Monday, December 23

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25   मई  :

महिला मातृ शक्ति की अध्यक्ष मीना राणा ने आज प्रैस रीलिज के माध्यम से बताया कि वह सैक्टर 25 कालोनी निवासियों की मांगो को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली जाकर उन्हे कालोनी निवासियों की समस्याओं को लेकर झापन सौंपा जाएगा

आपको बताते चलें कि पिछ्ले दिनों सैक्टर 25 कालोनी में मकानों को खरीदें बेचे जाने का सिलसिला काफी तूल पकङ रहा है, जिन लोगों ने यह मकान एक से दूसरी पार्टी से खरीदें या बेचे गए है,जिसके तहत कुछ लोगों के मकान भी सील हो चुके है, यहाँ के निवासियों को जिन्होंने यह मकान अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगाकर यह मकान खरीदे हुए है को एस्टेट आफिस की ओर से नोटिस जारी कर दिए जाने और जिन लोगों ने यह मकान खरीदे हुए उन्हे उनका मकान मालिकाना हक दिलवाने के लिए, वह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अवगत करवाएंगी , ताकि सैक्टर 25 के निवासियों को कुछ राहत मिले सकेगी .

इस कालोनी में मकानों के डुप्लीकेट कागज बनाकर बेचे जाने का अवैध कारोबार कुछ लोगों द्वारा चलाया जा रहा हैं, जिन लोगों ने यह गौरखधंधा चला रखा है वह तो सुकून से सो रहें हैं,और जिन लोगों ने यह मकान खरीदे हुए उन्हे दिन रात प्रशासन के भेजे जा रहें नोटिस को लेकर नींद नींद हराम हो रखी है, वह जल्द ही इस विषय में गृहमंत्री से मिलकर उन्हे इस विषय में अवगत करवाने जा रही है ।