मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे लोगों से जुड़े पूरी दुनिया में ऐसा द्वितीय उदाहरण नहीं : अरुण सूद

  • रेडियो पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वें  एपिसोड को सुनने हेतु भाजपा द्वारा पूरे शहर में सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
  • 30 अप्रैल को विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है
  • शहर में  राजभवन,  सेंट्रल जेल सहित ढाई सौ जगहो पर किए जाएंगे सार्वजनिक कार्यक्रम

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 28  अप्रैल :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण रविवार 30 अप्रैल को होगा।  इस अवसर  को ऐतिहासिक रूप देने के लिए भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य संस्थाओ ने  भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है । चंडीगढ़ में भी भाजपा द्वारा ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा,  पार्टी द्वारा  शहर के सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा लगभग 250 सार्वजनिक जगहों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा जिनमें पंजाब राज भवन,  हरियाणा राज भवन,  बुड़ैल सेंट्रल जेल,  रॉक गार्डन , अलांते माल,  सुखना लेक आदि प्रमुख है, इसके अलावा हजारों लाखों की संख्या में लोग घरों से प्रधानमंत्री के मन की बात सुनेंगे ।

उक्त जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद  ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।  प्रेस वार्ता में उनके साथ प्रदेश महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक रामवीर भट्टी , प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन, कार्यक्रम सह संयोजक मनीष कुमार  भी उपस्थित थे।

 इस अवसर पर अरुण सूद ने कहा कि पूरी दुनिया में यह पहला उदाहरण है जहां किसी देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष  हर महीने लोगों से सीधा संवाद करते हैं। पूरी दुनिया मे ऐसा कोई द्वितीय उदहारण नही मिलता। प्रधानमंत्री के मन की बात से लोगों में उत्साह बढ़ता है तथा राष्ट्रभक्ति की भावना आती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम एक जन आंदोलन है। इस माध्यम से वे  देश के लोगों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों के साथ कनेक्ट होते हैं और उनकी समस्याओं पर बात करते हैं, देश के लीडर होने के नाते उनका काम काबिल-ए -तारीफ है। मोदी ने दिखाया कि संचार के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन कैसे किया जाता है  कम्युनिकेशन से लोगों को रास्ता कैसे दिखाया जा सकता है। वे लोगों को बताते हैं कि आपका नजरिया क्या है। फ्यूचर में लोगों का सपोर्ट कैसे हासिल करना है। मन की बात में ऐसे ही अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात होती है। अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात से लोग देश की प्रोग्रेस और सरकार की वर्किंग को लेकर ऑप्टिमिस्टिक हैं। उन्हें लगता है कि देश सही दिशा में जा रहा है। 60 प्रतिशत लोगों में राष्‍ट्रनिर्माण के कार्यों में योगदान देने का जज्बा पैदा हुआ। सरकार के प्रति आम भावना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक  सर्वे के अनुसार 63 फीसदी लोगों का रवैया सरकार के प्रति पॉजिटिव हुआ है, 59 फीसदी लोगों को लगता है कि ‌उनका भरोसा सरकार पर बढ़ा है। 55% लोगों ने कहा कि वे देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। 58% श्रोताओं ने कहा कि उनकी लिविंग कंडीशंस में सुधार हुआ है।

सूद ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को देश के 100 करोड़ नागरिकों ने कम से कम एक बार सुना है। वहीं, 23 करोड़ लोग इस कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं।

इस खास उपलब्धि पर सरकार की ओर से 100 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा. इस सिक्के पर माइक्रोफोन के साथ ‘मन की बात 100’ लिखा होगा और यह चार धातुओं से बना होगा।

मन की बात कार्यक्रम के अब तक के संस्करणों में  प्रधानमंत्री ने लगभग 500 साधारण व्यक्तियों तथा  250 संस्थाओं का जिक्र किया जिनमें लगभग 100 व्यक्तियों को दिल्ली के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा तथा शेष को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा । 

अरुण सूद ने यह भी दावा किया कि 30 अप्रैल को मन की बात का 100 वां एपिसोड रिकॉर्ड बनाने वाला है तथा इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

इस अवसर पर राजनीति के पुरोधा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

अरुण सूद ने शहरवासियों से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है।

फसल पालने के लिए खून-पसीना बहाकर काम करने वाले मजदूर वर्ग को होगा लाभ

  • मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल द्वारा मजदूर वर्ग को मजदूर दिवस की सौगात,प्राकृतिक आपदाओं से नुक्सानी फसलों से प्रभावित कृषि श्रमिकों को 10 प्रतिशत मुआवजे की घोषणा

