मीना राणा गृहमंत्री अमित शाह से मिलनें जाएंगी  

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25   मई  :

महिला मातृ शक्ति की अध्यक्ष मीना राणा ने आज प्रैस रीलिज के माध्यम से बताया कि वह सैक्टर 25 कालोनी निवासियों की मांगो को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली जाकर उन्हे कालोनी निवासियों की समस्याओं को लेकर झापन सौंपा जाएगा

आपको बताते चलें कि पिछ्ले दिनों सैक्टर 25 कालोनी में मकानों को खरीदें बेचे जाने का सिलसिला काफी तूल पकङ रहा है, जिन लोगों ने यह मकान एक से दूसरी पार्टी से खरीदें या बेचे गए है,जिसके तहत कुछ लोगों के मकान भी सील हो चुके है, यहाँ के निवासियों को जिन्होंने यह मकान अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगाकर यह मकान खरीदे हुए है को एस्टेट आफिस की ओर से नोटिस जारी कर दिए जाने और जिन लोगों ने यह मकान खरीदे हुए उन्हे उनका मकान मालिकाना हक दिलवाने के लिए, वह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अवगत करवाएंगी , ताकि सैक्टर 25 के निवासियों को कुछ राहत मिले सकेगी .

इस कालोनी में मकानों के डुप्लीकेट कागज बनाकर बेचे जाने का अवैध कारोबार कुछ लोगों द्वारा चलाया जा रहा हैं, जिन लोगों ने यह गौरखधंधा चला रखा है वह तो सुकून से सो रहें हैं,और जिन लोगों ने यह मकान खरीदे हुए उन्हे दिन रात प्रशासन के भेजे जा रहें नोटिस को लेकर नींद नींद हराम हो रखी है, वह जल्द ही इस विषय में गृहमंत्री से मिलकर उन्हे इस विषय में अवगत करवाने जा रही है ।

सार्थक विद्यालय में रक्तदान शिविर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 25   मई  :


सार्थक राजकीय समेकित मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा विधानसभा ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। शिविर में 25 शिक्षकों ने स्वेच्छा से रक्दान कर मानव कल्याण में अपना योगदान दिया।

सेक्टर 16 गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की टीम ने रक्त के यूनिट एकत्रित किये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक , प्रधानाचार्य डॉ पवन गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। मानवता की सेवा के लिए श्रेष्ठ योगदान के लिए सभी की सराहना की व कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नही है। क्योंकि मानव रक्त का कोई विकल्प नही है।

विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय की बाल वाटिका के बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर विद्यालय को वाई फाई करने के लिए 2 लाख 11 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।

समाज मे सत्संग प्रवचन करने वाले सनातन धर्म के सुरक्षा कवच : वीरेश शांडिल्य

  • शांडिल्य बोले : माता पिता की सेवा करने वालों के घरों में भगवान का वास होता है
  • वृंदावन से आये स्वामी योगेश्वर महाराज ने की श्रीमदभागवत कथा
  • शांडिल्य को पुष्प माला व दोशाला पहना कर स्वामी योगेश्वर महाराज ने किया स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 25  मई  :

