कुलतार सिंह संधवां ने कैनेडियन नेता दोसांझ के समक्ष कनाडा में पढ़ने गए पंजाबी विद्यार्थियों के आर्थिक शोषण का मसला भी उठाया। उन्होंने कहा कि आर्थिक शोषण के कारण कनाडा में रह रहे पंजाबी विद्यार्थियों की मानसिक सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिसके लिए कैनेडियन सरकार को इस मसले पर जल्द कदम उठाने की ज़रूरत है। स्पीकर ने कहा कि पंजाबी विद्यार्थियों की इस मामले में मदद की जाए। श्री दोसांझ ने ऐसे मामलों को जल्द कैनेडियन सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

श्री उजल दोसांझ द्वारा भी कनाडा में बसने वाले पंजाबियों से सम्बन्धित राज्य के मामले भी स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के संज्ञान में लाए गए, जिनको जल्द हल करने के लिए स. संधवां ने सभी मसलों को आगे सरकार को भेजने का आश्वासन देते हुए कहा कि विदेशों में बसने वाले हमारे बहन-भाईयों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पंजाब सरकार सदा तत्पर है।

इस अवसर पर टोरंटो में बैरिस्टर एवं सॉलिसिटर श्री हिम्मत सिंह शेरगिल एवं पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जी.बी.एस.  ढिल्लों भी मौजूद थे।

डा अमृतलाल सहगल मैमोरियल अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : डॉ सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19   मई  :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल  स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में ‘डा अमृतलाल सहगल मैमोरियल ट्राफी’ का भव्य समारोह 20 मई 2023 को बड़े उल्लास, प्रसन्नता और हर्ष के साथ सम्पन्न होने जा रहा है। *इस समारोह में हरियाणा प्लाईवुड एसोसिएशन के प्रधान दविंदर चावला व सिविल सर्जन यमुना नगर डॉक्टर मंजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे हैं।स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर और विख्यात् शिक्षाविद् डा एम के सहगल ने बताया कि इस समारोह का आयोजन वह अपने पिता डा अमृतलाल सहगल की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए करते हैं। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने बताया कि इस अवसर पर ‘अन्त:विद्यालय प्रतियोगिता’ समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे वाद विवाद, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं कराई जाएंगी। श्री सिद्धिविनायक ग्रुप की मानव-संसाधन प्रबंधक स्वरांजलि सहगल ने बताया इन प्रतियोगिताओं के लिए जिला यमुनानगर, अम्बाला और कुरूक्षेत्र के 25 से अधिक विद्यालयों से 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभागी के रूप में अपनी सहभागिता की पुष्टि कर दी है। सभी विद्यालयों के विद्यार्थी बड़े जोश, उमंग और उत्साह के साथ पुरस्कार व ट्राफी प्राप्त करने की स्पर्धा में जुटे हुए हैं। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल ने भी सहभागिता की पुष्टि करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके साथ आने वाले सभी अध्यापकों के स्वागत और सम्मान के लिए समुचित व्यवस्था की है। स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर रजनी सहगल ने बताया विद्यार्थियों की प्रतिभा का सही आकलन करने के लिए विभिन्न कॉलेज के प्राध्यापकों डी ए वी गर्ल्स कॉलेज से डा कृष्ण कुमार, गुरु नानक खालसा कॉलेज से डॉक्टर विनय कुमार, महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड मैनेजमेंट से सोनाली, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी से डा गीता देसवाल, मुकंद लाल नेशनल कॉलेज से डा दीपमाला व डा राहुल सिंह को निर्णायक मंडल की भूमिका सौंपी गई है।

पंजाब सरकार शगुन स्कीम के अधीन रजिस्टर्ड निर्माण कामगारों को उनकी बेटियों के विवाह के लिए देती है 51,000 रुपए: अनमोल गगन मान  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी मंतव्य की प्राप्ति के लिए पंजाब सरकार ने निर्माण कामगारों की सामाजिक एवं आर्थिक तरक्की के लिए अलग- अलग श्रमिक कल्याण योजनाएँ लागू की हैं।  