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

मजदूर दिवस (1 मई) पर श्रमिक वर्ग को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब मंत्रिमंडल ने प्राकृतिक आपदाओं से खराब हुई फसलों के कुल मुआवजे पर 10 प्रतिशत मुआवजा कृषि श्रमिकों को देने की घोषणा की है।


यह निर्णय आज यहां सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।
 कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया कि इस प्रमुख उद्देश्य उन खेत मजदूरों की मदद करना है जो प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए इस तरह के मुआवजे से वंचित रह जाते है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ-साथ खेत मजदूरों को भी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।भगवंत मान ने कहा कि 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की यह सौगात पूरे मजदूर वर्ग के लिए है जो फसल उगाने के लिए खेतों में अपना खून-पसीना बहाते है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी ताकि उन्हें केंद्र और राज्य की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि ठीक ढंग से रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण अधिकतर योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल पाता है लेकिन अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक योजना का लाभ श्रमिक वर्ग तक पहुंचाया जाए। भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस नेक काम को लगन से लागू करने की दिशा में गंभीरता से काम नहीं किया।
पंजाब सिविल सचिवालय के बाहर -सरकार तुहाडे द्वार- कार्यक्रम शुरू


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में कैबिनेट बैठक कर अपना प्रमुख कार्यक्रम ‘सरकार तुहाडे द्वार- शुरू किया है और इस कदम का उद्देश्य लोगों के कल्याण और राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है।  उन्होंने कहा कि अब मंत्रिमंडल केवल सचिवालय के कमरों तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राज्य भर के गांवों, कस्बों और शहरों में बैठकें की जाएंगी ताकि लोगों को आसानी हो।भगवंत मान ने कहा कि इससे जहां एक ओर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी, वहीं दैनिक प्रशासनिक कार्यों में लोगों को सुविधा होगी।


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने अधिकारियों विशेषकर डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस कप्तान को अपने-अपने क्षेत्रों में दौरे बढ़ाने के निर्देश पहले ही दे दिए है।उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि लोगों को अपना दैनिक प्रशासनिक कार्य करने के लिए इधर-उधर न भागना पड़े। भगवंत मान ने कहा कि सरकार ऐसी योजनाओं के माध्यम से लोगों को उनके घर तक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।


लोकल आडिट विंग के 87 विभिन्न केडर पदों पर भर्ती की स्वीकृति


मंत्रिमंडल ने स्थानीय लेखापरीक्षा विंग के विभिन्न केडरों में सीधी भर्ती के 87 पदों को भरने को भी मंजूरी दी।


मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे जूनीयिर लेखाकार की 60 , एक सैक्शन अधिकारी, एक जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, तीन स्टेनो टाइपिस्ट और 22 क्लर्कों की भर्ती का मार्ग साफ होगा।  इससे पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई), शहरी स्थानीय सरकारों (यूएलबी), बच्चों के लिए फंड और विश्वविद्यालयों के पूर्व-आडिट/पोस्ट-आडिट कार्य में सुविधा होगी। इससे राज्य सरकार भारत सरकार के वित्त आयोग से अनुदान आसानी से प्राप्त कर सकेगी।


पंजाब राज्य खेल सेवा नियमावली, 2023 के पुन: गठन को हरी झंडी


कैबिनेट ने राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंजाब राज्य खेल (ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप सी) सेवा नियम, 2023 में संशोधन को मंजूरी दी। खेल विभाग में विभिन्न केडर (ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी) में नई भर्ती इन नई अधिसूचित नियमों के अनुसार होगी। इसी प्रकार खेल विभाग में विभिन्न केडर में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवाकाल में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।

अमृतसर जिले के रामदास को नया ब्लॉक बनाने की मंजूरी


पंजाब मंत्रिमंडल ने अमृतसर जिले के अजनाला ब्लॉक की 75 पंचायतों को एक नया ब्लॉक रामदास बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। रामदास ब्लार बनाकर इन 75 गांवों में विकास गतिविधियों को गति दी जाएगी।  इसी तरह कैबिनेट ने इस नवसृजित ब्लाक के कामकाज को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए यहां ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) का पद सृजित करने को भी मंजूरी दी।