पहला गुरु माँ दूसरा पिता तीसरी शिक्षक व चौथा गुरु भगवान होता है जिस घर मे माता पिता की सेवा होती है उस घर मे संस्कारो के साथ भगवान का स्थाई वास होता है। उपरोक्त शब्द प्रेम नगर में दांतो के डॉक्टर प्रदीप कौशिक व मनीष कुमार सहित प्रेम नगर वासियों द्वारा करवाई श्रीमदभागवत कथा में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे। इस मौके पर उनके साथ शिव रंजन, बिट्टू जट्ट, नवरत्न गर्ग भी माजूद थे। शांडिल्य का मंच पर वृंदावन से आये स्वामी योगेश्वर महाराज ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया व उन्हें दोशाला दी। इस मौके पर शांडिल्य ने कहा कि ये भारत ऋषि मुनियों पीरो फकीरों व गुरुओं की धरती है और सत्संग व प्रभु सिमरन व नाम दान के बिना जीवन व हमारी संस्कृति अधरी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को यदि किसी ने बचाया हुआ है वो संत समाज व देश के महिलाएं हैं जो निरतंर मंदिरों में जाती हैं ,घर मे पूजा पाठ कर व सत्संगों में जाती हैं और आज की कथा में भी पुरुषों की हाजरी मात्र सवा सौ व महिला भक्तों की हजारों में है। उन्होंने कहा कि घर मे नित नियम ज्योति का प्रकाश हो,एक समय जरूर पूजा हो। घर मे एक मंदिर जरूर बनाएं इससे हमारी सोच बदलती है हमारे अंदर संस्कारो का जन्म होता है। उन्होंने स्वामी योगेश्वर महराज को वृंदावन राधा रानी व भगवान कृष्ण की धरती से आये हम इनका अंबाला की धरती पर स्वागत करते हैं।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि गुरु बिन भक्त को भगवान नही मिल सकता इसलिए गुरु की भी पूजा व सेवा जरूरी है और गुरु हमारे अंदर से अहंकार ,मोह माया का विनाश करता है। गुरु बड़ो का आदर व छोटो से प्यार करने की शिक्षा देता है। सत्संग से हमारे जीवन को रोशनी व राह मिलती है जो हम सबको मंजिल की ओर ले जाती है। उन्होंने कहा कि जो सोच रख श्रीमदभागवत कथा का डॉ प्रदीप कौशिक व उनकी टीम ने आयोजन किया परमात्मा वह तमाम मनोकामना पूरी करें। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने भी काफी देर तक स्वामी योगेश्वर महाराज के प्रवचनों को श्रवण किया। और उन्होंने आह्वान किया कि हम सबको एक होकर सनातन धर्म की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए । कथा के उपरांत हज़ारों लोगो ने लंगर भी ग्रहण किया ।

विद्यार्थीयों ने लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में लिया भाग

  • प्रोजेक्ट “आशाएं” के तहत किया गया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 25   मई  :

गोपाल मूर्ति फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट “आशाएं” के तहत सेक्टर 17 स्थित राजकीय विद्यालय में लेखन और चित्रकला प्रतियोगीता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक श्रेणी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना पर आधारित चित्र बनाएं और सुरक्षित धरा का संदेश दिया।

प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया , कक्षा एक से लेकर तीसरी तक ले विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता और कक्षा चौथी एवं पांचवीं के बच्चों ने सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने पूर्ण रूप से उत्साहित हो भाग लिया और अपनी कल्पना को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के पश्चात विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय के मुख्याध्यापक नरेंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों को इसी तरह अपनी शिक्षा और जीवन में विकासशील रहने के लिए प्रोत्साहित किया । चित्रकला में आरोही ने प्रथम स्थान , समर ने दूसरा और अनिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी श्रेणी में अंजना को सांत्वना पुरस्कार मिला।

लेखन श्रेणी में आशु प्रथम स्थान पर रहे, बबिता दूसरे और अनु तीसरे स्थान पर रही। काशु को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर गोपाल मूर्ति फाउंडेशन की निदेशक कोरल पुरनूर, प्रमुख कार्यकारी अधिकारी सारिका तिवारी एवं प्रोजेक्ट “आशाएं” के प्रभारी विधित वशिष्ठ के अतिरिक्त स्कूल के शिक्षक धर्म, बाबू लाल, ज्योति और पूजा उपस्तिथ थे।

राजेंद्र सोनी ने बोलेरो गाड़ी नर सेवा नारायण सैवा समिति को भेंट की

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 25      मई  :

नर सेवा नारायण सेवा समिति के संरक्षक राजेंद्र सोनी ने एक बोलेरो कैंपर गाड़ी सेवा कार्यों  के लिए संस्था को भेंट की। यह महत्वपूर्ण कार्य 23 मई को हुआ।

          नर सेवा नारायण सेवा द्वारा किए जाने वाले समाजसेवी कार्य निराश्रित घायल गौ वंश को हॉस्पिटल पहुंचाने, हरे चारे को लेकर आने, लावारिस लाश के अंतिम संस्कार की सेवा करने के लिए समिति के संरक्षक राजेंद्र सोनी की तरफ से समिति को भेंट की गई बोलेरो कैंपर गाड़ी की विधिवत पूजा अर्चना करके समिति को सुपुर्द की गई।

       अध्यक्ष विजय कटारिया, मैनेजमेंट सहायक इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर, वरिष्ठ सहायक राधेश्याम सारस्वत, परमिशन अधिकारी राजेश भाटी, निदेशक रवि बिश्नोई ने बताया नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा शहर में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने , हॉस्पिटल में मरीजों को नियमित रूप से दूध वितरण करने , समाज सेवा के प्रकल्प चलाकर जनहित के कार्य करने, निराश्रित गोवंश के घायल होने पर हॉस्पिटल पहुंचाने, पशुओं के लिए हरा चारा लाने, लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने सहित सेवा कार्यों को लेकर वाहन की कमी को देखते हुए समिति के संरक्षक राजेंद्र सोनी में बोलेरो कैंपर गाड़ी समिति को भैंट करके सराहनीय काम किया।

      इस अवसर पर राम लाल वर्मा बनवारी लाल शर्मा दयाराम सहित समिति से जुड़े समाजसेवी लोग मौजूद रहे। 

     अध्यक्ष विजय कटारिया ने दान दाता समिति के संरक्षक राजेंद्र सोनी का आभार प्रकट किया।

सुखमनी साहिब पाठ में पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ जिला बनाने में सहयोग मांगा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 25      मई  :

शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष  पूजा भारत छाबड़ा ने  सुखमनी साहिब पाठ  में शामिल हुई श्रद्धालु महिलाओं से सूरतगढ़ जिला बनाओ और नशामुक्ति अभियान में सहयोग देने की मांग की। पूजा ने सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिए अरदास भी की। 

सुखमनी साहिब की मुख्य पाठी से भी अरज की। पूजा छाबड़ा पाठ समापन में शामिल हुई। यह कार्यक्रम अरूट भवन में 24 मई 2023 शाम को हुआ। पाठ में तीन सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। पूजा छाबड़ा पूर्व में हुए सुखमनी साहिब पाठ में भी शामिल हुई थी।

सूरतगढ जिला बनाओ अभियान : रामलुभाया समिति से भेंट कर सभी तथ्य तुरंत सौंपे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 25      मई  :

सूरतगढ़ को जिला बनाए जाने का मांग पत्र तथ्य और पुराने जो भी दस्तावेज आदि है उनकी प्रमाणित प्रतियां राम लुभाया जिला बनाने वाली समिति को भेंट कर तुरंत सौंपे जाने चाहिए। समिति के पास सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति का मांग पत्र दस्तावेज प्रमाण आदि नहीं होने से सूरतगढ़ पर विचार नहीं हुआ।

* यह महत्वपूर्ण कार्य है जो अध्यक्ष को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए और कार्यवाही करनी चाहिए। अध्यक्ष विष्णु शर्मा और प्रतिनिधिमंडल खास जानकारी लेकर जयपुर में सर्वप्रथम राम लुभाया समिति में राम लुभाया से भेंट कर वार्ता करने और ज्ञापन दस्तावेज सौंपने का कार्य करना चाहिए।

* जिले के लिए क्या कुछ होना चाहिए आदि वार्तालाप में सामने आएगा। इसके अलावा मुख्य सचिव उषा शर्मा से भी बात की जा सकती है दस्तावेज दिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री के पास समय है या नहीं लेकिन मुख्यमंत्री सचिवालय में भी जिला बनाओ के कागजात दिए जाएं। इन तीनों कार्यालयों में सभी दस्तावेज दिए जाएं।  केवल एक दिन जयपुर में रहकर सभी से भेंट हो सकती है। सचिवालय में इनसे मिलने के लिए किसी पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

👍 शराबबंदी नशा मुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने 1 मई 2023 को श्री राम लुभाया से सचिवालय में भेंट की और दस्तावेज सौंपे। उस समय सूरतगढ़ को जिला बनाए जाने बारे में कहा गया। सूरतगढ को वंचित कैसे और क्यों रखा गया? तब यह स्थिति सामने आई कि वहां उनके पास कोई मांग पत्र नहीं है। श्री रामलुभाया ने जानकारी दी कि उनके पास सूरतगढ को जिला बनाने की कोई मांग नहीं है कोई ज्ञापन नहीं है। 

यह जानकारी सामने आने पर पूजा छाबड़ा ने पुराना रिकॉर्ड दिया कि कब से सूरतगढ़ में मांग चल रही है। उनको नया मांग पत्र समिति के नाम दिया गया। सन् 1978 से संजोया हुआ रिकॉर्ड मांगपत्र अखबारों के समाचार आदि दिखाए और उनकी फोटस्टेट प्रतियां सौंपी। पूजा छाबड़ा ने 2 मई को मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से भेंट उनको भी वह रिकॉर्ड दिया जो श्री रामलुभाया समिति को दिया था। सीएमओ से 2 मई शाम को फोन पर आमंत्रण मिला कि 3 मई को ठीक चार बजे सीएमओ में पूजा छाबड़ा और प्रतिनिधि मंडल 5 सदस्य प्रमुख शासन सचिव आरती डोगरा से वार्ता करें। यह प्रथम चरण की वार्ता भी हुई। पूजा छाबड़ा के साथ प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री जिला लोकपाल अनिल धानुका, एडवोकेट नोटेरी एन.डी.सेतिया, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश आसवानी,टैगौर शिक्षण संस्था ग्रुप के डा.सुशील जेतली और आकाशदीप बंसल जो सूरतगढ़ जिला बनाओ समिति के सचिव थे। बंसल करीब 15 सालों से सूरतगढ़ जिला बनाने की मांग से जुड़े कार्य करते रहे हैं। ( वर्तमान में इस समिति से अलग हो गए हैं लेकिन जिला बनाओ अभियान में हैं)

👍 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान में समिति अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा ने जो रिकॉर्ड या मांग पत्र पूर्व में सरकार को मुख्यमंत्री को डाक से रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से भेजे हैं,तो वह सारा रिकॉर्ड उनके पास है। उस रिकॉर्ड को त्वरित सदस्य समिति और संपूर्ण  स्टीयरिंग कमिटी के सामने रखते हुए समीक्षा की जानी चाहिए।

* उसके बाद में तुरंत जयपुर रवाना होना चाहिए सारे तथ्य जो पूर्व में दिए गए हैं या नए दिए जाने हैं वे तुरंत ही सौंपे जाने चाहिए।

* इसके बाद जनता के सामने,मीडिया के सामने भी बताया जाना चाहिए कि हमने जयपुर में यह रिकॉर्ड पेश किया है।  यह बहुत जरूरी है क्योंकि  आंदोलन संघर्ष को चलते 2 माह से अधिक हो चुके हैं। अब चलाए जा रहे क्रमिक अनशन और कमजोर होती परिस्थितियों से सूरतगढ में बैठे तो कोई परिणाम निकलने की संभावना नहीं है। 

 * महाराणा प्रताप चौक पर 21 मार्च 2023 से शुरू हुए संघर्ष को आज 25 मई को 66  दिन हो चुके हैं। एक-एक दिन बीतते हुए इतने दिन निकल गए। 

* अभी समीक्षा की गई थी कि जिन बड़े लोगों के सहयोग की अपेक्षा थी वह अपेक्षित सहयोग नहीं दे रहे हैं। तब अध्यक्ष का दायित्व अधिक बन जाता है कि वह स्थिति  स्टेरिंग समिति के सामने रखे और स्वयं सहित चार पांच व्यक्तियों का प्रतिनिधिमंडल लेकर  जयपुर पहुंचे। 

यह बहुत जरूरी है। इसमें सैकड़ों आदमियों की हजारों आदमियों की आवश्यकता नहीं है।

* आमरण अनशन के बाद में अब केवल क्रमिक अनशन धरना शुरू है। कोई बड़ा कार्यक्रम सामने नहीं है लेकिन जो महत्वपूर्ण है वह जयपुर जाना है,जयपुर पहुंचना है। 

👍 एक बार सूरतगढ जिला बनाओ समिति की ओर से जयपुर में वार्ता कर रिकॉर्ड सब कुछ भेंट कर देना चाहिए। श्री रामलुभाया से भेंट करना बहुत जरूरी है।

* अगर पहले श्री रामलुभाया समिति को दस्तावेज ज्ञापन रजिस्ट्री आदि से भेजे हुए है,तो पहले तो उनकी समीक्षा करके दोबारा तिबारा भी जयपुर  भिजवाएं और खुद पेश करें। इसमें कोई ज्यादा खर्चा नहीं है। वैसे भी खर्चा बहुत लग रहा है तो चार पांच व्यक्ति जयपुर जाएं। चाहे रेल में जाए चाहे बस में जाएं। जयपुर जाकर के रिकॉर्ड देना जरूरी है ।

** यदि ज्ञापन एक के बाद दूसरा तीसरा चौथा दिया जाए तो भी कोई बुराई नहीं है। समय बहुत बीत चुका है और आगे बहुत कम समय बचा है। इस बात को भी सोचा जाना चाहिए।

जिलों में चल सेंटरों को आत्मनिर्भर बनाएं बाल कल्याण अधिकारी : रंजीता मेहता

  • ग्रांट के लिए मुख्यालय की तरफ ना देखें, जिलों में चलाएं प्रोजेक्ट्स
  • अधिकारियों ने रंजीता मेहता को एक साल पूरा होने पर दी बधाई

