Wednesday, January 15
  • आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ लड़ने पर वीरेश शांडिल्य को विप्र फाउंडेशन ने किया सम्मानित
  • विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील ओझा ने शांडिल्य को बताया ब्राह्मण समाज का सुभाष चंद्र बोस
  • शांडिल्य बोले : हाईकोर्ट में एडवोकेट बेटा वासु रंजन शांडिल्य देगा समाज के असहाय लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 01   मई  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील ओझा ने पाक आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ़ खुलेआम मुहिम चलाने व 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ रथ यात्रा निकालने पर हिसार के गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिर्टी के सभागार में हजारों ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच भगवान परशुराम की प्रतिमा व पगड़ी देकर सम्मानित किया और उन्हें ब्राह्मण समाज का जीता जागता सुभाष चंद्र बोस बताया और कहा कि आतंकवाद हिंदुस्तान की नही विश्व की समस्या है और उस आतंकवाद को सड़कों से लेकर अदालतों के माध्यम से ललकार रहे हैं। विप्र फाउंडेशन के प्रधान रामफल शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हजारों ब्राह्मणो व विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कलकत्ता से आये थे उनके समक्ष समाज को संबोधित भी किया और कहा कि जो मान संम्मान आज विप्र फाउंडेशन ने हिसार की धरती पर दिया इससे उनकी मुहिम को बल व मुझे ताकत मिली और वो हमेशा जुल्म ज्यादती व देश व संविधान को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे व भगवान परशुराम का परसा उठा उनका अंत करने से भी पीछे नही हटेंगे। शांडिल्य ने विप्र फाउंडेशन के हजारों लोगों से हाथ जोड़ कहा कि आवाज-ए-खलक, नक्कार-ए-खुदा, मतलब जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है दुआ करें कि भगवान परशुराम की संतान के रूप में मेरी जान जब भी जाएँ आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए आये।

इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ब्राह्मण समाज को विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष सुशील ओझा की जरूरत है क्योंकि जिस तरह गृह मंत्री अमित शाह बिना स्वार्थ के देश को मजबूत कर रहे उसी तरह उनके निजी विचार है कि सुशील ओझा ब्राह्मणो समाज के लिए अमित शाह जैसी सोच रखते हैं और अमित शाह को अरुणाचल ले जाकर हजारों ब्राह्मणो के बीच भगवान परशुराम की 51 फीट प्रतिमा के लिए भूमि पूजन करवाया जो समाज के लिए अमित शाह को ला सकते हैं वो समाज के सच्चे हितैषी हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो मान स्म्मान हिसार में कार्यक्रम के आयोजक रामफल व रोशन लाल व कुलदीप वत्स ने दिलवाया वो इसके लिए विप्र समाज को दोनों हाथ जोड़ आभार व्यक्त करते हैं और शांडिल्य ने कहा कि हिसार का नही देश का ब्राह्मण उनके पास यह सोच कर आये की अंबाला उनका घर है और वीरेश शांडिल्य ने ऐलान किया कि उनका बड़ा बेटा एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य चंडीगढ़ हाइकोर्ट में कार्यरत है समाज के असहाय लोगों के लिए वह हमेशा निःशुल्क सेवा देगा जहां समाज को जरूरत होगी ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा ब्राह्मणो का आजादी की लड़ाई में अहम रोल में जिसमे राजगुरु, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्र शेखर आजाद, मंगल पांडे, वीर हकीकत राय,वीर सावरकर,बाल गंगाधर तिलक, रानी झांसी, तांत्या टोपे, खुदी राम बोस,सहित अनेकों भगवान परशुराम जैसे वीर पैदा हुए । शांडिल्य ने कहा कि देश मे एक ब्राह्मण सभा बनती है तो मैं सुशील ओझा के नेतृत्व में अपने ब्राह्मण महापंचायत का विलय कर 11 लाख रुपये की मदद भी देंगे समाज को एक मंच पर आना होगा यही समय की आवाज है और ब्राह्मण समाज एक होगा तो ब्राह्मण समाज हनुमान जैसा ताकतवर हो जाएगा और राजनीति में भी सबसे आगे होगा । इस अवसर पर चंद्रकांता राजपुरोहित,रोशन लाल शर्मा, सुमन शर्मा, महेश शर्मा,सीए सुनील शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे ।