चंडीगढ़ मे सभी संपर्क केंद्र के कर्मचारी  करेंगे

  • 07 जून  को सामूहिक अवकाश

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

07 जून को शहर के सभी संपर्क केंद्र रहेंगे बंद । यह फ़ैसला संपर्क केंद्र की कर्मचारी यूनियन ने संघ की बैठक के दौरान लिया था । यूनियन के अध्यक्ष मनोज भोरिया ने  चंडीगढ़ प्रशासन उनकी लम्बे समय से लंबित माँगो पर गौर नहीं कर रहा है । उन्होंने बताया की हमारी माँगे जैसे की 01.04.2022 से 06.02.2023 तक डीसी दर की बकाया राशि का भुगतान , 01.04.2023 से  डीसी दर में वृद्धि स्वतः लागू करने, इसके अलावा रविवार को जो कुछ केंद्रों को खोला जा रहा है उन्हें बंद रखने हेतु ,  छुट्टी को आगे बढ़ाने और चिकित्सा अवकाश देने, ग्राम संपर्क का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे के बजाए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय करने, साथ ही उनकी पूर्व सहकर्मी रीता सचदेवा सीसीई को फिर से ज्वाइन करवाने , जिन्हें बिना किसी गलती के दुर्भावनापूर्ण इरादे से डयूटी पर लेने से मना कर दिया गया था , जिन्हें कई बार प्रशासन के सामने रखा जा चुका है , पर आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है । 

इससे पहले भी यूनियन ने 09.05.2023 को विरोध रैली और प्रदर्शन किया था।

        उन्होंने कहा की संपर्क केंद्र के सभी करमचारी 07.06.2023 (पूरे दिन)  सामूहिक अवकाश पर रहेंगे , तथा इस दिन एक विशाल रैली और धरना आयोजित किया जाएगा और गवर्नर हाउस की ओर जुलूस निकाला जाएगा । सामूहिक अवकाश और जुलूस सहित आंदोलन के कारण जनता को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार रहेगा ।