पी.ए.यू में शिक्षकों के पे-स्केल में संशोधन को हरी झंडी


एक अन्य जनसमर्थक फैसले में कैबिनेट ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में 1 जनवरी, 2016 से शिक्षकों के पे-स्केल में संशोधन को मंजूरी दे दी है।  इन शिक्षकों के वेतन व पेंशन का भुगतान अप्रैल, 2023 से किया जाएगा। इससे पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने से उन्हें काफी लाभ होगा।

दा पंजाब एडवोकेट जनरल (ग्रुप-ए) सर्विस रूल्स-2023′ को मंज़ूरी


कैबिनेट ने ‘दा पंजाब एडवोकेट जनरल (ग्रुप-ए) सर्विस रूल्स-2023’ के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इन सेवा नियमों के बनने से एडवोकेट जनरल के दफ्तर में कार्यरत ग्रुप-ए के अधिकारियों की सेवाएं नियमित की जा सकेंगी। इस निर्णय से व्यापक जनहित में इस प्रतिष्ठित कार्यालय में कार्यालय का कार्य अधिक प्रभावी एवं सुगम हो जाएगा।


रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के वार्षिक प्रशासनिक रिपार्ट को मंजूरी


कैबिनेट ने रक्षा बल कल्याण विभाग, पंजाब की साल 2021-22 की सालाना प्रशासनिक रिपोर्ट को मंज़ूरी दे दी है।


कैदियों की अग्रिम रिहाई के मामले भेजने की अनुमति


कैबिनेट ने प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे छह बंदियों की जल्द रिहाई के लिए केस भेजने को मंजूरी दे दी है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 के तहत कैबिनेट की मंजूरी के बाद, विशेष माफी/जल्दी रिहाई के मामलों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत विचार/स्वीकृति के लिए पंजाब के राज्यपाल को भेजा जाएगा।


इसी प्रकार, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘आजादी का महोत्सव’ के दूसरे चरण के रूप में कैबिनेट ने राज्य की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों की शीघ्र रिहाई को मंजूरी दे दी है। श्रेणी-6 के अंतर्गत आने वाले 14 बंदियों को भेजने की अनुमति दी गई है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 के तहत कैबिनेट की मंजूरी के बाद, विशेष माफी/जल्दी रिहाई के मामलों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत विचार/स्वीकृति के लिए पंजाब के राज्यपाल को भेजा जाएगा।

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने खोली कांग्रेस पार्षदों की पोल

  • बोले, दो साल में कांग्रेस के वार्डों में करवाए 85 करोड़ रुपये के कार्य
  • कांग्रेस पार्षद सलीम खान के वार्ड में सर्वाधिक 13.55 करोड़ रुपये के काम करवाए
  • वार्ड नंबर 18 में 6 करोड़ 90 लाख रुपये, वार्ड नंबर 17 में 6 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च हो रहे
  • वार्ड नंबर 15 में 3.20 करोड़ रुपये, वार्ड नंबर 10 में 7.50 करोड़ रुपये खर्च हो रहे
  • वार्ड नंबर 7 में 2.14 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –  28   अप्रैल :

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि कांग्रेस के पार्षदों की पोल खोल दी। भेदभाव का आरोप लगाने वाले कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में पिछले 2 साल 4 महीने में करवाए विकास कार्यों की सूची मेयर ने सार्वजनिक करते हुए उनके आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया।

