प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला से सांसद और भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर जताया गहरा शोक

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सासंद स्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया को दी श्रद्धांजलि
  • श्री रतनलाल कटारिया ने आज प्रातः लगभग 3.30 बजे पीजीआई चंडीगढ में ली अंतिम सांस
  • श्री कटारिया के निधन पर एक दिन का किया गया राजकीय शोक घोषित-मुख्यमंत्री

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –  18  मई  :

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला से सांसद और भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और परिवार को यह दुख: सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ विरेंद्र कुमार के माध्यम से भेजे गए शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री रतन लाल कटारिया को सार्वजनिक सेवा के लिए समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी अंबाला से सासंद स्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया के निधन पर आज उनके पंचकूला आवास पंहुच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इस दुख की घड़ी में परिवारजनों का ढांढस बंधाया। श्री रतनलाल कटारिया (72) ने आज प्रातः लगभग 3.30 बजे पीजीआई चंडीगढ में अंतिम सांस ली। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री रतनलाल कटारिया के निधन से हरियाणा की राजनीति में काफी रिक्तता आई है। उन्होंने कहा कि श्री रतनलाल कटारिया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा वे हरियाणा विधानसभा में रादौर से सदस्य और मुख्य संसदीय सचिव और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। श्री कटारिया ने तीन बार अंबाला लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को भारी क्षति हुई है। वे प्रभु से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।

एक दिन का राजकीय शोक घोषित

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से श्री रतनलाल कटारिया की अंत्येष्ठि राजकीय सम्मान के साथ की गई। उनके निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

अपनी मेहनत के बल पर श्री रतनलाल कटारिया ने केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया

रतनलाल कटारिया के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पार्टी के संगठन महामंत्री होने के नाते श्री रतनलाल कटारिया के साथ तीन साल तक काम करने का अवसर मिला। श्री रतनलाल कटारिया हंसमुख प्रवृति के और मृदु भाषी थे। अपने राजनैतिक जीवन में उन्होंने किसी भी व्यक्ति को आहत नहीं किया। उनका अपने विचारों को गानों की तर्ज पर प्रस्तुत करने के अंदाज से विपक्ष के लोग भी कायल थे। उनका यह अदभुत गुण हम सबको बहुत पसंद आता था।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री रतनलाल कटारिया गरीब परिवार से संबंध रखते थे और अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया। उनके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ भी काफी अच्छे संबंध थे।  

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, और अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खंगवाल,  बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा सहित पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चंडीगढ़ मे सभी संपर्क केंद्र के कर्मचारी  करेंगे

  • 07 जून  को सामूहिक अवकाश

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

07 जून को शहर के सभी संपर्क केंद्र रहेंगे बंद । यह फ़ैसला संपर्क केंद्र की कर्मचारी यूनियन ने संघ की बैठक के दौरान लिया था । यूनियन के अध्यक्ष मनोज भोरिया ने  चंडीगढ़ प्रशासन उनकी लम्बे समय से लंबित माँगो पर गौर नहीं कर रहा है । उन्होंने बताया की हमारी माँगे जैसे की 01.04.2022 से 06.02.2023 तक डीसी दर की बकाया राशि का भुगतान , 01.04.2023 से  डीसी दर में वृद्धि स्वतः लागू करने, इसके अलावा रविवार को जो कुछ केंद्रों को खोला जा रहा है उन्हें बंद रखने हेतु ,  छुट्टी को आगे बढ़ाने और चिकित्सा अवकाश देने, ग्राम संपर्क का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे के बजाए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय करने, साथ ही उनकी पूर्व सहकर्मी रीता सचदेवा सीसीई को फिर से ज्वाइन करवाने , जिन्हें बिना किसी गलती के दुर्भावनापूर्ण इरादे से डयूटी पर लेने से मना कर दिया गया था , जिन्हें कई बार प्रशासन के सामने रखा जा चुका है , पर आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है । 

