Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22    मई  :

 मॉडर्न रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 48 (एम आर डब्लू ए) चण्डीगढ़ द्वारा एरिया पार्षद की राजिंदर शर्मा के करकमलों द्वारा  एम आर डब्लू ए के सभी सदस्यों के मार्गदर्शन में दो पार्कों के रखरखाव का कार्य का शुभारंभ किया। आर डब्लू ए के प्रेसिडेंट डॉक्टर एम के विरमानी ने बताया कि दो दिन पहले ही हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा यह कार्य एसोसिएशन को सौंपा गया अपने स्वागत संबोधन में विश्वास दिलाया कि इन उपेक्षित पार्कों को नया स्वरूप दिया जायेगा जिससे यहां आने वालों और को गर्व महसूस हो। इस अवसर पर श्री राजेंद्र शर्मा एरिया पार्षद ने आशा व्यक्त की कि एसोसिशन के द्वारा पार्कों का उद्धार होगा इसके साथ ही शर्मा ने बताया कि जल्द ही अन्य पार्क एवम ग्रीन बेल्ट्स का रख रखाव भी जल्दी ही एसोसिएशन को सोपने की प्रक्रिया की जायगी इस अवसर पर  एसोसिएशन के महा सचिव प्रह्लाद राय शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और अंत में सभी उपस्थित वासियों का मुंह मीठा करवा रिफ्रेसमेंट दिया गया