कुलभूषण गोयल ने कांग्रेस के सभी पार्षद अपने वार्डों के काम लेकर मेरे पास आते हैं और मैं सभी के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाता हूं। कांग्रेस पार्षद दल के नेता सलीम खान के वार्ड में सर्वाधिक 34 कार्यों पर 13.55 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। प्रेस वार्ता में मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सलीम खान के वार्ड नंबर 20 में 34 में से 16 कार्य पूरे किए जा चुके हैं, बाकी कार्य चल रहे हैं। इनमें कुछ वह कार्य शामिल नहीं है, जोकि मेरे मेयर बनने से पहले चल रहे थे, वह कार्य भी अलग से करवाए गए हैं। वार्ड नंबर 20 में अमरूट, पानी और सीवरेज के बड़े प्रोजेक्ट भाजपा सरकार द्वारा अलाट किए गए थे, जिसमें गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल थे, जोकि 48 करोड़ रुपये का कार्य था। इसमें 70 प्रतिशत कार्य अकेले वार्ड 20 का था। वार्ड के सभी गांवों में सीवरेज डाला गया है। पानी की कमी पूरी करने के लिए टेंडर 35 करोड़ रुपए का था, उसमें भी जो पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का कार्य का 25 प्रतिशत कार्य होना था, उसमें से 20 प्रतिशत कार्य अकेले वार्ड नंबर 20 में हुआ। वार्ड नंबर 20 में मिश्रों की धर्मशाला रामगढ़, गांव बेहड़, नग्गल, खटोली के तालाबों का कार्य, सुदर्शनपुर का नाला, इंटरलोकिंग टाइल्स के कार्य करवाए गए। जलोली में खेड़े वाली गली का काम, 5 एसटीपी प्लांट के इलेक्ट्रिक कनेक्शन, कैनल हाउस की सडक़ बनवाने, कैप्टन रोहित कौशल के पब्लिक पार्क, बूंगा रोड से लेकर डबकोरी तक सडक़ बनवाने, सुखदर्शनपुर में शिव मंदिर के रास्ते का कार्य पूरा करवाया। खटोली की सडक़ें बनवाने, जलोली में सामुदायिक केंद्र का काम पूरा करवाया। गांव कोट में नंदीशाला के एक शैड का कार्य करवाया। आरसीसी बेंच रखवाए, दबकोरी में 30 लाख रुपये की लागत से पार्क बनवाया, श्मशान घाटों की मेंटेनेंस पर 1 करोड़ रुपए की राशि अवार्ड की गई। नंदीशाला के बकाया दो शैड बनाने, भारत माता मंदिर के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये, गांव मट्टांवाला और खटोली में एंट्री गेट बनवाने, अलीपुर में सामुदायिक केंद्र के लिए लगभग 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई।


कुलभूषण गोयल ने बताया कि कांग्रेस पार्षद संदीप सोही के वार्ड नंबर 18 में सेक्टर 26 नगर निगम एरिया में है, जबकि 27 और 28 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास है। सेक्टर 26 में भी 18 कार्य करवाए हैं। वार्ड नंबर 18 में 18 कार्यों पर 6 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वर्किंग वूमेन हास्टल का कार्य करवाया, वार्षिक रिपेयर पर 23 लाख रूपये, सेक्टर 25 और 26 की डिवाइडिंग रोड पर कर्व चैनल बदले गए, पार्क नंबर 17 के पास मेंटेनेंस, आरसीसी बेंच रखवाए, स्पेशल रिपेयर के तहत सेक्टर 25, 26, 12, 12ए में स्पेशल सडक़ रिपेयर के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई। सेक्टर 26 के लिए तीन करोड़ 26 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी गई, जिसका टेंडर जल्द अलाट हो जाएगा। वृद्ध आश्रम का बकाया कार्य 35 लाख रुपये में पूरा करवाया गया। आशियाना के पास पार्क का निर्माण पार्क नंबर 2602 के पास, अंबेडकर चौक से लेकर नेशनल हाईवे की सडक़ के कर्व चैनल बदलने के लिए 41 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल सेक्टर 26 की सडक़ 23 लाख रुपए का कार्य अलाट किया गया।


अक्षयदीप चौधरी के वार्ड नंबर 17 के गांव देवीनगर में सडक़ श्मशान घाट का कार्य कराया। श्मशान घाट का कार्य के लिए दो बार टेंडर लगाकर कार्य पूरा किया गया। वार्ड नंबर 17 में 23 कार्यों पर 6 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि खर्च हो रही है। सेक्टर 23 में डंपिंग साइट से कूड़ा उठाने के लिए 20 करोड़ रुपये का काम अलाट किया गया है। सेक्टर 25 की सडक़ों की रिकारपेटिंग पर 2 करोड़ 84 लाख रुपये से सडक़ों की सुधारीकरण के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। गौतम प्रसाद के वार्ड नंबर 15 में 3.20 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गुरमेल कौर के वार्ड नंबर 10 में 7.50 करोड़ रुपये और ऊषा रानी के वार्ड नंबर 7 में 2.14 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन वार्डों के कार्यों की सूची भी मेयर ने सार्वजनिक की।

खिलाडिय़ों के समर्थन में धरने पर बैठी महिला कांग्रेस

  • सुधा भारद्वाज के नेतृत्व दिल्ली पहुंची महिलाएं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28   अप्रैल :

अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हरियाणा के खिलाडिय़ों के समर्थन में आज प्रदेश महिला कांग्रेस ने दिल्ली जाकर धरने में भाग लिया। महिला कांग्रेस ने खिलाडिय़ों की इस लड़ाई को प्रदेश के सभी जिलों में लडऩे का ऐलान किया है।

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में पहुंची महिला नेत्रियों ने धरना दे रही महिला खिलाडिय़ों से बातचीत की और उनकी आवाज पूरे हरियाणा में उठाने का ऐलान किया।