इससे पहले भी यूनियन ने 09.05.2023 को विरोध रैली और प्रदर्शन किया था।

        उन्होंने कहा की संपर्क केंद्र के सभी करमचारी 07.06.2023 (पूरे दिन)  सामूहिक अवकाश पर रहेंगे , तथा इस दिन एक विशाल रैली और धरना आयोजित किया जाएगा और गवर्नर हाउस की ओर जुलूस निकाला जाएगा । सामूहिक अवकाश और जुलूस सहित आंदोलन के कारण जनता को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार रहेगा ।

Head to Hop Up Trampoline Park for an escapade like never before this summer 

Demokratic Front, Chandigarh – May 18        :

That feeling when we have been caught in circles of work, home & repeat – how frustrating does it get? We dream about taking a break to escape the madness, but do you even remember how often do we act on it? Well, Hop Up Trampoline Park in Tricity is where you can escape without spending a bomb and de-stress with your close knit buddies. Offering fun games and thrilling activities, this new place in Zirakpur is just what you need to feel rejuvenated;  Dive right in (quite literally) for the deets . Also starting this Sunday summer camp for kids will be added attraction in afternoon hours and they will get chance to win prizes too said , Director Vikas Dang .

मानव मंगल ने प्रशंसा दिवस पर स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21 में वीरवार को आयोजित प्रशंसा दिवस पर नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाई और स्कूल में आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।

स्कूल के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने छात्र-छात्राओं को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में आयोजित होने वाली हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को हर परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए तैयारियां करनी चाहिए। जिससे वह अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें।

सरदाना ने उदाहरण देकर चुनौतियों और समस्याओं के बीच अंतर समझाते हुए उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षित किया। उन्होंने उदाहरण के साथ भगवान द्वारा दिए गए संसाधनों – हाथ, सिर और दिल के महत्व को स्पष्ट करके चुनौतीपूर्ण समय में उत्कृष्टता के मार्ग को लेकर उनका मार्गदर्शन भी किया।

इस अवसर पर स्कूल की ब्रांच डायरेक्टर अंजलि सरदाना भी मौजूद थीं।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाते की पासबुक में इंट्री ना होने से बैंक खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 18   मई  :

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाते की पासबुक में इंट्री ना होने से बैंक खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक खाताधारक इंट्री करवाने के लिए पिछले छह महीनों से चक्कर काट रहे हैं। बैंक मैनेजर का कहना अगर खाता पासबुक में इंट्री करवानी है तो बैंक नियमों के मुताबिक चार्ज देना पड़ेगा।

बैंक की कार्यप्रणाली से परेशान ग्राहक ने बैंक के हेड आफिस को शिकायत भेजी है। बैंक खाता धारक सुनील शर्मा का कहना है कि उसका एक खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक प्रताप नगर में है जो पिछले कई साल से चल रहा है वह लगभग पिछले 6 महीने से हर महीने अपने साजन अकाउंट में बचत करके पैसे जमा कराने आता था और हर बार वह इंटर कराने के लिए पासबुक भी साथ लेकर आता था पैसे जमा कराने के बाद उन्हें बैंक कर्मियों को पासबुक में एंट्री करने के लिए कहता था तो बंद करनी उसको यह कह कर टाल देते थे कि अगली बार इंट्री करा लेना ऐसे कहते-कहते 6 महीने निकल गए फिर जब वीरवार को वह बैंक में पैसे जमा कराने व एंट्री कराने के लिए गया तो उसने मैनेजर से बात की तो मैनेजर कहने लगा कि आपकी उल्टी करने में बैंक ₹7 पर पेज चार्ज लेगा तो सुनील ने कहा कि पासबुक में जो एंट्री रुकी हुई है वह बैंक कर्मी के लापरवाही से रुक रही है वह तो हर बार कैश जमा कराने के बाद पासबुक लेकर आता था पर कर्मचारी इंट्री नहीं करते थे पासबुक में जो इंट्री नहीं हो पाई है वह बैंक कर्मचारियों की लापरवाही है जिसका खामियाजा उसको बोलना पड़ रहा है बैंक कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर रोहतक बैंक के हेड ऑफिस में भी शिकायत भेजी गई है। बैंक मैनेजर दिनकर कुमार का कहना है कि बैंक के नियमों के अनुसार कोई भी अपने खाते की एंट्री करवाता है तो 20 इंट्री से ज्यादा पर 60 रुपए पेज चार्ज देना पड़ेगा। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि ग्राहक शिकायत बोर्ड पर सालों पहले नौकरी छोड़ कर जा चुके अधिकारी का नाम अंकित है।

