विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02 मई :
मजदूर दिवस के मौके पर चनङीगढ के स्वास्थय अधिकारी डाॅ विनय मोहन ने सैक्टर 48 ओपन गार्डन में लायंस कम्पनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे , इस कार्यक्रम में लायंस कम्पनी के जरनल मैनेजर, executive सदस्य बृजपाल, त्रिलोचन,अर्जुन, मजींत, मौजूद रहें, डाॅ विनय मोहन ने कर्मचारियों को 12 सीएल , 3 गजटेड छुट्टी,और चार पांच दिनों में जो एरियर पिछले साल का रूका हुआ एरियर जल्द ही दिए जाने का आश्वासन दिया ।