सुधा भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के जिन खिलाडिय़ों को इस समय खेलों की तैयारी करने के लिए खेल के मैदान में होना चाहिए वह अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री की चुप्पी ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार को खिलाडिय़ों से कोई सरोकार नहीं है। सुधा भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में धरना देने वाले अधिकतर खिलाड़ी हरियाणा के हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री इस मामले में चुप हैं।

उन्होंने प्रदेश के सभी संगठनों को खिलाडिय़ों के समर्थन में एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा व जजपा के नेता जब उनके गांवों में आए तो वह दिल्ली की सडक़ों पर धरना दे रही बेटियों के लिए इंसाफ की मांग करें। सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस इन खिलाडिय़ों के समर्थन में पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगी।

इस अवसर पर महिला नेत्री गजना कालीरमन, गीता भारती, मृदुला शर्मा, नीलम बालयान, राजेश चौधरी व संगीता सहरावत समेत कई महिला कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थी।

परिदृश्य: अजीब देश की सजीव कहानी

सौरभ त्रिपाठी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28 अप्रैल :

सौरभ त्रिपाठी

“विभीषिका”अर्थ व अनर्थ दोनो में विचित्र है। यदि यह अनर्थ के साथ वातावरण में फैल जाए तो जीवन कैसा होगा, सोचिए मत।

अमृतकाल के आनंद युग में मगन जनता अमृतवर्षा में नाच रही है। नृत्य की भाव विभोरता में नगनत्व में बदल रही है। महान देश के महान देवता की कृपा अनवरत बरस रही है। अमृत वर्षा में स्वर्ण व रजत बूँदे देश की धरती को पड़पड़ा कर पीट रही है। शेयर सूचिकांग जैसा इंद्रधनुष क्षितिज में टिमटिमा रहा है। विकासवादी हवा नथुनों को रगड़ रही है। चुनाव, लोकतंत्र ईवीएम, अम्बानी-अदानी,  मीडिया-अदालत,  ईडी – सीबीआईं जैसी आवाज़ें बादलों की तरह उमड़ घुमड़ रहे है। मेंढकों का एक ख़ास झुंड आकस्मिक अमृत वर्षा से नाराज़ होकर उछल -कूद मचा रहे है। अमृतवर्षा के स्पर्श से सभी गिरगिट मगरमच्छ जैसे दिख रहे है। चार पायदानो पर टिके लोकतंत्र के खंडहर के चारों तरफ़ गहरी खामोशी है । लोकतंत्र की इमारत पर वज्रपात जैसा हुआ है।

      ओह! विहंगम दृश्य “उड़ी छत-धंसी फ़र्श -फटी दिवार ,लोकतंत्र का खंडहर और स्तब्ध लोग। पक्ष और विपक्ष गुत्थम- गुत्था हो रहे है ।बहस और संवाद चिल्लाहट व धक्कामुक्की में बदल रही है ।एक तरफ़ पाक चल रहा है ,दूसरी तरफ़ पाक जल रहा है। पुलवामा से गलवान तक जवान खोजे जा रहे है ।स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई, ग़रीबी, न्याय, बेरोज़गारी जैसे शब्द लुप्त हो गए, सार्वजनिक संस्थान भी निजी महल हो गए। कोविड मृतकों के आत्मशांति के लिए चिकित्सालय कब बनेंगे, वर्तमान पीढ़ी का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा? रूसी क्रूड आयल सस्ता होने पर भी डीज़ल पेट्रोल गैस सिलेंडर क्यों गर्मा रहे है।

चुनावी बांड किस दल को कितना और क्यू मिलते है, ये सवाल पूछेगा कौन, ईडी-सीबीआई का ख़ौफ़ जो है। अयोध्या -मथुरा, काशी के वासी भी मौन है। साफ़ सुथरे आवरण में लिपटे ब्यूरोक्रेसी आज़ादी या ग़ुलामी की बहस में उलझी है। प्रशाशक और सेवक के परिभाषा अभी तक नही गढ़ी गयी। इसलिए ब्यूरोक्रेसी ने सोचना व समझना छोड़ दिया है। ब्यूरोक्रेट अब टेक्नोक्रेट बनकर रह गया है। आर्टिफ़िशियल एजेंसी पर रीसर्च करने को उतावला है।

