स्कूल शिक्षा मंत्री कँवर पाल ने सड़क के कार्य व पुल का उद्घाटन किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  12 अप्रैल :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को बनाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 48 लाख की लागत से गांव दामुपुरा कलां से टापू माजरी वाया मंडोली घग्घर तक सड़क के कार्य व पुल का उद्घाटन किया। यह कार्य हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के द्वारा किया जाएगा

उक्त अति आवश्यक पुल की मांग पिछले बहुत समय से क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही थी जिसे अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार में पुल का शिलान्यास व उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों पर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा,भाजपा राज में सभी हाइवे पर जोरदार तरीके से कार्य चल रहा है,वर्ष 2014 में केवल सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ बल्कि वर्ष 2014 में हरियाणा सहित भारत के लोगों ने भारत के पुनर्जागरण की नई यात्रा का शंखनाद कर दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सहित पूरा भारत राष्ट्र अपना खोया हुआ स्वर्णिम गौरव पाने के लिए फिर से उठ खड़ा हुआ है,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पूलो का जाल बिछाया जा रहा है, गांव रामखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में गांव के 20 से अधिक नागरिकों ने अपने परिवार व साथियों सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गांव रामखेड़ी में विकास कार्यों के लिए ₹5 लाख रुपए ग्रांट देने की घोषणा की

इस दौरान  भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा नेता मुकेश दमोपूरा,एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीव फेरूवाला,मैहमा सिंह संखेडा,रमेश कुमार, अंकित शर्मा, कुलदीप राणा मांडखेड़ी ,रमेश चाहडो, विकास संखेडा,लखन संखेडा,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक जगाधरी के अध्यक्ष रिंपी सैनी भाजपा छोड़,बसपा में हुए शामिल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर –  12 अप्रैल :

हल्का रादौर के गांव धौड़ग के मौजूदा सरपंच एवं सरपंच एसोसिएशन ब्लॉक जगाधरी के अध्यक्ष रिंपी सैनी ने अपने दल बल के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के 4 राज्यों के प्रभारी एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर रणधीर बेनीवाल उपस्थित रहे। मौके पर गांव धौड़ग के सरपंच रिंपी सैनी ने औपचारिक रूप से बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का पटका डाल कर रिंपी सैनी का पार्टी में स्वागत किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए रिंपी सैनी ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे परंतु भाजपा की जनविरोधी नीतियों को देखते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की है। रिंपी सैनी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उनका यह निर्णय स्वंम व समाज हित में है। बसपा एक ऐसा राजनैतिक दल है जिसमें सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा जाता है।

उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम श्रेणी में खड़े व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करना बहुजन समाज पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का हरियाणा प्रदेश में आए दिन कुनबा बढ़ रहा है तथा भारी संख्या में लोग अन्य दल छोड़कर बसपा में शामिल हो रहे हैं। भविष्य में बहुजन समाज पार्टी क्षेत्रीय राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करके हरियाणा प्रदेश में निश्चित रूप से अपनी सरकार बनाने जा रही है और रिंपी सैनी द्वारा अपने दल बल के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

कार्यक्रम में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी रिंपी सैनी का बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर बसपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरुमुख सिंह प्रदेश, नरेश सारन,जिला अध्यक्ष राहुल,अंतर सिंह, धर्मपाल तिगरा,रिषीपाल संरपच, मोहीत सैनी दुधला,अमर सिंह सरपंच,अमन सैनी संरपच व भारी संख्या में गाँव की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।

ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 और सदस्य प्रशासक सलाहकार परिषद ने आज ‘ किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 12 अप्रैल :

चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 और सदस्य प्रशासक सलाहकार परिषद ने आज ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के खिलाफ अभियान शुरू किया और चंडीगढ़ के लोगों को जागरूक करने के लिए कपड़े के थैले के साथ आगे आए। उन्होंने शहर के दुकानदारों को सुझाव दिया कि वे ग्राहकों को अपने साथ कपड़े का थैला लाने के लिए मार्गदर्शन करें। चंडीगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए ग्राहकों को कपड़े के थैले बांटकर पहल करें।

पंछी ने चंडीगढ़ को प्लास्टिक से मुक्त बनाने की अपील के साथ “से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक” और “साथ में लाए ना करे ना करे अपने शहर को मैला” के नारे भी दिए। उन्होंने मार्केट वेलफेयर एसोसिएशनों से कहा कि वे ग्राहकों को थैला लाने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और चंडीगढ़ प्रशासन की मदद करें।

श्री गुरु अर्जुन देव जी ने धर्म के माध्यम से मानव कल्याण का संदेश दिया : रघुवीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  12 अप्रैल :

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा व सिख संगत ने मिलकर साहिब श्री गुरु अर्जुन देव महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर संगतो में लड्डू बांटकर खुशी जताई। प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर राहगीरों को लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया।