श्रम मंत्री अनमोल गगन मान ने शुक्रवार को राज्य सरकार की शगुन स्कीम संबंधी व्याख्या की। उन्होंने कहा कि पंजाब में रजिस्टर्ड निर्माण कामगार अपनी बेटियों के विवाह के लिए पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कजऱ् बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू बोर्ड) की शगुन स्कीम के अंतर्गत 51,000 रुपए की राशि प्राप्त करने के योग्य है। इस स्कीम का लाभ निर्माण कामगार 2 लड़कियों तक के विवाह के लिए ले सकते हैं।  

इसके अलावा, मंत्री मान ने बताया कि यदि कोई महिला निर्माण कामगार जोकि बीओसीडब्ल्यू बोर्ड से रजिस्टर्ड है तो वह भी अपने विवाह के लिए शगुन की राशि प्राप्त करने की हकदार है, बशर्ते उसके रजिस्टर्ड माँ-बाप ने पहले उसके विवाह के लिए इस स्कीम का लाभ न लिया हो।  

मंत्री ने आगे कहा कि कोई भी रजिस्टर्ड निर्माण कामगार अपनी बेटी के विवाह के बाद छह महीनों के अंदर-अंदर शगुन स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि विवाह को प्रमाणित करने के लिए आवेदन-पत्र के साथ मैरिज रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट जमा करवाना ज़रूरी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार श्रमिक वर्ग की आर्थिक स्थिति को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यमुनानगर में औद्योगिक विकास प्राथमिकता : डॉ दीपक जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19   मई  :

यमुनानगर के निजी होटल में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। एमएसएमई कमेटी के चेयरपर्सन व लघु उद्योग भारती हरियाणा के कोषाध्यक्ष रमन सलूजा द्वारा  सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया।

उनके द्वारा एफआईआई के महानिदेशक डॉ दीपक जैन, एफआईआई के उपाध्यक्ष और स्टार्टअप समिति के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र व्यास व एफआईआई के एडिशनल महासचिव उदितेंदु वर्मा का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया। प्रख्यात शिक्षाविद व यमुनानगर-जगाधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रधान डॉ एम. के. सहगल ने बताया कि रोज़गार सृजन के लिये यमुनानगर का और अधिक विकास हो सकता है, इसके लिए यहाँ के उद्यमी तो हमेशा से ही जज़बे के साथ प्रयासशील रहते है परंतु सरकार भी अगर और साथ दे तो समन्वित विकास संभव है।

एफ़. आई. आई. यमुनानगर चैप्टर का प्रधान आशु गुप्ता को व सचिव नकुल चंद्रा को नियुक्त किया गया।सभी ने उनको बधाई दी। डॉ पी. के. बाजपेयी ने यमुनानगर के उद्योगों को एच. आर. के बेहतर प्रयोग व पेशेवर तरीक़े से काम करने पर बल दिया।वाईजीसीसीआई के प्रधान प्रणव चंद्रा ने चैम्बर से पूर्ण सहयोग की बात कहीं। मीटिंग के दौरान बताया गया कि भारत में पिछले 20 वर्षों में एफआईआई होल्डिंग्स में वृद्धि हुई है। बीएसई का लगभग 22-23% आज एफआईआई के स्वामित्व में है, और वे प्रवर्तकों के बाद दूसरे सबसे बड़े निवेशक बन गए हैं। भारत पिछले तीन वर्षों से उभरते बाजारों में एक बाहरी देश रहा है। एफआईआई को भारत की ओर आकर्षित करने वाले मुख्य कारक मजबूत आर्थिक सुधार और अच्छी आय वृद्धि की बढ़ती उम्मीदें, कमजोर डॉलर इंडेक्स और सरकार के प्रोत्साहन को बताया गया।कार्यक्रम के समापन पर एफ आई आई यमुनानगर के संरक्षक सुधीर चंद्रा द्वारा एफ़ इफ़ आई के विश्व में बढ़ते प्रभाव बारे बताया व सभी का आभार व्यक्त किया गया।

इस मौक़े पर विभिन्न उद्योगों के प्रबंध-निदेशक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। लघु उद्योग भारती, यमुनानगर के सरंक्षक सुधीर चंद्रा व प्रधान रमन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को लघु उद्योग भारती द्वारा सभी सदस्यों को एक निजी सिनेमा हॉल में केरल स्टोरी फ़िल्म दिखाई गई, जिस में 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।