प्रोजेक्ट, इन्वेस्टमेंट, प्रमोशन और मलाईदार पद के दायरे में सिमटा इन महामानवो का क़बीला सिर्फ़ स्वामियों के संकेत को समझता है। संवेदनायुक्त ब्यूरोक्रेड्स हारते हुए भी लड़ कर थोड़ा विश्वास बनाए हुए विभागीय जाँच के फंदे में लटकते दिखाई देते है।

न्याय के मंदिर अंधेरे में कभी कभी ही चमकते है। न्यायदेवताओं की विवेकदृष्टि भविष्य को ध्यान में रखकर फ़ैसले देने लगी है । न्याय की खोज, न्याय में भरोसा, न्याय की पारदर्शिता में अन्याय नाम की ऋंखला गहरी पैठ बना रखी है । गली – दर -गली, सड़क – दर – सड़क, न्याय होता दिख रहा है।

कभी ग़ोलीयो से ,कभी तलवारों से ,कभी गाड़ी पलटने से  , कभी बुलडोज़र से ।परेशान लोग कहाँ जाये ,किसके सामने हाथ फैलाए ,किससे न्याय की उम्मीद रखे ।इसलिए गहरी चुप्पी ओढ़ लेते है । हमारे शांति व अहिंसा का यही सारांश है । न्यायप्रिय देवता भी गवाहों एवं साक्ष्यों के परिवर्तन से सहमा हुआ है । स्वतंत्र कहलाने वाली मीडिया की स्वतंत्रता स्वयं संदेहात्मक है । अपनी रुचि या मजबूरी के प्रभाव से सारे सच को ढकने या सारे झूठ को खोलने का बेहतरीन अभ्यास आज के दौर में दिखायी दे रहा है । देश के लोगों के भाग्य अब स्वयं उसके  कर्म में है ।

सहयोग करने वाली सत्ताए लालच के समुद्र में डूब रही है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सत्ता के प्रति दीवानगी इस हद तक है कि नोट में भी चिप लगा देती है। सार्थक बहसें हिंदू – मुस्लिम तक सीमित है। समाज का आईना बनने का दम्भ भरने वाली मीडिया आईने  में  स्वयं का चेहरा नही देख पा रही है।

लालच की पत्रकारिता किसी देश की ग़ुलाम बनाने के लिए पर्याप्त है। यही तो विभीषिका है। जहाँ नागरिक ही ग़ुलाम बन जाता है। यह किसी देश का परिदृश्य नही, वैश्विक विनाश लीला है जहाँ सच, न्याय, ईमानदारी रोज़ झूठ, अन्याय, और बेईमानी के हाथों शर्मिंदा  होते है। दर्द से उभरती चीखे मधुर संगीत बन जाती है। अन्याय से निकली कराह में मंदिरो की घंटिया सुनायी पड़ती है।

भाजपा, इनेलो और आप छोड़कर दर्जनभर नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान के नेतृत्व और कांग्रेस की नीतियों में जताई आस्था
  • हरियाणा में बाकी है महज चुनावी औपचारिकता, बदलाव के मूड में है जनता- हुड्डा
  • प्रदेश में बड़े बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार- उदयभान 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   28   अप्रैल :

हरियाणा में इसबार चुनाव की महज औपचारिकता बाकी है। जनता ने पहले ही बदलाव का मन बना लिया है। इस बार लोग बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बेदखल करके बड़े बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधरी उदयभान का। लगातार कांग्रेस में अन्य दलों के नेताओं की जॉइनिंग से उत्साहित दोनों नेताओं ने यह दावा किया। पिछले कुछ महीनों में बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों को छोड़कर 50 से ज्यादा बड़े नेता अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं।

इसी कड़ी में आज भी बीजेपी, इनेलो और आप छोड़कर दर्जन भर नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इंडियन नेशनल लोकदल की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) निर्मला सिकरीवाल ने कांग्रेस ज्वाइन की। साथ ही आम आदमी पार्टी के एससी सेल के हरियाणा उपाध्यक्ष (मध्य जोन) और महिला एवं बाल विकास विभाग के रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट रमेश सिकरीवाल ने भी कांग्रेस का दामन थामा।

इसके अलावा विशेष तौर पर सुभाष पांचाल (भाजपा जिला उपाध्यक्ष, फरीदाबाद), अनिल (भाजपा ब्लॉक समिति सदस्य), अमित (भाजपा मंडल अध्यक्ष, पानीपत) आम आदमी पार्टी के खरखौदा हल्का अध्यक्ष सुरेश सैन आदि भी कांग्रेस में शामिल हुए। सभी नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की। इन नेताओं ने बताया कि बीजेपी-जेजेपी से परेशान जनता अब कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इसबार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी और हरियाणा फिर से विकास के मामले में नंबर वन बनेगा।