प्रताप नगर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में ग्राहकों के लिए लगाए गए शिकायत बोर्ड पर बैंक से कई साल पहले रिटायर्ड हो चुके अधिकारी का नाम अंकित कर रखा है जबकि वह अधिकारी बैंक से रिटायर्ड होकर सालों पहले विदेश में जाकर बस चुका है।

हरियाणा में ITBP के अन्‍डर ऑफीसर कोर्स एडवांस कांस्‍टेबलरी कोर्स कोर्स का हुआ समापन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 18  मई  :

              दिनांक- 18.05.2023 को प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में यू.ओ.सी. एवं  ए.सी.सी. कोर्स का समापन  श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर श्री गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक, अन्‍य अधिकारीगण एवं कोर्स में सम्मिलित  हुए प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति थे। भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की विभिन्‍न वाहिनीयों से आये हुये 24वें यू.ओ.सी. (अन्‍डर आफीसर कोर्स)कोर्स हेतू  221  है०का०/जी०डी० तथा ए.सी.सी.(एडवांस कांस्‍टेबलरी कोर्स) हेतू  205 कॅास्‍टेबल/जी०डी० शामिल हुए थे । यह कोर्स पदोन्‍नति के पूर्व करने वाले आवश्‍यक कोर्सो मे से है इन दोनो कोर्सो की अवधि 06 सप्‍ताह है , ये कोर्स दिनांक-03.04.2023 से 18.05.2023 तक 06 सप्‍ताह की अवधि तक चलाए गए इन 06 सप्‍ताहों के प्रशिक्षण के  दौरान पी.टी., ड्रिल,  वैपन, टेक्टिस सी.डब्लू.सी.आई. मैप रीडिग इत्‍यादि से सम्‍बंधित प्रशिक्षण दिया जाता है  एवं अगले पायदान कांस्‍टेबल को है0का0 हेतू एवं है0का0 को सहा0उपनि0  हेतू मानसिक एवं शारीरिक  रूप से तैयार किया गया  है। 

            इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से से पाई गई सिखलाई के बारे में प्रशिक्षण के दौरान अपने अपने अनुभव साझा करने के लिए बताया गया । जिसके प्रतिउत्‍तर में प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण केन्‍द्र को बहुत ही आले दर्जे को प्रशिक्षण केन्‍द्र बताया एवं यहा कि बेहतरीन  सुविधाएं जैसे ड्रिल ग्राउण्‍ड, पी०टी० ग्राउण्‍ड, आब्‍सटिकल, स्‍वींमिंग पूल, वैपन विंग तथा टैक विंग, छोटी व लम्‍बी फायरिंग रेंज इत्‍यादि सुविधाएं उपलब्‍ध है साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा आला दर्जे की सिखलाई दी जा रही है  । श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स उत्‍तीर्ण करने की शुभकामनाएं दी एवं यू0ओ0सी0 कोर्स में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले है0का0 /जी0डी0 पवन कुमार 17वीं वाहिनी एवं कांस्‍टेबल /जी0डी0 अजीत तोमर प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र को प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने पर दोनो पदाधिकारियों को स्‍मृति चिहन भेंटकर सम्‍मानित किया और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्‍वास है कि आप  सब अपने कोर्स  के दौरान हर क्षेत्र में अच्‍छी सिखलाई प्राप्‍त की है इसको अपने आप में अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे और पाई गई सिखलाई से अपनी अपनी वाहिनियों में सभी को लाभान्वित करेंगे । 

सेकंड जंप रोप स्टेट चैंपियनशिप में श्री अरबिंदो स्कूल के खिलाड़ी छाए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 के छात्र-छात्राओं ने सेकंड सब जूनियर, जूनियर और सीनियर जंप रोप चैंपियनशिप में अलग-अलग कैटेगरी में मेडल जीते।