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 25   मई  :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने प्रदेश के सभी जिला बाल कल्याण अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव मुख्यातिथि रही। उनका वरिष्ठ जिला बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा सहित अन्य ने स्वागत किया। बैठक में विभिन्न जिलों में चल रही गतिविधियों की समीक्षा हुई। अधिकारियों ने रंजीता मेहता के बतौर हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव कार्याकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अधिकारियों ने अपने जिलों की रिपोर्ट पेश की। रंजीता मेहता ने बैठक में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की सराहना की, तो अन्य को सीख लेने की नसीहत दी।

बैठक में बोलते हुए रंजीता मेहता ने कहा कि आप सभी के सहयोग से एक साल सफलता का रहा। कुछ बेहतर हुआ है और काफी कुछ बेहतर करना है। रंजीता मेन कहा कि जिलों में जितने भी सेंटर चल रहा है, उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करें, ताकि मुख्यालय की तरफ फंड्स या किसी ग्रांट के लिए इधर-उधर ना देखना पड़े। सेंटरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न औद्योगिक घरानों के पास सीएसआर फंड्स काफी रुपये हैं, उनसे संपर्क करें। ज्यादा से ज्यादा रुपये सेंटरों के लिए लेकर आएं। नए कोर्स शुरु करें, उनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें, ताकि प्रशिक्षणार्थियों की कमी ना रहे और उन्हें कम खर्च में बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। रंजीता मेहता ने कहा कि जिला उपायुक्तों से मिलकर पार्किंग स्थल, वीटा बूथ, कैंटीन या अन्य आय के साधन जुटाने के लिए प्रयास करें। आय के साधन के बाद आपको वेतन के लिए किसी की तरफ देखना पड़ेगा। अगले महीने के टारगेट पहले ही तय कर लें। ग्रांट नए प्रोजेक्ट लाने के लिए दी जाती है, ना कि वेतन के लिए। रंजीता मेहता ने कहा कि कोरोना से पहले काफी आय थी, लेकिन कई सेंटर बंद होने के बाद आय काफी कमी आई है। रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चों के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें। हमें सरकार जो ग्रांट देती है, वह अनाथ बच्चों के लिए देती है, इसलिए इन बच्चों के सर्वागीण विकास पर ध्यान दे। कुछ जिलों में अच्छा काम हो रहा है, लेकिन दूसरे जिलों बाल कल्याण अधिकारियों को भी सीख लेने की जरुरत है। 

पेड़ कटाई मामले में रेंज ऑफिसर व रिश्वत मामले में ए स आई सस्पेंड

  • दाह संस्कार व मृत्यु सहायता राशि दिलवाने के बदले रिश्वत मांगने के मामले में संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
  • पारदर्शी व जवाबदेह प्रशासन व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : कृषि मंत्री
  • कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक आयोजित, 11 शिकायतों का मौके पर ही निपटान, 4 को लंबित रख अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 25   मई  :

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने पेड़ कटाई के मामले में आई शिकायत पर संबंधित रेंज ऑफिसर को सस्पेंड करने तथा इसमें संलिप्त सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में रिश्वत लेने की शिकायत पर संबंधित एसआई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व जवाबदेह प्रशासन व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कृषि मंत्री वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 15 शिकायतें रखी गई। मंत्री ने सुनवाई के दौरान 11 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि 4 शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 16 लाभार्थियों को एक करोड़ 63 लाख रुपये की अनुदान राशि के चैक भी वितरित किए।

पेड़ कटाई मामले में रेंज ऑफिसर सस्पेंड, सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश :

जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में मंत्री के समक्ष कालुआना गांव में पंचायत द्वारा बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के 210 पेड़ कटाई की शिकायत रखी गई। मंत्री ने सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारी से इस पूरे मामले की जानकारी ली। जिला वन अधिकारी ने बताया कि 210 पोल साइज पेड़ कटे हैं। मंत्री ने मौके पर रेंज ऑफिसर से भी जवाब मांगा लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद मंत्री ने लापरवाही बरतने पर रेंज ऑफिसर को सस्पेंड करने तथा सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रिश्वत मांगने के मामले में एसआई सस्पेंड :

श्रवण कुमार निवासी दड़बा कलां ने कृषि मंत्री के समक्ष शिकायत रखी कि उनका उनके भाई के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चला हुआ था। कोर्ट में उनके पक्ष में फैसला आया। इस पर उनका भाई व अन्य उनसे रंजीश रखे हुए हैं और उसे धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस न केवल लापरवाही बरत रही है, बल्कि जब पुलिस में मैंने अपने ब्यान दर्ज करवाने चाहे तो पुलिस द्वारा उनसे रिश्वत मांगी गई, जिसका उनके पास वीडियो भी है। इस पर मंत्री ने पुलिस अधिकारी से जानकारी मांगी। मंत्री ने इस मामले में संबंधित एसआई को सस्पेंड कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सहायता राशि देने के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश :

