चंडीगढ़ इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आगाज

  • तीन हफ्ते जारी रहेगा पर्यावरण संरक्षण का जन अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

स्टेट नामित एजेंसी, इलेक्ट्रिकल सर्किल चंडीगढ़ प्रशासन ने सरकार के लाइफ मिशन (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक जन अभियान शुरू किया। अभियान की शुरुआत इलेक्ट्रिकल स्टोर सेक्टर 25 वेस्ट चंडीगढ़ में एसडीए और इलेक्ट्रिकल विभाग चंडीगढ़ के प्रमुख रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शपथ समारोह के साथ हुई।

उन्होंने बताया कि लाइफ मिशन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता के बारे में आम जनता को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि एसडीए चंडीगढ़ 15 मई 2023 से 05 जून 2023 (विश्व पर्यावरण दिवस) तक स्कूल/कॉलेजों/आरडब्ल्यूए में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। और पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के विषय पर सार्वजनिक स्थलों पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी नई दिल्ली व एसडीए चंडीगढ़ के तत्वावधान में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 37 चंडीगढ़ में ऊर्जा बचाओ, पर्यावरण बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, पेड़ लगाओ, पानी बचाओ आदि विषय पर पहली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इंजीनियर राकेश चौहान नोडल अधिकारी एवं इंजी. संजीव तिवारी सह नोडल अधिकारी एसडीए चंडीगढ़ मौजूद रहे ।

24 साल बाद काँग्रेस को हरा AAP जालंधर जीती, बीजेपी और SAD पंजाब में फिर एक होंगे

24 साल बाद पंजाब की जालंधर सीट पर कांग्रेस साफ हो गई है। सुशील कुमार रिंकू जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ लोकसभा में पंजाब से फिर आम आदमी पार्टी (आआपा) का खाता खुल गया है। पहले भगवंत मान इकलौते सांसद थे, अब रिंकू बनेंगे। 1999 से जालंधर सीट पर कांग्रेस का कब्जा था।

पंजाब में क्या फिर अकाली दल-BJP का गठबंधन होगा? यह सवाल फिर से राज्य की सियासत में तेजी से उठ रहा है। इसकी वजह जालंधर लोकसभा उपचुनाव में दोनों पार्टियों की हार है। अकाली दल ने बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

भाजपा अकेले मैदान में थी। दोनों दलों की वोटें दूसरे नंबर पर आई कांग्रेस से ज्यादा रही। वहीं सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी (आआपा) से कुछ हजार ही कम थी। सीट पर हार-जीत स्पष्ट न भी हो तो गठबंधन की तरफ से यहां मुकाबला कड़ा होता।

यह एक फैक्टर है। 21 साल 2 पार्टियों ने गठबंधन में काम किया। 3 सरकारें इकट्‌ठी बनाई। बहुत सारे विधानसभा सीटें हैं, जहां एक-दूसरे पर निर्भरता हो चुकी थी। जालंधर की बात करें तो 3 सीटों BJP कमांड करती थी। वहां हमारे संगठन पर इफेक्ट हुआ। वहां गठबंधन का दूसरा सहयोगी रहा तो वर्कर कमजोर होता है।

अगर आप आज भी दोनों के वोट का टोटल कर लो तो अकाली दल और भाजपा जीत की तरफ होती। जिस स्थिति में इलेक्शन लड़ा, 10 दिन पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के निधन से कैंपेन नहीं हो पाई।

देखो, यह एक पंजाब का बड़ा नेचुरल गठबंधन था। सामाजिक रिश्ते के तौर पर पंजाब के लिए ये गठजोड़ सांझा संदेश देता था। गठबंधन के कई फायदे और कई नुकसान भी होते हैं।

अकाली दल ने किसान आंदोलन के वक्त भाजपा से गठबंधन तोड़ा था। केंद्र में अकाली कोटे से मंत्री हरसिमरत बादल ने इस्तीफा दे दिया था।

अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. सुखविंदर सुक्खी को 1 लाख 58 हजार 445 यानी 17.85% वोट मिले। सुक्खी तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर रहे भाजपा के इंदर इकबाल सिंह अटवाल को 1 लाख 34 हजार 800 यानी 15.19% वोट मिले।


जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आआपा) के उम्मीदवार सुशील रिंकू 58 हजार 691 वोटों से जीते। उन्हें कुल 3 लाख 02 हजार 097 वोट मिले। अगर अकाली दल और भाजपा के वोट जोड़े जाएं तो यह 2 लाख 93 हजार 151 हैं। फिर भी वह AAP के रिंकू से 8 हजार 946 वोट कम रहते।