हुड्डा और चौधरी उदयभान से पार्टी में शामिल सभी नेताओं का स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।

शालबी ने आंगनवाड़ी व आशा वर्कर के लिए आयोजित किया फर्स्ट एड एवम ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ ट्रेनिंग सेशन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   28   अप्रैल :

शालबी लिमिटेड के सौजन्य से 27 अप्रैल को सेक्टर 42 के कंम्यूनिटी सेंटर में फर्स्ट एड एवम ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ (बीएलएस) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी और आशा वर्कर के लिए विशेष तौर पर इस ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी और आशा वर्कर सहित काफी संख्या में वार्ड निवासियों ने भी हिस्सा लिया। 

शालबी लिमिटेड, लर्निंग एंड डेवलपमेंट- क्लीनिकल, के राहुल गौतम ने इस मौके डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से उपस्थित लोगों को फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) और बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया कि यह होता क्या है और इसकी जानकारी से हम किस प्रकार किसी की जान बचा सकते हैं।

 क्या है बीएलएस?

बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन स्थितियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है।

मौके पर घायल को सीधा लिटा दें। उसकी नब्ज देखें, गर्दन की नाड़ी, नाक पर हाथ लगा देखें कि उसकी सांसें चल रही हैं।

इसके बाद उसकी छाती खत्म होने व पेट शुरू होने वाली जगह पर अपने एक हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ को रख कर उसे प्रेस करें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा दें।

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि अगर कोई हादसे में घायल हो जाए या चलते-चलते सड़क पर बेहोश होकर गिर जाए तो किसी भी व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य उसकी जान बचाना होगा। इसके लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) का ज्ञान होना जरूरी है। ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ बीएलएस प्रशिक्षण कार्यक्रम, जो कार्डिएक अरेस्ट, घुटन और सड़क यातायात दुर्घटनाओं जैसी आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने के लिए सभी को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए है। प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के माध्यम से हाई आंगनवाड़ी आशा वर्कर सहित आमजन को भी इस बारे में जानकारी दी गयी है।

इस मौके पर मोनिका प्रोजेक्ट ऑफिसर, दीपिका सिंगला,उपेंद्र सिंह जसवाल, गरिमा, गुरप्रीत कौर, मौसमी, दिलजीत, अनमोलप्रीत सिंह,राज कुमार शर्मा धरमशीला , मीनाक्षी और राजू भी उपस्थित थे।

अल्प संख्यक आयोग के पैनल सदस्य ने सुनी जैन समाज की समस्याएं सभी समस्याओं को सरकार तक पहुँचा कर जल्द समाधान का किया जायेगा प्रयास : डा. जैन   

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28   अप्रैल :

मॉडल टाऊन जैन स्थानक के सभागार में अल्प संख्यक आयोग के माध्यम से जैन समाज की समस्याएं सरकार तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. एस. जैन सभा के प्रधान राकेश जैन ने की तथा संचालन पूर्व मंत्री सतीश जैन व मंत्री संदीप जैन ने किया।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अल्प संख्यक आयोग के पैलन सदस्य डा. आर. के. जैन ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पुन: धार्मिक स्थल घोषित करवाने के लिए सकल जैन समाज सरकार व अल्प संख्यक आयोग का आभारी है।

सम्मेद शिखर जी को धार्मिक स्थल घोषित करवाने का अध्यादेश शीघ्र अति शीघ्र सम्बन्धित सरकारों द्वारा जारी करवाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने सरकार से मांग रखते हुये कहा कि जैन साधु-साध्वी जी महाराज पैदल विहार करते हैं और आज के आधुनिक युग में तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है जिससे कई साधु-साध्वी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जैन साधु-साध्वियों के विहार के दौरान सरकार को पुलिस इत्यादि का प्रबन्ध करके जैन संतों की समुचित सुरक्षा का प्रबन्ध करना चाहिए।

अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र लेने में जैन समाज के सदस्यों को बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कई अधिकारियों को तो पता ही नहीं होता कि अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है। हर जिला व तहसील स्तर पर ऐसे अधिकारियों का नाम, पद व पता एक सूचना पट्ट पर लिखा जाना चाहिए। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए वजीफा प्राप्त करने के लिए पारिवारिक आय की सीमा बहुत कम है। इसे बढ़ाकर कम से कम आठ लाख किया जाना चाहिए। अभी तक सभी राज्य सरकारों ने अल्पसंख्यक आयोग का गठन नहीं किया गया है। सरकार से अनुरोध है कि जिन-जिन राज्यों में अल्पसंख्यक आयोग का गठन नहीं हुआ है उन राज्यों में अल्पसंख्यक आयोग का गठन करवाकर सभी अल्पसंख्यक समुदायों को उसमें प्रतिनिधित्व दिलवाया जाए। अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित सभी योजनाओं को उनके धार्मिक स्थलों पर लगाया जाए ताकि इन योजनाओं-सुविधाओं की सभी को जानकारी मिल सके और इन योजनाओं की पात्रता को पूरा करने वाला परिवार लाभान्वित हो सके। हरियाणा में सभी शहरों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ही धार्मिक स्थलों का आबंटन करता है और कोई भी धार्मिक संस्था निर्धारित स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर अपना पूजा स्थल (धार्मिक स्थान) नहीं बना सकता।

अत: हरियाणा सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हरियाणा के प्रत्येक शहर में अल्पसंख्यकों के लिए कम से कम एक-एक प्लाट धार्मिक स्थल के लिए सुरक्षित किया जाए, तथा हरियाणा राज्य अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड स्थापित किया जाये। इस अवसर पर भारी संख्या जैन समाज के गणमान्य पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।

अंध विश्वास से दूर रहकर वैदिक मार्ग अपनाएं : यादव

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 28   अप्रैल :

स्थानीय के.एल.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में विद्यालय का 41वां स्थापना दिवस अत्यंत श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया। ज्ञात हो कि आज ही के दिन सन 1983 में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के द्वारा इस विद्यालय की स्थापना की गई थी। स्थापना दिवस के उपलक्ष में वैदिक परंपरा का निर्वहन करते हुए सर्वप्रथम 11 कुंडीय यज्ञ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा विश्व शांति एवं विद्यालय की उन्नति के लिए प्रार्थना की गई।

       विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य ओ.पी. यादव ने बताया कि विद्यालय अपने स्थापना काल से ही शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाये हुए है। इस विद्यालय का क्षेत्र के शैक्षणिक व सामाजिक उन्नयन में विशेष योगदान है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने डीएवी मैनेजिंग कमेटी, दिल्ली के प्रधान पद्मश्री पूनम सूरी, विद्यालय के निदेशक जे.पी. शूर, विद्यालय की स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष महेश चोपड़ा, प्रबंधक अजय ऐलावादी, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सुनीता बहल एवं अन्य सदस्यों, अभिभावकों शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विद्यालय की प्रगति व मार्गदर्शन में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व स्कूल की प्राचार्या रही आशा भंडारी व रश्मि मैंगी का भी आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उन्होंने छात्रों को अंधविश्वास से दूर रहकर वैदिक मार्ग पर चलने एवं वैदिक विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। उन्होंने ईश्वर से विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए प्रार्थना की।

 सरकार का एक-एक दाना खरीदने का दावा फेल : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 28   अप्रैल :

व्यापारियों की एक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में अनाज का उठान धीमी गति से होने व सरसों की सरकारी खरीद कम होने पर चिंता प्रकट की। गर्ग ने कहा कि सरकार जान बूझकर सरसों की सरकारी खरीद 28 मार्च से लेट शुरू की। सरसों का एमएसपी 5450 रुपए प्रति क्विंटल होने के बावजूद किसानों ने मजबूरी में अपना सरसों 4500 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक ओपन बाजार में बेचकर भारी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि सरकार पोर्टल-पोर्टल खेल रही है ।

सरकार का पोर्टल काम ना करने के कारण काफी किसानों की सरसों पोर्टल पर दर्ज तक नहीं हुई है।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल दावा कर रहे हैं कि किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और 48 घंटे में अनाज का उठान व किसान का 72 घंटे में भुगतान करने के सभी दावे फेल सिद्ध हुए हैं ना तो अनाज का 48 घंटे में उठान हो रहा है ना ही 72 घंटे में भुगतान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले ही बेमौसमी बारिश के कारण किसान बर्बादी  के करार पर है। ऊपर से सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी करने से किसान बड़ा भारी परेशान है।

इस अवसर पर पवन गर्ग, रामअवतार गोयल, त्रिलोक कंसल, संजय गोयल, जगदीश गोदारा, संजय नागपाल, बजरंग असरावां, सत्य प्रकाश आर्य, निरंजन गोयल, अनिल जैन आदि मौजूद थे।