Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 17 मई  :

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीनियर डीसीएम महेश चंद्र जवरिया आज सूरत गढ़ रेलवे स्टेशन का  निरीक्षण करने पहुंचे। 

रेल विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने उनसे रेलवे के रेस्ट हाउस में भेंट की व क्षेत्र की विभिन्न रेल समस्याओं से अवगत करवाया।

बाड़मेर ऋषिकेश हरिद्वार रेल सेवा में रिजर्वेशन कोच बढ़ाने,बीकानेर से चलने वाली रणकपुर एक्सप्रेस का विस्तार श्रीगंगानगर या अनूपगढ़ तक करने जो कि काफी समय तक बीकानेर में ठहराव करती  और वापस होती है। 

*गंगानगर लालगढ़ रामदेवरा जैसलमेर ट्रेन जल्द शुरू करने  साथ समय सारणी बदलने सूरतगढ़ प्लेटफार्म संख्या एक व 2 व 3 पर स्वीकृत लिफ्ट का कार्य शीघ्र शुरू करने बाड़मेर कालका चंडीगढ़ रेल सेवा  शुरू करने की मांग प्रमुखता से उठाई। 

सीनियर डीसीएम जबरिया ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अभी मुझे बीकानेर मंडल ज्वाइन करे कुछ ही समय को हुआ है। मेरी सूरतगढ़ पहली विजिट हैआपकी इन मांगों पर जल्दी ही इनका समाधान कैसे हो इस पर प्रमुखता से विचार किया जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिले व रेल को बड़े राजस्व की प्राप्ति हो सके।

 प्रतिनिधिमंडल में जिला संयुक्त  रेल विकास संघर्ष समिति के  जिला अध्यक्ष एडवोकेट ललित किशोर शर्मा, बसपा नेता चौधरी महेंद्र सिंह भादू, रमेशचन्द्र माथुर,अशोक मखीजा,विमल सिंह राजपूत, श्याम सोमानी, वरिष्ठ पत्रकार करणी दान सिंह राजपूत, रोमी सिंह,सन्नी फुलका, मुरलीधर पारीक आदि उपस्थित थे। उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा आसाराम पुरोहित राजेंद्र पांडे भी वार्ता के समय उपस्थित थे।