Wednesday, January 15

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01   मई  :

भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बनकट में उनके निवास स्थान पर र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सामूहिक रूप से सुना गया  ,लोगो ने बढ़ चढ़कर पूरे जोश के साथ कार्यकर्म सुना व 100 वां एपिसोड सफलतापूर्वक पूरे होने पर लड्डू बांट कर खुशी जाहिर की।मन की बात कार्यक्रम ने देश  की कीर्ति सयुक्त राष्ट्र तक बढ़ाई है , मन की बात के 100 वें संस्करण को सुनने के लिए क्षेत्र में उत्साह सा माहौल रहा सुबह 11 बजे से सुबह 11. 30 बजे तक सड़के व गलियां लगभग सुनसान रही सभी लोग रेडियो तथा टी वी के सामने बैठे रहे, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने अपने छछरौली स्थित कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी

 इस दौरान शक्तिकेंद्र प्रमुख नसीब सिंह आर्य व भाजपा जिला आईटी सह प्रमुख सुमित बख्शी, भाजप जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, सुशील कुमार,पंकज गर्ग, गौरव मंगला,पंकज मंगला,अभिनव, लक्ष्मीचंद,राजेश,जोनी, श्यामलाल, व सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।