Monday, December 9

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 12 अप्रैल :

चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 और सदस्य प्रशासक सलाहकार परिषद ने आज ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के खिलाफ अभियान शुरू किया और चंडीगढ़ के लोगों को जागरूक करने के लिए कपड़े के थैले के साथ आगे आए। उन्होंने शहर के दुकानदारों को सुझाव दिया कि वे ग्राहकों को अपने साथ कपड़े का थैला लाने के लिए मार्गदर्शन करें। चंडीगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए ग्राहकों को कपड़े के थैले बांटकर पहल करें।

पंछी ने चंडीगढ़ को प्लास्टिक से मुक्त बनाने की अपील के साथ “से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक” और “साथ में लाए ना करे ना करे अपने शहर को मैला” के नारे भी दिए। उन्होंने मार्केट वेलफेयर एसोसिएशनों से कहा कि वे ग्राहकों को थैला लाने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और चंडीगढ़ प्रशासन की मदद करें।