इस दौरान छिंदा ने बताया कि गुरु अर्जुन देव महाराज जी ने सदैव धर्म और मानव कल्याण के लिए कार्य किया तथा  गुरबाणी के साथ जोड़कर धर्म और मानवता के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। उन्होंने इंसानियत के लिए अपने प्राणों का बलिदान ताकि धर्म और मानवता सुरक्षित रह सके।

छिंदा ने बताया कि पूरे संसार में गुरु अर्जुन देव जी के प्रति प्रेम और श्रद्धा है। श्री गुरु अर्जुन देव महाराज जी सिखों के पांचवे गुरु थे जिन्होंने पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश भी किया ताकि गुरु वाणी को पढ़कर मनुष्यों का उद्धार हो तथा सभी नेक राह पर चलें।

रघुबीर सिंह छिंदा ने इस अवसर पर भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने पर भी ख़ुशी जताई और पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं को बधाई दी। 

राशिफल, 12 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

12 अप्रैल 2023 :

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12 अप्रैल 2023 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

12 अप्रैल 2023 :

जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12 अप्रैल 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12 अप्रैल 2023 :

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12 अप्रैल 2023 :

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12 अप्रैल 2023 :

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12 अप्रैल 2023 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

12 अप्रैल 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

12 अप्रैल 2023 :

किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 अप्रैल 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 अप्रैल 2023 :

सेहत अच्छी रहेगी। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 12 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12 अप्रैल 2023 :

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। 

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि काल 03.45 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल प्रातः 11.59 तक है, 

योगः परिघ़ अपराहन् काल 03.19 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

 सूर्योदयः 06.03, सूर्यास्तः 06.41 बजे। 

दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति का धरना 97वें दिन भी जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन केंद्र हिसार को बंद कर चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन मंगलवार को 97वें दिन भी जारी रहा। दूरदर्शन के स्थानांतरण के विरोध में धरने पर बैठी दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। समिति के सदस्यों ने कहा कि दूरदर्शन ही एकमात्र प्लेटफार्म है जो देश व प्रदेश की संस्कृति व लोक कला को दिखाता है, उसे बंद करना मतलब संस्कृति के प्रसार को बंद करना है। धरने पर समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। आप नेता दलबीर किरमारा ने कहा कि ये दूरदर्शन प्रदेश के हर वर्ग और आयु से जुड़े लोगों के लिए था। स्कूल से छोटे बच्चे लोकनृत्य व लोकगीतों की रिकॉर्डिंग के लिए यहां आते थे। इसके अलावा छोटे बच्चों, युवा वर्ग, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कार्यक्रम अलग से समय-समय पर प्रस्तुत किए जाते थे। आज उसी बहु जन हिताय बहु जन सुखाय का उद्देश्य लेकर चलने वाले दूरदर्शन को बिना किसी कारण के बंद कर दिया गया है जो सरासर गलत है।

जीवन जीने का ढंग सिखाती है रामायण : पंडित माधव

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।श्रीहरियाणा कुरुक्षेत्र सनातन धर्म हनुमान मंदिर ट्रस्ट, नागोरी गेट के तत्वाधान में 67वें हनुमान जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में चल रही हनुमान चरित्र कथा के पांचवें व अंतिम दिन ऋषिकेश से आये पं. माधव प्रसाद ने कथा की शुरुआत रामायण की चौपाईयों से की। उन्होंने कहा कि रामायण हमें जीवन जीने का ढंग सिखाती है। मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मर्यादा में रहकर जीवन यापन करना चाहिये। श्रीराम ने आदर्श पुत्र, आदर्श पति, आदर्श पिता व आदर्श भ्राता की भूमिका निभाई। हमें रामायण से मिली शिक्षाओं को अपने जीवन में उतार कर स्वयं को धन्य करना चाहिये। उन्होंने अश्वमेघ यज्ञ, सुबाहु, वीरभद्र व हनुमानजी के बल का वर्णन करके कथा का समापन किया। इसके बाद पं. माधव प्रसाद ने श्रीसुन्दरकाण्ड का पाठ आरंभ किया। उन्होंने बड़ी ही सरस व भावपूर्ण शैली में पाठ करके भक्तों को भक्ति रस से सरोबार कर दिया। आरती के साथ प्रशाद का वितरण किया गया।  मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चौधरी एडवोकेट ने बताया कि कथा आरंभ से पूर्व समाजसेवी नरेश जिंदल द्वारा परिवार सहित पूजन व आरती करवाई गई। इस अवसर पर बिमला चौधरी, डॉ. आशा गुप्ता, धर्मपाल गोयल, बृजभूषण जैन, हनुमान गोयल, अनिल यादव, रोमा लोहिया, अरविंद सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कथा का आनंद लिया। मंदिर ट्रस्ट ने पांच दिवसीय कथा के समापन पर सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।

पंजाब को स्वस्थ राज्य बनाने का प्रण लेते हुए डॉ. बलबीर ने नर्सों से कहा, ‘एक गाँव को गोद लें, प्रत्येक निवासी का रक्तचाप, मधुमेह एवं वजऩ की जाँच करें’

