डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 16 मई :
सूरतगढ क्षेत्र में रात 12 बजे शुरू हुआ। एक साल से तो इतना अधिक तेज नहीं आया। बहुत कुछ उड़ा है टूटा है। आवाजों से ऐसा अनुमान है।
पक्षियों की क्या हालत रही होगी। जंगली जानवर भी।
अंधड़ जहां से भी निकल रहा है निश्चित नुकसान होगा। ईश्वर जो चाहे।