Saturday, January 25

अरविंद अग्रवाल लक्की 26 जनवरी से 4 फरवरी तक सत्ता के साथ करता रहा अपने मोबाइल नंबर 9416288888 से बातचीत, अरविंद अग्रवाल लक्की ने सतपाल सत्ता को हमले से पहले मैसेज भी भेजे, एसपी ने शांडिल्य के शपथ पत्र पर एएसपी दीपक को दिए कार्रवाई के आदेश

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सुपारी देकर हमला करवाने वाले सेक्टर 1 के प्रधान अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके साथी हलवाई सुंदर ढींगरा की मुसीबतें बढ़ना तय है और उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटकनी शुरू हो चुकी है। आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को एक शपथ पत्र दिया और बताया कि जिस सतपाल सत्ता ने सुपारी लेकर उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाने की अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके साथी हलवाई सुंदर ढींगरा से मिलकर साजिश रची, उस अरविंद अग्रवाल लक्की के मोबाइल 9416288888 पर सतपाल सत्ता के नंबर पर 26 जनवरी 2023 से फरवरी 2023 तक न केवल अरविंद अग्रवाल लक्की की बातचीत है, बल्कि अरविंद अग्रवाल लक्की ने अपने नंबर से सतपाल उर्फ सत्ता को एसएमएस भी किए हैं और नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल सत्ता ने भी हमले से पूर्व अरविंद अग्रवाल लक्की को एसएमएस किए हुए हैं। और यही नहीं सुंदर ढींगरा की लगातार 26 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक सतपाल सत्ता से बातचीत हुई है। वीरेश शांडिल्य ने एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को शपथ पत्र के साथ तमाम दस्तावेज भेजे, जिसके आधार पर यह साबित हो चुका है कि अरविंद अग्रवाल लक्की और सुंदर ढींगरा ने ही वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सतपाल सत्ता को सुपारी दी।

शांडिल्य ने एसपी को दिए शपथ मत्र में मांग की है कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को तुरंत गिरफ्तार किया जाएं। उन्होंने कहा कि एक अपराधी की जानकारी खुलेआम होती है लेकिन अरविंद अग्रवाल लक्की और सुंदर ढींगरा जैसे लोग वाइट कॉलर पहनकर अपराध करवाते हैं। अपने रास्ते की रूकावटों को दूर करने के लिए सुपारी देकर हमले करवाते हैं। वीरेश शांडिल्य ने एसपी को दिए शपथ पत्र में बताया कि 4 फरवरी 2023 को उनके ऊपर हमला हुआ और 1 फरवरी 2023 को वह हरियाणा हयूमन राइट कमिशन को अपने ऊपर हमले की साजिश की शिकायत दे चुके थे। यही नहीं, शांडिल्य ने एसपी रंधावा को बताया कि 10 जनवरी 2023 को भी वह प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री, हरियाणा के गृह मंत्री को शिकायत दे चुके थे कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और 4 फरवरी को अरविंद अग्रवाल लक्की व हलवाई सुंदर ढींगरा ने उन पर सुपारी देकर हत्या की मंशा से हमला करवाया। शांडिल्य ने एसपी को शपथ पत्र देकर बताया कि दोनों आरोपियों को अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल का संरक्षण है। एसपी ने वीरेश शांडिल्य के शपथ पत्र के साथ लगे दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी जितना मर्जी ताकतवर हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। एसपी रंधावा ने अम्बाला के एएसपी दीपक को वीरेश शांडिल्य शपथ पत्र पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।