हालांकि दूसरे नंबर पर 2 लाख 43 हजार 450 वोट पाने वाली कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी से गठबंधन 49 हजार 701 वोटों से आगे रहता। यही बात गठबंधन के दोबारा होने की तरफ इशारा करती है। गठबंधन का जीतने वाले उम्मीदवार से अंतर बहुत कम है और दूसरे नंबर वाले से काफी ज्यादा, ऐसे में गठबंधन मुकाबले में जरूर रहता।

हालांकि यहां यह भी अहम है कि अकाली दल अकेले नहीं बल्कि बसपा भी उसके साथ मिलकर लड़ी थी। बसपा का दलित वोटर बाहुल्य सीट होने से जालंधर में अच्छा आधार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सारे शेड्यूल रद्द कर चंडीगढ़ में पूर्व CM बादल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सारे शेड्यूल रद्द कर चंडीगढ़ में पूर्व CM बादल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे।

अकाली दल की तरफ से भाजपा से गठबंधन को लेकर पहले भी आवाजें उठती रहीं हैं। पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के निधन के वक्त भी विरसा सिंह वल्टोहा और प्रेम सिंह चंदूमाजरा जैसे नेताओं ने इशारों में इसकी पैरवी की थी।

पंजाब के भाजपा नेता भले ही गठबंधन के खिलाफ हों लेकिन हाईकमान का अकाली दल के प्रति नरम रूख है। यही वजह है कि पूर्व CM बादल के निधन पर पहले पीएम नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ अंतिम दर्शन करने आए। अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा गांव बादल पहुंचे। अंतिम अरदास के दिन गृह मंत्री अमित शाह आए। ऐसे में गठबंधन को लेकर गुंजाइश को हर बार बरकरार माना जाता है।

लोकहित सेवा समिति ने किया हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अजय सिंगला, जिरकपुर : 15 मई :

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज पीरमुछल्ला जीरकपुर में दी ब्लिस हस्पताल पंचकुला, वेलकेयर लैब ढकोली, वी. एस आई केयर हस्पताल पभात, सुखम वैलनेस सेंटर एवं जे. एस डेंटल केयर ढकोली के सहयोग से एक हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप का उदघाटन जागृत ब्राह्मण सभा के पूर्व महासचिव विजय भारद्वाज ने किया, समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय शर्मा मुख्यातिथि एवं एडवोकेट मुकेश गाँधी विशेष अतिथि रहे। समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया है कि इस कैंप में करीब 35 महिलाओं एवं पुरुषों के स्वास्थ्य की जाँच करके विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मौके पर ही रोगों के निवारण के उपाय सुझाये गये। स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान रक्तचाप, ब्लड शुगर, एच. बी, ई. सी. जी, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल एवं पुरुषों में प्रॉस्टेट कैंसर की शुरूआती जाँच में पता लगाने के लिये पी. एस. ए टैस्ट मुफ्त किये गये।

कैंप को सफल बनाने में सतीश भारद्वाज, सतीश दुग्गल, नमो नारायण शर्मा, अशोक जिंदल, रविंदर सोखल, रेशमा मखलोगा, सुश्री कृष्णा, डॉक्टर जगदीश मिनोचा, डॉक्टर हर्ष शर्मा एवं कैलाश मित्तल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।

सूरतगढ जिला बनाओ क्रांतिकारी समिति का गठन : 5 दिन की चेतावनी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 15 मई  :

सूरतगढ जिला बनाओ अभियान की नयी समिति का आज गठन किया गया है। इसको सूरतगढ जिला बनाओ क्रांतिकारी समिति का नाम दिया गया है।

इस समिति का लीलाधर फौजी को अध्यक्ष और बद्रीप्रसाद बिन्नाणी को संरक्षक मनोनीत किया गया है। इसकी कार्यकारिणी की  घोषणा कल 16 मई  शाम को बैठक करके की जाएगी।   

समिति में फिलहाल  एडवोकेट ललित शर्मा,पार्षद हंसराज स्वामी,किसान नेता अमित कल्याणा,सन्नी फुल्का आदि जुड़े हैं।कार्यकारिणी  घोषणा कल शाम को बैठक करके की जाएगी। 

