- पाली गुरु घर में कोई भी गंभीर आरोप लगाकर करवा सकता है हत्या , भड़काऊ भाषण देने पर दी पाली की शिकायत : शांडिल्य
- जून 2018 में भी हत्या की साज़िश रच कट्टरपंथी एवं भिंडरावाला समर्थक पाली व दर्जनों लोग कर चुके है दफ्तर पर हमला : शांडिल्य
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 13 मई :
शनिवार को खालिस्तानी एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को गुरुद्वारा मंजी साहिब में सिरोपा देने पर व उनके द्वारा गुरुद्वारा में स्पीच देने पर विरोध जताया और भड़काऊ बयान देकर अंबाला का माहौल ख़राब करने की साज़िश रची और आयोजकों को भी उनके कार्यक्रम गुरुद्वारा में बंद करवाने की धमकी दे डाली जिस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जहां उन्हें खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक, बब्बर खालसा के आतंकी, अमृतपाल सिंह समर्थक मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं वहीं अम्बाला के खालिस्तान एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली मीडिया में भड़काऊ ब्यानबाजी कर अम्बाला सहित हरियाणा के किसी भी गुरुद्वारा में उनकी हत्या की साजिश रच व रचवा सकता है । एटीएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा शिकायत देकर कहा कि शनिवार को कट्टरपंथी व भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने एक बार फिर जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों को उनके खिलाफ भड़काकर उनके खिलाफ बड़ा हमला करवाने की साजिश शुरू कर दी है । उन्होंने कहा पाली ने ऐसा पहली बार नही किया 6 जून 2018 को भी हरपाल पाली ने जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों के साथ आकर उनके दफ़्तर को जला दिया था यहीं नही नौंवे गुरु तेग बहादुर जी के अम्बाला शहर स्थित गुरुद्वारा में भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों के बीच हरपाल पाली के समर्थकों ने यह बयान दिया था हमने इंदिरा गांधी नहीं बख्शी वीरेश शांडिल्य क्या चीज है । वीरेश शांडिल्य ने कहा पाली हिन्दू-सिख भाईचारे के लिए बहुत बड़ा खतरा है । उन्होंने कहा पाली द्वारा भड़काऊ बयानबाजी कर कट्टरपंथियों को उनकी हत्या करने पर विवश करने पर पाली पर मुकदमा दर्ज किया जाए । शांडिल्य ने उस बयान की सीडी भी एसपी अम्बाला को भेजी जो हरपाल पाली ने इंटरव्यू में कहे ।
शांडिल्य ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि हरपाल पाली उनके गुरुद्वारा में जाने पर ऐसे बयान दे रहा है जैसे गुरुद्वारा उसकी जागीर हो । उन्होंने एसपी को लिखे पत्र में चिंता व्यक्त की कि पाली कट्टरपंथियों व भिंडरावाला समर्थको को भड़काकर गुरुद्वारा में जब वह जाते है उस समय कोई भी झूठा आरोप लगाकर उनकी हत्या करवा सकता है । शांडिल्य ने कहा वह दस गुरुओं व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सोच पर पहरा सदैव देते रहेंगे और खालिस्तान के खिलाफ भी खून अंतिम कतरे तक उनकी मुहिम जारी रहेगी
वीरेश शांडिल्य ने कहा उन्हें गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल के प्रमुख करनैल सिंह गरीब ने एक समागम में मंजी साहिब गुरुद्वारा में सिरोपा देकर सम्मानित किया और वहीं उन्होंने संगत को सम्बोधित भी किया जिसके बाद हरपाल पाली व अन्य कट्टरपंथी उनके ऊपर हमला करवाने की फिराक में घूम रहे है । उन्होंने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह से मांग की इस पर कार्रवाई की जाए और पूछा कि हरपाल पाली को क्या अधिकार है जो उन्हें सिरोपा मिलने से रोके और गुरुद्वारा में बोलने से रोके । शांडिल्य ने कहा पाली हिन्दू सिख भाईचारे पर अम्बाला में कलंक है । उन्होंने कहा कि 6 जून 2018 को जो उनकी हत्या की साजिश के लिए जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक उनके दफ्तर पर आए थे तो उन्होंने उनका दफ़्तर जला दिया था जिस मामले में पाली सहित 2 दर्जन कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया था जो केस अम्बाला की सीजेएम कोर्ट में 8 जून 2023 के लिए विचाराधीन है । शांडिल्य ने कहा कि हिन्दू-सिख भाईचारे से प्यार करने वाले व गुरु ग्रंथ साहिब की सोच पर चलने वाला कोई भी सिख पाली के साथ नही है । उन्होंने कहा जो उन्होंने मंजी साहिब गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र हजूरी में संबोधन दिया जिसमें गुरु तेग बहादुर जी के लिए व सनातन धर्म के लिए सिख गुरुओं द्वारा कुर्बानी पर उन्होंने विचार रखे थे पाली उसे पूरे सिख समाज को दिखाएं ताकि समाज को उसकी औकात का पता चल सकें कि वह माहौल बिगाड़ने के लिए उनपर बयानबाजी करता है ।