कष्टï निवारण समिति की बैठक में कृषि मंत्री के समक्ष एक व्यक्ति ने शिकायत रखी कि उसकी माता का देहांत 2021 में हुआ था। जिसके बाद मजदूर हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में दाह संस्कार सहायता राशि योजना के लिए आवेदन किया था। विभाग के अधिकारी ने उन्हें पंचकूला में डिप्टी सक्रेटरी से मिलने को कहा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सहायता राशि के बदले उनसे रिश्वत मांगी है। इस पर सुनवाई कर रहे मंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ता इस संंबंध में शपथ पत्र दें, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मोटरसाइकिल को सुपरदारी पर छोडऩे व पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश :

बेहरवाला खुर्द निवासी अजय ने शिकायत रखी कि उनका मोटरसाईकिल चोरी हो गई थी। ऐलनाबाद थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर मोटरसाइकिल को ढंूढा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जब से ही मोटरसाइकिल थाना में खड़ा है। मंत्री ने यह भी पूछा कि मोटरसाइकिल अब कहां है। पुलिस ने बताया कि थाने में है। इसके बाद मंत्री ने संबंधित पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मोटरसाइकिल की सुपरदारी पर छोडऩे के निर्देश दिए।

झींगा उत्पादन में सिरसा तेजी से बढ रहा आगे, लाभार्थियों को वितरित किए अनुदान के चैक :

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में जिला सिरसा झींगा उत्पादन मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आने वाले समय में सिरसा जिला झींगा मच्छली उत्पादन का सेंटर होगा। उन्होंने बताया कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को मत्स्य पालन की ओर अग्रसर करने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर मंत्री ने जिला के 16 लाभार्थिंयों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत एक करोड़ 63 लाख रुपये अनुदान राशि के चैक वितरित किए।

ड्रोन चलाने की मिलेगी ट्रेनिंग, युवाओं को मिलेगा रोजगार व किसानों को होगा फायदा :

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देगी। इस कड़ी में प्रथम चरण में कार्य शुरु हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस योजना से जहां युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, वहीं किसानों को इसका फायदा होगा। युवाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग उपरांत उन्हें लाईसेंस दिया जाएगा। आगे चलकर सरकार की ओर से सब्सिडी पर ड्रोन दिए जाएंगे। ये युवा किसानों के खेत में खाद छिड़कने का काम करेंगे, इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं किसानों के खाद व दवाई की लागत कम होगी, जिससे किसानों को फायदा होगा। इसके साथ ही कीटनाशक दवाई छिड़कने के दौरान किसानों के साथ होने दुर्घटनाओं से भी छुटकारा मिलेगा।

ये रहे मौजूद :

बैठक में मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, नगराधीश अजय सिंह, पूर्व विधायक बलकोर सिंह, रामचंद्र कंबोज, मुकेश मेहता, हरपिंद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह तिन्ना, भूपेश मेहता, बलवान जांगड़ा, रोहताश जांगड़ा, मुकेश मेहता, जिकेश मेहता मौजूद रहे।

वित्तीय साक्षरता विषय पर  क्विज़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 25   मई  :

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर अखिल भारतीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|

भाल सिंह फरण्ड पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी के दिशा निर्देश में इस प्रतियोगिता को सफल बनाया गया|इस प्रतियोगिता में तहसील स्तर के आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया|

इस क्विज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रघुआना की छात्रा  सुखदीप कौर और लवप्रीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| आरोही मॉडल विद्यालय जलालआना के छात्र हर्ष बंसल और छात्रा स्नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादू के छात्र जगतार सिंह और गुरजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया|

विजेता विद्यार्थियों को चैक नगद पुरस्कार,मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया| यह जानकारी खंड मीडिया प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल ने दी| विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य गुरदीप सिंह बराड़ ने सभी प्रतिभागियों और विजताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को तकनीकी युग में वित्तीय साक्षरता पर जागरूक करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए|

मंच संचालन विनोद कुमार ने किया| इस अवसर पर हरपाल सिंह,रूप सिंह, विनोद कुमार,दीपिका बंसल, मनोज सिंगला, राजन गर्ग,अन्य शिक्षक मौजूद रहे|