    समिति के अध्यक्ष, संरक्षक आदि के हस्ताक्षरों से उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें चेतावनी दी गई है कि सरकार 5 दिन में सूरतगढ को जिला बनाने की घोषणा करे अन्यथा उपखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

  •  विदित रहे कि पूर्व में एक सूरतगढ जिला बनाओ समिति बनी हुई है जिसके कार्यक्रम महाराणा प्रताप चौक पर 21 मार्च से रहे हैं। उसकी ओर से 16 मई को 11 बजे उपखंड कार्यालय के आगे विशाल आमसभा की घोषणा है। विधायक और पूर्व विधायकों, व अन्य नेता कहे जाने वालों द्वारा 2500 से अधिक भीड़ जुटाने की घोषणा है कि कौन नेता कितने लोग लाएगा। आज तक हुए कार्यक्रम का अनुभव तो आशंका प्रगट करता है कि इतनी संख्या जुटाना नेताओं के वश में नहीं है। पहले अनुमान हो रहा था कि नेता जोर लगाकर एक हजार तक संख्या पहुंचा देंगे लेकिन अब हालात ऐसे बने हैं उससे लगता है कि भीड़ पांच छह सौ से कम तो नहीं होगी।  

शांडिल्य के दफ्तर पर सुपारी देकर हमला करवाने वाले अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा पुलिस के समक्ष नही हुए पेश

वीरेश शांडिल्य अरविंद अग्रवाल व उसके साथी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी रंधावा व जांच अधिकारी एएसपी दीपक से मिले, पुलिस दो बार दे चुकी दोनों आरोपियों को जांच में शामिल होने का नोटिस, लेकिन नोटिस लेने के बाद भी अरविंद अग्रवाल पुलिस को ले रहे हवा में

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 15        मई  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज फिर अम्बाला के एसपी जशनदीप रंधावा व एएसपी दीपक कुमार को मिले और अपने पालिका विहार कार्यालय पर 4 फरवरी 2023 को सतपाल उर्फ सत्ता को सुपारी देकर हमला करवाने वाले अरविंद अग्रवाल व हलवाई सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार करने की मांग दोहराई । वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा कानून व पुलिस से ऊपर समझ रहे हैं और हत्या की साजिश की सुपारी देने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं ।

उन्होंने एसपी रंधावा व एएसपी दीपक से को कहा कि इसका मतलब अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा के हाथ कानून से भी बड़े हैं । वीरेश शांडिल्य ने एएसपी दीपक को कहा कि 8 मई 2023 को उन्होंने पुलिस को शपथ पत्र देकर बताया कि 26 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 की दोनों आरोपियों अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की व सुंदर ढींगरा की सतपाल उर्फ सत्ता से बातचीत है। वीरेश शांडिल्य को एसपी जशनदीप रंधावा व एएसपी दीपक ने आश्वाशन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी होगी ।

वही एएसपी दीपक ने कहा कि दो बार आरोपी अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को पुलिस पेश होने के लिए नोटिस दे चुकी है और दोनों आरोपियों ने नोटिस ले भी लिया लेकिन आरोपी पुलिस के सामने पेश होने से बच रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा यदि अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा को पुलिस ने गिरफ्तार न किया तो वो पहले गृह मंत्री अनिल विज को मिलेंगे की उनके राज में हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा जब तक अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा जेल नही जाते तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा

उन्होंने कहा उन्हें एसपी रंधावा व एएसपी दीपक पर पूरा भरोसा है और सबसे अहम बात है कि गृह मंत्री अनिल विज के राज में अपराधियों को पुलिस का सरक्षण नही मिल सकता। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को गृह मंत्री अनिल विज को भी शपथ पत्र देंगे। शांडिल्य ने कहा कि इस केस में सुपारी लेकर हमला करने वाले सतपाल उर्फ सत्ता की कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश हमला तैयार करवाने वाले सतपाल उर्फ सत्ता व नकाबपोश भेजने वाले साहा निवासी प्रवीण चौहान व नकाबपोश मनजिंदर सिंह, शंकर, मंगलनाथ को गिरफ्तार किया जा चुका है और सतपाल सत्ता के मोबाइल नबर पर सुपारी देने वाले अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा से बातचीत हो रखी है और अरविंद अग्रवाल ने सुपारी देने वाले सतपाल सत्ता को एसएमएस भेजे हैं। पुलिस आरोपियों से हिरासत में पूछताछ करेगी तो ओर भी सनसनीखेज खुलासे अरविन्द अग्रवाल व सुंदर ढींगरा कर सकते हैं कि ओर इस साजिश में कौन-कौन शामिल हैं ।