लोगों से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, प्रतिदिन एक घंटा व्यायाम के लिए निकालने का किया आग्रह
पीएनआरसी ने ‘‘प्रशासनिक कौशल एवं नर्सिंग शिक्षा में नवीनतम रुझान’’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ने नर्सिंग संस्थानों के प्राचार्यों और शिक्षकों से नर्सिंग छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने का किया आह्वान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच के अनुरूप पंजाब को एक स्वस्थ राज्य बनाने के उद्देश्य से पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मंगलवार को नर्सिंग के छात्रों को एक गाँव गोद लेने और गाँव में रहने वाले हरेक व्यक्ति का वजऩ, रक्तचाप (बीपी) एवं मधुमेह जाँचने का आह्वान किया, जिससे स्वस्थ और तंदरुस्त पंजाब बनाने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
उन्होंने कहा ‘‘इसके अलावा, लोगों को केवल पौष्टिक भोजन खाने के लिए शिक्षित करें और उन्हें दिन में एक घंटा व्यायाम करने के लिए प्रेरित करें, चाहे वह टहलना हो या योग, और उन्हें सदा खुश रहने के लिए कहें’’।  इसे सुनिश्चित बनाने के लिए उनकी तरफ से पूरा समर्थन और सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर हम लोगों को इन तीन-चार चीज़ों के बारे में शिक्षित करने में सक्षम हो सके, तो वे कभी भी किसी भी तरह की बीमारी या मोटापे का शिकार नहीं होंगे।’’
डॉ. बलबीर सिंह यहां म्यूनिसिपल भवन में पंजाब नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल (पीएनआरसी) की ओर से ‘‘प्रशासनिक कौशल एवं नर्सिंग शिक्षा में नवीनतम रुझान’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में भारतीय नर्सिंग परिषद् (आईएनसी) के अध्यक्ष डॉ. टी. दिलीप कुमार, सचिव डॉ. सरवजीत कौर और संयुक्त सचिव के.एस. भारती भी शामिल हुए।
डॉ. बलबीर सिंह ने नर्सिंग को पेशे की बजाए एक एक जुनून बताते हुए स्वास्थ्य नीतियों को लागू करने में नर्सों की भूमिका पर भी ज़ोर दिया और सभी प्रिंसिपलों को प्रशिक्षण के मानकों के अनुसार छात्रों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने नर्सिंग संस्थानों के प्राचार्यों और शिक्षकों को नर्सिंग छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए भी प्रेरित किया, ताकि वे इस काम को लगन एवं निष्ठा से करने के लिए उत्साहित और प्रेरित हो सकें।

आईएनसी अध्यक्ष डॉ. टी. दिलीप कुमार ने नर्सिंग शिक्षा और सिमुलेशन आधारित शिक्षण जैसे नर्सिंग शिक्षा में नए नवाचार पर ज़ोर दिया। पीएनआरसी के रजिस्ट्रार डॉ. पुनीत गिरधर ने पीएनआरसी की गतिविधियों और पंजाब में नर्सिंग शिक्षा के मानकों में सुधार के लिए उनकी पहल का संक्षिप्त विवरण दिया।
वक्ताओं ने नर्सिंग देखभाल अस्पतालों में सुधार के लिए नर्सिंग शिक्षा में सुधार की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों और नर्सिंग कॉलेजों के दो सौ से अधिक नर्सिंग प्राचार्यों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

पंजाब ने कोविड की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल का किया आयोजन

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने का किया आग्रह
डॉ. बलबीर सिंह ने अधिकारियों को कोविड के मामलों में संभावित उछाल से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के दिए निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : देश भर में तेज़ी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए पंजाब के अस्पतालों में सोमवार और मंगलवार को कोविड-19 की तैयारियों का पता लगाने और किसी भी तरह की आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। दो दिवसीय अभ्यास सार्वजनिक और निजी, दोनों स्वास्थ्य सुविधाओं में कोविड की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का हिस्सा था।
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, जोकि लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को किसी भी तरह की कोविड संबंधी चिकित्सकीय आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के अलावा बिस्तरों और वेंटिलेटर, फेस मास्क, पीपीई किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन प्लांट आदि सहित आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कोविड टैस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करें, जिसमें सामाजिक दूरी, उचित तरीके से मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोना शामिल है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर किसी को सर्दी, बुखार या खाँसी है, तो वह सार्वजनिक स्थानों पर न जाएँ और बाहर निकलने पर मास्क पहनें। जो लोग बीमार हैं, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, उन्हें कम से कम घर से बाहर निकलना चाहिए और भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना चाहिए।’’
डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आदर्शपाल कौर ने मंत्री को अवगत करवाया कि पंजाब ने निजी और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड मरीजों के लिए लगभग 15000 बिस्तर आरक्षित किए हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर, एलएमओ टैंक और पीएसए प्लांट उपलब्ध हैं।
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की।