- भ्रष्टाचार का काल हैं सीएम मनोहर लाल : विधायक राजेश नागर
- वीरेश शांडिल्य के जेल लैंड निवास पर बीजेपी विधायक राजेश नागर का हुआ जोरदार स्वागत, नागर ने कहा मनोहर विज व धनखड़ की जोड़ी से फिर बीजेपी की भारी बहुमत से होगी वापसी
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 03 मई :
सीएम मनोहर लाल ,गृह मंत्री अनिल विज व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की जोड़ी राम, लक्ष्मण व हनुमान जैसी है और हरियाणा में 2024 में बीजेपी हरियाणा में स्पष्ट बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी। उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एव ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के जेल लैंड निवास पर फरीदाबाद के विधायक राजेश नागर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।
शांडिल्य के निवास पर नागर का जोरदार स्वागत हुआ। राजेश नागर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को केंद्र में 325 से अधिक सीट मिलना तय हैं उन्होंने कहा देश मे नही विश्व में मोदी की 2014 जैसी लहर 2024 में भी और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आज देश की 36 बिरादरी मोदी के राष्ट्र हित मे मोदी के साथ खड़ी है। वही बीजेपी विधायक राजेश नागर ने कहा कि मोदी आज देश के सुरक्षा कवच हैं और जहां भी विश्व मे हिंदुस्तानी बैठा है उसे मोदी के कारण उस देश मे पूरा सम्मान मिलता है।
हरियाणा में भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए राजेश नागर ने कहा की हमारे सीएम मनोहर लाल का स्पष्ट नारा है ” भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल । यही नही हरियाणा के गृह मंत्री भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम छेडे हुए हैं और आज देश मे अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की छवि बढ़ी है और आम जन मानस व पीड़ितों को अब विज के नेतृत्व में तुरंत इंसांफ मिल रहा है।
राजेश नागर ने मुख्यमंत्री खट्टर के प्रदेश में जनसंवाद की तारीफ की और कहा कि यह शुरुआत भी मुख्यमंत्री खट्टर ने पलवल से शुरु की ओर आम आदमी के साथ खाट पर बैठ मुख्यमंत्री ख़ाना भी खा रहे, समस्याएं भी सुन रहे व पीड़ितों की सुन तुरंत इंसांफ दे रहे जिससे बीजेपी मजबूत हो रही है। आज हरियाणा में भय व भ्रष्टाचार पर बीजीपी सरकार ने मजबुत चोट दी यहां तक नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को खट्टर सरकार गिरा प्रदेश को बचाने का काम कर रही है।
राजेश नागर ने वीरेश शांडिल्य की जमकर तारीफ की ओर कहा कि शांडिल्य खुलेआम पाकिस्तान आतंकवाद, खालिस्तान व देशद्रोही ताकतों के खिलाफ आवाज उठा मोदी व शाह की सोच पर पहरा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई कितने ही बड़े पद पर क्यों न बैठा हो उसे प्रदेश में भ्रष्टाचार फैलाना कि इजाजत खट्टर नही देते।
इस मौके पर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, नवरत्न गर्ग,एनपीएस कोहली, मनोज गोयल , सुरेश, दीपक नटराज, पारस शर्मा, मुकुल गोयल, गौरव , अश्वनी गोयल आदि मौजूद थे