महिला मंडल, सेक्टर 7 द्वारा श्याम महोत्सव आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

महिला मंडल, सेक्टर 7, चण्डीगढ़ द्वारा श्याम महोत्सव का आयोजन सेक्टर-7 स्थित रामलीला ग्राउंड में किया। इस अवसर पर श्री खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया और फूलों से बाबा जी का आलौकिक श्रृंगार किया गया। मुख्य अतिथि पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर महेश इंदर सिंह सिद्धू ने बाबा की ज्योति प्रचंड करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर समस्त रामलीला कमेटी के प्रधान कुंदन लाल उनियाल व कार्यकारणी सदस्य एवं महिला मंडल से अनु, आन्या, स्वियाता, बबीता, उषा, शारदा, माया, गीता, बिंदी, ज्योति रानी आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर निष्काम सेवा संस्था व सेकंड शनिवार कीर्तन मंडल द्वारा खाटू श्याम का कीर्तन किया गया। इस अवसर पर नितिन कपूर, अनिल मेहरा, प्रेम राज, राहुल, आकाश, पूनम राणा, निखिल गर्ग, नितिन बंसल, बबिता ने भी अपने भजनों द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया।

शहर के मेयर अनूप गुप्ता व एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला की अध्यक्षता में योगी आयुर्वेद द्वारा रक्तदान कैम्प आयुर्वेद कैंप आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

शहर के विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी व आयुर्वेदाचार्य हरभजन सिंह योगी के 79वें जन्मदिन की याद में सेक्टर 22 योगी आयर्वेद में रक्तदान कैंप फ्री आयुर्वेद कैंप लंगर व छबील का आयोजन किया गया ।

वैद्य हरभजन सिंह योगी के बेटे डॉक्टर सुखजिंदर योगी ने बताया कि हर वर्ष पिता की याद में समाज भलाई के कार्य किए जाते हैं ;

इसी तर्ज में आज 25 यूनिट रक्त व 250 मरीजों के मुफ्त जांच पर लगभग 1000 लोगों को पेट के रोगों की मुफ्त आयुर्वेद दवा वितरित की गई । लंगर छबील भी वितरित हुए ।

डॉक्टर सुखजिंदर योगी ने बताया कि महामारी के पश्चात देशभर में आयुर्वेद का रुझान बढ़ा है और सरकार द्वारा भी आयुष मंत्रालय के तहत आयुर्वेद को बढ़ावा मिल रहा है ,

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच का हांसी में हुआ सुंदर आयोजन

  • पत्रकारों को दबाया जा रहा यह रवैया ठीक नही- तेलूराम जांगड़ा 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 15        मई  :

हांसी के दिल्ली गेट स्थित श्री पंचायती रामलीला मैदान के सभागार में हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के तत्वावधान में पत्रकार समारोह हिसार इकाई द्वारा आयोजन किया गया।

 जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया। जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व पिछड़ा वर्ग के सदस्य तेलू राम जांगड़ा रहे, तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदेश यादव पूर्व सरपंच जमावड़ी, वर्षा सोनी, के एल ग्रोवर भारत भूषण भ्याना, रमेश मेहता देवेंद्र मेहता विशेष आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रजातंत्र टीवी चैनल के संयुक्त निदेशक सौरभ त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोयल गुडिया निया वक्तव्य देकर अपनी हाजिरी लगाई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने की।हिसार इकाई की कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। हिसार इकाई के प्रभारी एस के गौड़ ने स्वागत करते हुए कहा आप सभी की उपस्थिति यह दर्शाती है कि हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच ऐसे आयोजन पूरे हरियाणा में खंड स्तर पर करवाए।

    कार्यक्रम के शुभारंभ में एकता पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुंदर सुंदर प्रस्तुति आंधी जिसमें शिखा, पीहू ,वैष्णवी , सिद्धि ,अंशिका, प्रियांशु ,पारुल, अंतिम ,श्रुति ,हिमानी आदि ने वो कृष्णा है एवं भारत मां के सपूतों पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी।     