अंडर -10 कैटेगरी में वंशिका ने गोल्ड, अंडर 12 बॉयज एंड गर्ल्स कैटेगरी में उत्सव व करण ने गोल्ड, चेतन ने सिल्वर तथा कृष व भव्य ने ब्रोंज मैडल जीते जबकि अंडर 14 कैटेगरी में प्रतीक ने गोल्ड, रोनित, देव व शामिया ने सिल्वर और अंतरा, पलक, आकांक्षा ने ब्रोंज पदक जीते।

इसी प्रकार अंडर-17 की कैटेगरी में भी लक्षिता ने गोल्ड, अनामिका ने  सिल्वर तथा हरप्रीत और प्रखर मोदगिल ने ब्रोंज पदक हासिल किया। स्कूल के प्रशासक पल्लव विक्रांत और हेडमिस्ट्रेस  गीतिका कपूर ने सभी खिलाडियों को बधाई दी। 

Tress Lounge Salon, Chandigarh celebrates 21st anniversary with Punjabi actor Tania

Demokratic Front, Chandigarh – May 18        :

Tress Lounge Salon, Chandigarh celebrated its 21st Anniversary here today with famous Punjabi actress Tania, who cut a cake to mark the foundation day of the salon. Tania also shared a few beauty tips with the guests present on the occasion for personal care during the summer season. 

The Tress Lounge Salon, located at SCO 30-31, Sector 8C, Madhya Marg, Chandigarh, boasts of a long list of celeb clients including Parmish Verma, Jani, Mansi, Sunda Sharma, Kapil Dev, Vidya Balan, Alfaz, etc. many of whom have showered their best wishes to the founder of the chain. 

Munish Bajaj, owner of the salon chain, says that in this age of social media, looks have become the most important feature of one’s personality. To accentuate the looks, we have planned accessible salons for everyone. We use Kerastase, Loreal and Matrix products and offer skin, beauty, hair, makeup, and nail art services, just to name a few.

Bajaj runs a total of 37 salon outlets in North India which are generating employment as well. He plans to open more salons pan India.

विकास कार्यों के लिए सरकार पंचायतों को देगी 2400 करोड़ : वीरेंद्र चौधरी 

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 18   मई  :

प्रदेश की भाजपा सरकार बिना भेदभाव के हरियाणा में चहुमुखी विकास कार्य कर रही है। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के छछरौली प्रताप नगर में हुए विकास कार्य जनता में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

छछरौली में सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग, कोट कलसिया में सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग, प्रताप नगर में बस स्टैंड, आईटीआई, गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली में बिल्डिंग का निर्माण शिक्षा मंत्री कंवर पाल के प्रयास से ही संभव हो पाया है। आज से पहले सरकारों ने उत्तरी हरियाणा खासकर जगाधरी और यमुनानगर के साथ भेदभाव किया है। पहले कांग्रेस सरकार में रोहतक आदि जिलों में ही विकास कार्य हुए हैं।

पहले सरकारों ने जगाधरी विधानसभा के साथ बहुत भेदभाव किया है। 2014 में हरियाणा में भाजपा सरकार बनते ही प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हो गई थी। प्रदेश में भाजपा सरकार ने मेडिकल स्वास्थ्य के मामले में बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे बिना भेदभाव के विकास कार्य को देखते हुए अन्य राजनीतिक पार्टियों छोड़ लोग भाजपा में अपनी आस्था जता रहे हैं। रोजाना सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र में लोग भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर रहे हैं।

जगाधरी विधानसभा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। जिसका एक सबसे बड़ा कारण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया जी को श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि माननीय सांसद के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि और परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करते हैं।

हुड्डा ने कहा कि श्री कटारिया का निधन देश व प्रदेश की राजनीति के लिए गहरा आघात है। उनके स्वर्गवास से जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी पूर्ति असंभव है। वो भगवान् से प्रार्थना करते हैं कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।