इस कार्यक्रम के उद्देश्य के अनुरूप पत्रकार, प्रशासन और जनता के बीच कैसे बेहतर हो संबंध पर खुलकर सकारात्मक चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग तेलूराम जांगड़ा ने कहा की पत्रकारों को अब दबाया जा रहा है जैसे करनाल के पत्रकार को गिरफ्तार करके सलाखों के पिछे भेज दिया यह रवैया ठीक नहीं है। आगे जांगड़ा ने कहा की पत्रकारों को एकजुट होकर रहने पर बल दिया और समय समय पर पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने का सुझाव दिया ताकि पत्रकारों की पत्रकारिता में और निखार आए। उन्होंने ने कहा कि चूंकि मैंने भी पत्रकारिता की है पत्रकार में चिंतन मनन एवं उत्कृष्ट देने की ललक होनी चाहिए।

      मनोज गोयल वरिष्ठ पत्रकार ने कहा की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तो ऐसे में इस स्तंभ को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। पत्रकार को चाहिए कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता करें एवं हर पक्ष को दिखाए। सुदेश यादव ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया के पत्रकारों पर आए दिन मुकदमे किए जा रहे हैं इसके लिए हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच जैसी मंचों की आवश्यकता है ताकि वह अपने पास पत्रकार बंधुओं का पक्ष रख सकें। पत्रकार ब्लैकमेलर नहीं होते बल्कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनको बदनाम किया जाता है।      

मुख्य वक्ता सौरभ त्यागी ने कहा की सौरभ जोशी जैसे पत्रकारों ने लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। इससे आगे कहा की पढ़ने पत्रकारिता के छोटे-छोटे बिंदुओं पर बात करते हुए कहा की पत्रकार का दायित्व केवल घटना दिखाना तक नहीं है उनका दायित्व सरकार से सवाल करने का भी बनता है अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर मंथन और क्षेत्र में होने वाले कार्यों को उजागर करना भी पत्रकार का धर्म है। यदि कोई पत्रकार निष्पक्षता से निडरता से कोई सरकार की योजनाओं को उनके द्वारा किए गए कार्यों की गहनता से पड़ताल करके मुद्दे को उठाता है तो वह सही मायने में अच्छी पत्रकारिता कर रहा है, परंतु पत्रकार को चाहिए जिस किसी मुद्दे को लेकर सरकार से या किसी भी क्षेत्र के लिए कोई मुद्दा बनाता है खबर बनाता है तो सही आंकड़े तैयार होने चाहिए।

     प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने कहा कि यदि हम किसी व्यक्ति विशेष के पास किसी विषय के लिए बातचीत करने के लिए जाते हैं तो हमें तैयार होकर होकर के जाना चाहिए ताकि सामने वाले से सवाल पूछने में झिझक न आए।

      हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के जोन प्रभारी एस के गौड़ ने कहा कि पत्रकार को अपनी मर्यादा में रहकर दूसरे का मान सम्मान करते हुए गरिमामई भाषा एवं उच्चारण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में हिसार इकाई के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रदेश उपप्रधान जगदीश असीजा संपादक खबरों का सागर ने उत्थान मंच के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी पत्रकार एकजुट होकर सही पत्रकारिता करते हुए अपने कार्य में आगे बढ़ने के लिए सभी पत्रकारों के साथ हैं पत्रकार उत्थान मंच का उद्देश्य सभी पत्रकारों को हर स्थान पर सम्मान मिले एक तरफ जहां चंद पत्रकारों की वजह से पूरा पत्रकार समाज बदनाम हो जाता है वहां पर भी हम पत्रकारों का दायित्व है कि उस साथी को साथ जोड़ करके पत्रकार का दायित्व समझाएं।

      युवा नेत्री किरण मलिक ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा की छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र से उठ कर आए प्रकार आज अपनी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं और मैं अपनी तरफ से उन युवाओं को साधुवाद देना चाहती हूं कि वह ग्रामीण अंचल की खबरों को प्राथमिकता देकर के गांव के मुद्दों को उठाकर समाज के सामने रख रहे हैं। दूसरी तरफ विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे युवा नेता नरेश यादव ने कहा कि जैसी समाज के लिए काम करने सरकारी संस्थानों के पास सरकार की तरफ से वाहन है इसी तर्ज पर हर खंड स्तर पर पत्रकारों के लिए कम से कम दो वाहन होने चाहिए ऐसा मेरा मानना है। पत्रकार उत्थान मंच के उप प्रधान महेश तेहरिया ने सभी का धन्यवाद किया।

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लॉन्च हुई ‘गर्ल्स पॉर्लियामेंट’, सम्मान के रूप में पहनी गुलाबी पगड़ी

  • स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेट्री सुरेंद्र कुमार ने लॉन्च की गर्ल्स पार्लियामेंट
  • डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीस क्लब और एनजीओ युवसत्ता ने संयुक्त तौर पर आयोजित किया कार्यक्रम

 
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   15   मई  :

सेक्टर-8 स्थित डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लाहौर) में सोमवार को ‘गर्ल्स पार्लियामेंट’ लॉन्च किया गया जिसमें 60 मेंबर पार्लियामेंट, 11 कैबिनेट मिनिस्टर्स, स्पीकर, प्रधानमंत्री और प्रेसिडेंट चुने गए। इन्होंने सम्मान के रूप में ‘गुलाबी पगड़ी’ पहनी थी। स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेट्री और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार और चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स (सीसीपीसीआर) की मेंबर प्रो.मोनिका एम मुंजाल ने ‘गर्ल्स पार्लियामेंट’ को लॉन्च किया। इसका आयोजन डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लाहौर) के पीस क्लब और शहर की एनजीओ युवसत्ता (यूथ फॉर पीस) की ओर से संयुक्त रूप से किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. विभा रे और एनजीओ-युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा शामिल थे।

अभियान की जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. विभाग ने ने कहा कि स्कूलों में ‘गर्ल्स पॉर्लियामेंट’ युवा लड़कियों को सामुदायिक निर्णय लेने में भाग लेने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करने के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण है। इस अनोखी पहल की प्रशंका करते हुए सुरेंद्र कुमार ने कहा कि  1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाए गए बाल अधिकारों पर कन्वेंशन बच्चों के बुनियादी मानवाधिकारों को निर्धारित करता है, आमतौर पर जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है। इन अधिकारों में गैर-भेदभाव, अस्तित्व और क्षमता के विकास का अधिकार, हानिकारक प्रभावों, दुर्व्यवहारों और शोषण से सुरक्षा और पारिवारिक, सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन में पूर्ण भागीदारी शामिल हैं। और ‘गर्ल चाइल्ड फ्रेंडली सोसाइटी’ के उद्देश्य को साकार करने के लिए स्कूलों में सक्रिय ‘गर्ल्स पार्लियामेंट’ सभी स्तरों पर लड़कियों के अधिकारों और सम्मान को बढ़ावा देकर इस अंतर को कम कर सकता है।

प्रो. मोनिका एम. मुंजाल ने अपने संबोधन में भारत में एक आम कहावत साझा करते हुए कहा कि ‘यदि आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं, तो आप एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं। लेकिन अगर आप एक महिला को शिक्षित करते हैं तो आप एक राष्ट्र को शिक्षित करते हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का 75 प्रतिशत अवैतनिक केयर और डोमेस्टिक काम महिलाओं द्वारा किया जाता है – ऐसा काम जिसका सकल घरेलू उत्पाद में कोई हिसाब नहीं है। अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को मान्यता देकर इसे हकीकत बनाना सही दिशा में एक और कदम होगा। इस मुद्दे पर बढ़ती जागरूकता और संवेदनशीलता के साथ, लड़कियों के अधिकार महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त कर सकते हैं।

युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में सोशल मीडिया और साइबर सुरक्षा, अच्छी शिक्षा, व्यायाम और स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, भोजन और पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी पैड का सुरक्षित निपटान, किशोर आत्महत्या, गुड टच बैड टच, यौन शोषण के मामले में किससे शिकायत करें, बाल विवाह और किशोर गर्भावस्था आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर ‘गर्ल्स पार्लियामेंट’  की साप्ताहिक बैठकें आयोजित करने की योजना है। और इस अनोखे ‘गर्ल इंडिया प्रोजेक्ट का स्लोगन है-डिमांड एंड क्लेम योर राइट्स’। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

चण्डीगढ़ पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए निशुल्क सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरु किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए चण्डीगढ़ पुलिस ने रामदरबार कम्युनिटी सेंटर‌‌ में निशुल्क सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरू किया जिसका शुभारम्भ एरिया पार्षद नेहा मुसावत ने किया। उन्होंने बताया कि एक पखवाड़े का ये शिविर 10 वर्ष से ऊपर की लड़कियों के लिए है व इसमें 100 के लगभग लड़कियां जुड़ चुकी हैं।